94 लाख रूपये की लागत से बने भवनों के उद्घाटन किये।
कुल्लू , 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विधायक कर्ण सिंह ने सोमवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों में लगभग 94 लाख रूपये की लागत से बने भवनों के उद्घाटन किये। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा में लगभग 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित सांईस ब्लॉक, उच्च विद्यालय ठेला में 4 लाख रूपये से बने भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने गड़सा घाटी में भी लगभग 14.25 लाख रूपये से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र हुरला के भवन और दियार में साढ़े 10 लाख रूपये से बनाए गए पशु औषधालय भवन को भी जनता को समर्पित किया। कर्ण सिंह ने उच्च विद्यालय ठेला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बजौरा, हुरला तथा दियार में भी जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बजौरा स्कूल में साईंस ब्लॉक के निर्माण से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी। विधायक ने स्कूल की चार दिवारी के लिए एक लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। इस मौके पर प्राधानाचार्य रहमत अली ने कर्ण सिंह का स्वागत किया तथा साईंस ब्लॉक के उद्घाटन के लिए आभार जताया। इसके बाद हाई स्कूल ठेला के वार्षिक पारितोषिक उत्सव में कर्ण सिंह ने कहा कि इस स्कूल को भविष्य में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इस वर्ष अध्यापकों के 7 हजार पद भरेगी, जिससे स्कूलों में अध्यापकों की कमी नहीं रहेगी। कर्ण सिंह ने बताया कि बंजार विस क्षेत्र में करोड़ों की विभागीय योजनाओं के अलावा दूर-दराज गावों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1.86 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने ठेला स्कूल के ग्राउंड के लिए एक लाख रूपये, युवक मण्डल शीष के लिए 2 लाख रूपये, पंजवीर सरांय को 50 हजार रूपये, महिला मण्डल ठेला को 25 हजार रूपये और स्कूली बच्चों के लिए 5 हजार रूपये देने की घोषणा की। समारोह के दौरान मुख्य अध्यापक प्रभाव चंद ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विधायक ने अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को इनाम भी बांटे। उरला में भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक कर्ण सिंह ने कहा कि यहां उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन जाने से क्षेत्र की चार पंचायतों के हजारों लोगों को घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने उरला पंचायत में पक्के रास्तों के लिए 75 हजार रूपये तथा रोट पंचायत में गुज्जर बस्ती के लिए भी धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस टैहल सिंह राणा, ग्राम पंचायत रोट के प्रधान ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी के एस.ई. ललित भूषण, आईपीएच के एस.ई. प्रियव्रत वैद्य, सीएमओ डॉ. बलदेव ठाकुर, डीएफओ संदीप शर्मा, सराज जोन कांग्रेस अध्यक्ष पीसी महन्त, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पिंगला देवी, कांग्रेस नेता मनमोहन गौतम, सुभाष शर्मा, कांग्रेस के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रदेश सरकार राज्य को शिक्षा हब बनाने के लिए प्रयासरत- पठानिया
धर्मशाला, , 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश को देश का ‘शिक्षा हब’ बनाया जा सके। यह जानकारी वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज राजकीय उच्च पाठशाला में डढ़म्ब के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत और लग्न की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पीटीए के अंतर्गत नियुक्त किए गए अध्यापकों, जिनकी सेवाओं को निरस्त किया गया, प्रदेश सरकार द्वारा उनकी सेवाओं को बहाल किया गया है पठानिया ने पंचायत भवन, डढ़म्ब में 2.40 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले एक अतिरिक्त कमरें का शिलान्यास किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह खेल मैदान और स्कूल को स्तरोन्नत करने का मामला मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह से उठायेंगे। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री से 5100 रुपए दिलवाने का आश्वासन भी दिया।स्कूल के मुख्याध्यापक ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्री पठानिया ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
सडकों, पुलों एवं भवनों पर व्यय होंगे 16 करोड़: बुटेल
