Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

चंपारण (बिहार) की खबर 27 जनवरी)

$
0
0
अनुमण्डल में 65 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से सम्पन्न

champaran news
नरकटियागंज(अवधेश) अनुमण्डल में 65 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान फहराया गया और सलामी दी गयी। उसके उपरान्त राष्ट्रीय गीत गाकर बच्चों के बीच मिठाइयाँ बाँटी गयी। अनुमण्डल पदाधिकारी आवास, कार्यालय, शहीद प्रतिमा स्थल, आर्यवीर पुस्तकालय और कृषि उत्पादन बाजार समिति में विजय कुमार पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में संजय कुमार, अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर, प्रखण्ड कार्यालय मंे प्रमुख, सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओं बीबी निराला, व्यापार मण्डल में अध्यक्ष विजय सिंह, जीआरपी में थानाध्यक्ष बासुदेव राय, अवर निबंधन कार्यालय मकें अवर निबंधक पूजा भारती, शिकारपुर पुलिस अंचल में पुलिस निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, शिकारपुर थाना में थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान, सरकारी अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. चन्द्रभूषण, नगर परिषद में नप सभापति सुनिल कुमार, एसएसबी 27 वीं वाहिनी में द्वितीय सेनानायक राकेश कुमार, एसएसबी क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र पदाधिकारी ए.के.श्रीवास्तव, उच्च विद्यालय नरकटियागंज मे नृपेन्द्र कुमार तिवारी, मतिसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय में कृष्ण कुमार पाठक, जामिया खदिजतुल कुब्रा में नाजिम म.मोईन मौलाना और हैदराबाद सत्याग्रह दयानन्द एंग्लो वैदिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी विद्यालयों व संस्थाओं मेें बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुंित दी। इसके अलावे भाजपा का ध्वजारोहण विधायक सतीश चन्द्र दूबे, राजद का ध्वजारोहण, जद यू का ध्वजारोहण, भाकपा माले का ध्वजारोहण, कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण, आम आदमी पार्टी का ध्वजारोहण भी सम्पन्न हुआ। आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान भी चलाया। न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स में कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी।

एसएसबी आफिसर्स इलेवन ने मीडिया इलेवन को 30 रन से दी शिकस्त

champaran news
नरकटियागंज(पच)  स्थानीय मीडियाकर्मियों की एक टीम ने एसएसबी आफीसर्स के साथ एक फैंसी क्रिकेट मैच खेला, जिसमें आॅफिसर्स इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 168 रन बनाया जबकि मीडिया इलेवन की टीम 5 विकेट खोकर 15 ओवर में 138 रन ही बना सकी। इस प्रकार आलोक विचार मंच द्वारा आयोजित फैंसी मैच की ट्राॅफी एसएसबी आॅफिसर्स इलेवन के नाम हुआ। मैच में एसएसबी की ओर से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। आलोक विचार मंच ने खिलाडि़यों को अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहन भी दिया। प्रत्येक छक्का के लिए 50 रूपये नगर सभापति की ओर से प्रदान किये गये, जबकि ट्राॅफी उप विजेता डाॅ.आफताब आलम खाँ और विजेता आदर्श विद्यालय परिवार द्वारा दिया गया। उधर बेहतरीन खेल के लिए किसान नेता विनय कुमार यादव ने प्रोत्साहन राशि दिया। गणमान्य लोगों में एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय, ई.नौशाद अहमद, अरूण कुमार श्रीवास्तव, एरिया आॅर्गनाइजर एसएसबी ए.के.श्रीवास्तव, विजय सिंह, वर्मा प्रसाद समेत अन्य शामिल हुए।

भाजपा-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू: भाकपा माले

champaran news
नरकटियागंज(पच) जन संवाद यात्रा के समापन के उपरान्त भाकपा माले के नरकटियागंज स्थित कार्यालय में प्रदेश स्तरीय नेता बीरेन्द्र गुप्ता ने अपने सहकर्मियों के साथ एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों दंगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा यदि गुजरात व मुज़फ्फरनगर में दंगा कराती है, तो सिख विरोधी दंगा 1984 और 1989 में भागलपुर दंगा कांग्रेस पार्टी की देन हैै। भारत में भाजपा व कांगेे्रस की सरकार काॅरपोरेट की पोषक रही है, उनके पास गरीबों के नाम पर काॅरपोरेटों को देने के लिए ढेर सारे राहत पैकेज है। सीधा गरीबों को लाभ देने की न कोई योजना है और न नीति। इसलिए भाकपा माले ने नीति बदलो अभियान चला रही है। सामंत, भ्रष्टाचारी, काॅरपोरेट घराना, सांप्रदायिक, माफियापरस्ती और दंगाई संस्कृति को बदलने के लिए माले ने 10 फरवरी को जनदावेदारी रैली नरकटियागंज में करने जा रही है। किसानों की कोई फिक्र सरकार को नहीं ये सरकारे किसानों को कठपुतली बनाकर रख रही है। भाजपा, कांग्रेस व जद यू की सरकार कारपोरेट परस्त है तथा किसान विरोघी है, विशेष कर गन्ना किसान इसके शिकार बन रहे है। भाजपा के नेता नरेन्द्र मोदी और अमीत शाह की जोड़ी ने देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। 17 वर्ष तक भाजपा के साथ रहने वाले नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ जाने वाले रामविलास और लालू प्रसाद मौकापरस्त है। उन लोगों के कारण सांप्रदायिक व छद्म धर्मनिरपेेक्ष का लाबादा ओढे कांगे्रस पार्टी को सत्ता में बने रहने का मौका मिलता हैं। सरकारांे ने अंग्रेजों की फूट डालो और सत्ता में बने रहो की नीतियों को बढावा दिया है। नरकटियागंज में 10 फरवरी 2014 को रेलवे मध्य विद्यालय के मैदान में नई जनकल्याणकारी नीति को लेकर भाकपा माले नेता कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य लोगों को संबोधीत करेंगे। पे्रस सम्मेलन के दौरान बीरेन्द्र गुप्ता, विशुनदेव प्रसाद यादव, असगर अली और नजरे आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>