पूरे झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को देश का 65वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां मोराबादी मैदान में तिरंगा फराया। अपने भाषण में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों गिनाई।
उन्होंने कहा, "सोना सोबरन धोती सारो योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को धोती और कुर्ता 10 रुपये में उपलब्ध कराया गया।" उन्होंने आगे कहा, "फरवरी के अंत तक लगभग 14,000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हजारीबाग में खुली जेल खोली जा चुकी है।"