पालमपुर, , 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा सडकों, पुलों एवं भवनों इत्यादि के निर्माण पर लगभग 16 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने सोमवार को पालमपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की जनसमस्याएं सुननें के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सडक़ एवं पुल इत्यादि की सुविधा से जोड़ा गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवाजाही इत्यादि की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि परौर-लाहला-चच्चियां -राख सडक़ के सुधार एवं विस्तार करने पर पांच करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। नगरी से मनीमहेश-राख सडक़ पर 2 करोड़ 11 लाख रूपये और सवा करोड़ रूपये की लागत से ताल खड्ड तथा सेठू नाला में दो पुलों का निर्माण किया जा रहा है।श्री बुटेल ने बताया कि शहीद कै0 विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय, पालमपुर में मैदान निर्माण के लिए 1 करोड़ एवं महाविद्यालय के आवासों के निर्माण पर डेढ़ करोड़ और गोपालपुर अस्पताल लेबल थ्री भवन पर 1 करोड़ 72 लाख व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्पेडू से चंदपुर को जोडऩे के लिए पुल निर्माण पर पौने तीन करोड़ रूपये और नीलकंठ महादेव में भी पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के एक वर्ष के कार्याकाल में पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में व्यापक विकास किया गया है।उन्होंने कहा कि पालमपुर नगर परिषद क्षेत्र में बिजली के सुधार के लिए 40 लाख रूपये की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से पालमपुर के मिनी सचिवालय सौंदर्यकरण की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष में लोगों से किये गए सभी वायदों को पूरा कर पालमपुर को एक आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाया जायेगा। इस अवसर श्री बुटेल ने लगभग 150 के करीब लोगों की शिकायतें सुनीं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष करूण शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ0 मदन, केसीसी बैंक के निदेशक संजीव राणा, राज्य शिकायत निर्वारण समिति के सदस्य त्रिलोक चंद, ऋषि राज, एसडीएम भूपिंद्र अत्री, डीएसपी नवदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।
वयोवृद्ध व बुद्धिजीवी वर्ग को ही राज्य सभा में लाना देश हित में होगा
हमीरपुर, 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य सभा को लोक सभा का बड़ा भाई माना जाता है। यह स्थान उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो देश सेवा में वयोवृद्ध हो चुके होते है और देश को उनकी सोच व कार्य की आवश्यकता होती है। यह बात पूर्व विधायक एवं हिमाचल लोक हित पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम मंडयाल ने कही। उन्होंने कहा कि ये बुद्धिजीवी वर्ग वास्तव में चुनाव भी नहीं लड़ता चाहता। इसी वजह से देश को इनके अनुभव व बुद्धिमता की जरुरत समझते हुए राज्य सभा में लाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ युवा नेता अपने क्षेत्रों से हार कर अब इस ओर अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं, जो अपने क्षेत्रों से हार गए वे राज्य सभा में देश के लिए क्या करेंगे इस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपनी-अपनी पार्टियों का प्रचार व प्रसार करने के लिए गली-गली घूम सकते हैं। यदि इस अवस्था में वे राज्य सभा का रुख करते हैं तो वृद्ध अवस्था में वे कौन सी गलियों में घूम पाएंगे। उन्होंने ऐसी गोटियां फिट करने वालों का निर्णय देश हित में नहीं बताया। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि ये युवा नेता अपने हारे हुए क्षेत्रों में लोगों से संपर्क बनाए व भविष्य में अपना व अपनी पार्टी का जनाधार तैयार करें। उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध व बुद्धिजीवी वर्ग को ही राज्य सभा में लाना देश हित में होगा।
लीगल वलटिंयर द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों कानूनी जानकारी
हमीरपुर, 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा टाऊन हाल में 27 और 28 जनवरी को दो दिवसीय पैरा लीगल वलटिंयर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी0एल0 कोछड़ ने किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य लीगल वलटिंयर को कानून की बेसिक जानकारी मुहैय्या करवाना जिससे वह समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों कानून संबन्धित जानकारी देकर सहायता कर सकें। उन्होंने बताया कि नेशनल लीगल सर्विस अथोरटी (नालसा) का गठन 2009 में हुआ था। नालसा के तहत केवल अधिवक्ताओं को ही प्रशिक्षण देकर कानून की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा था। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं की सेवाओं की व्यस्तता के कारण कानून की जानकारी आम लोगों तक के उद्देश्य से नालसा के तहत लीगल वलटियर को बेसिक जानकारी उपलब्ध करवा करवाने का निर्णय लिया ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को कानून के प्रति शिक्षित किया जा सके । उन्होंने बताया कि जिला में हमीरपुर, नादौन, बड़सर और भोरंज उप-मण्डलों में लीगल एड कलीनिक की सेवाएं उपलब्ध की गईं हैं, जिनमें कानूनी सलाहकार तथा प्रशिक्षित लीगल वलङ्क्षटयर द्वारा लोगों को नि:शुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। प्रशिक्षण शिविर के दौरान आज महिलाओं पर घरेलू अत्याचार, महिला अधिकार के बार अतिरिक्त सीजेएम प्रवीण चौहान तथा भारतीय संविधान और मौलिक अधिकारों पर जेएमआईसी मोनिका सौंवल और बेल, प्ली बार्गेनिंग, क्रिमिनल लॉ एमेंडमैंटस, राईट ऑफ एक्युजड पर विकास गुप्ता, आरटीआई एक्त, एनडीपीएस एक्त, एमबी एक्ट पर सिविल जज निखल अग्रवाल ने लीगल वलटिंयर को कानून की बेसिक जानकारी मुहैय्या करवा कर प्रशिक्षित किया । इस मौके पर मुख्य न्याययिक दण्डाधिकारी विरेन्द्र ठाकुर तथा जिला न्यायवादी अशोक भी उपस्थित थे।
