स्विटजरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में चोटिल शीर्ष वरीय स्पेन के राफेल नडाल को मात देकर करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर अरेना में हुए फाइनल मुकाबले में आठवें वरीय वावरिंका ने नडाल को चार सेटों में 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से मात दे दी। आस्ट्रेलियन ओपन का यह फाइनल मैच अपने भ्रामक और विचित्र अंतिम तीन सेटों के लिए याद किया जाएगा।
मैच के दौरान नडाल के पीठ का निचला बायां हिस्सा चोटिल हो गया, तथा दूसरे सेट में उनकी परेशानी इतनी बढ़ गई थी कि वह कभी भी मैच से हट सकते थे। नडाल ने मैच के बाद अपनी चोट के बारे में कहा, "पहले सेट में ही परेशानी शुरू हो गई थी। पहला सेट समाप्त होते-होते यह काफी बढ़ गया।"नडाल ने आगे कहा, "दूसरे सेट के शुरुआत में सर्विस करने के दौरान गलत तरीके से मुड़ने के कारण मुझे फिर से इसका अहसास हुआ। तब मुझे बेहद तेज दर्द हुआ था।"
नडाल ने फिर कहा, "लेकिन यह समय इन सबके बारे में बात करने का नहीं है, बल्कि वावरिंका को बधाई देने का है। उसने बहुत ही उम्दा खेल का प्रदर्शन किया और वह विजेता बनने की योग्यता रखते हैं।"नडाल को दूसरे सेट में उपचार लेना पड़ा था। पहले दो सेट हारने के बाद तथा चोटिल होने के बावजूद नडाल ने दूसरे और तीसरे सेट में वावरिंका को कठिन चुनौती दी। मैच जीतने के बाद वावरिंका ने कहा, "निश्चित तौर पर कोई ऐसी जीत नहीं चाहेगा, लेकिन चूंकि यह ग्रैंड स्लैम का फाइनल मैच है मैं इसे स्वीकार करता हूं।"
वावरिंका ने आगे कहा, "नडाल मैं तुम्हारे लिए वास्तव में दुखी हूं, तथा उम्मीद करता हूं कि तुम्हारी पीठ की चोट जल्द ठीक होगी। तुम वास्तव में एक महान खिलाड़ी, अच्छे मित्र तथा वास्तविक चैम्पियन हो।"नडाल से अब तक हुए 13 मुकाबलों में वावरिंका की यह पहली जीत है। इससे पहले हुए मुकाबलों में वावरिंका नडाल से एक सेट तक नहीं जीत सके थे। इस जीत के साथ ही वावरिंका सोमवार को जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे, जबकि उनके हमवतन तथा पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर आठवें क्रम पर फिसल जाएंगे। फेडरर के बाद वावरिंका पिछले 13 वर्षो में स्विटजरलैंड के पहले शीर्ष खिलाड़ी भी बन जाएंगे। वावरिंका को अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए 36 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलने पड़े।