टिकट संख्या 03997 ने जीता एलसीडी
हमीरपुर, 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । गणतन्त्र दिवस के अवसर पर इण्डियन रैड क्रॉस सोसायटी की जिला इकाई के रैफल ड्रा भी निकाले गए। प्रथम पुरस्कार विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल द्वारा निकाला गया। प्रथम ईनाम एलसीडी डिश सहित टिकट संख्या 03997 ने जीता। दूसरा ईनाम दो मोबाईल टिकट न0 19206 और 39194 ने जीता। तीसरा ईनाम तीन जूसर ग्राईंडर टिकट न0 06784, 00628 और 05318 ने जीते। चौथा ईनाम चार इण्डेक्शन स्टोव टिकट न0 16925, 03485, 00808 और 35544 ने जीता। पांचवा ईनाम पांच वाटर फिल्टर टिकट न0 01788, 44417, 02824, 32317 और 49666 ने जीता। छठा ईनाम छ: स्टीम प्रैस टिकट न0 43547,19739, 30523, 49032, 06639 और 01762 ने जीता। उपायुक्त ने संबन्धित विजेताओं से आग्रह किया है कि वे अपने ईनाम, परिणाम घोषित होने के एक माह के भीतर उपायुक्त कार्यालय में रेडक्रॉस शाखा में प्राप्त कर सकते हैं।
सनेड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
हमीरपुर, 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत पट्टा के अंतर्गत पडऩे वाले गांव सनेड में शिव मंदिर के पास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मौर्य क्लब द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह पर नादौन विस क्षेत्र के भाजपा विधायक विजय अग्रिहोत्री बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर विधायक ने मौर्य क्लब को अपनी ओर से 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की। मुख्यातिथि के आगमन पर प्रतियोगिता के आयोजक दीप चंदेल तथा उपस्थित लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महामंत्री विजय पाल सिंह सोहारू भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विजय पाल सिंह सोहारू ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों का मानव जीवन में काफी महत्व है। जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक दीप चंदेल ने बताया कि यहां पर तीन वर्षों से लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता में लगभग 22 के करीब टीमें भाग ले रही हैं। टीम की एंट्री फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है। यह प्रतियोगिता लगभग 20 दिन तक चलेगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 8100 रुपए तथा ट्राफी और सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल तथा उपविजेता को 5100 रुपए की राशि तथा ट्राफी सहित मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मेन आफ दी सीरज के खिताफ के तौर पर 500 रुपए तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कर्मसिंह, तेज सिंह,मेजर भाग सिंह, इंद्र सिंह, मनोहर लाल, प्रेम लाल, प्रभात , पम्मी धीमान, दीप चंदेल, नरेंद्र डोगरा, कनवर मुकेश, अतुल, सन्नी, अभय कनवर, रमेश कुमार, संजय कुमार सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कांग्रेस सरकार ने पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता
हमीरपुर, 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस सरकार ने पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। वर्तमान सरकार के कुशल मागदर्शन में हिमाचल सैनिक कल्याण विभाग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के सतत प्रयास कर रहा है तथा पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। हिमाचल सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निदान एवं उनके कल्याण के लिए सतत प्रयास कर रही है ताकि देश की सेवा करने वाले सैनिकों का जज्बा और हौंसला बरकरार रहे जबकि विपक्षी दलों द्वारा सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के उत्थान के लिये कोई भी कदम नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि आज तक जो भी योजनाएं क्रियान्वित की गईं हैं यह कांग्रेस सरकार की ही देन है। वर्तमान सरकार ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से सैनिकों की भलाई के लिए अनेकों कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं हिमाचल प्रदेश सरकार ने सीधी भरती द्वारा भरे जाने वाले प्रथम से चतुर्थ श्रेणी तक के तकनीकी और गैर तकनीकी पदों की 15 प्रतिशत रिक्तियां, उन सेवा निवृत भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के आश्रितों के लिए आरक्षित हैं, जो युद्ध में शहीद हो गए अथवा अपंग हुए हैं। सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में पांच सीटें, जेबीटी तथा बीएड में पंद्रह प्रतिशत आरक्षण, सेवारत सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों के बच्चों को सुंदरनगर दंत कालेज तथा आईजीएमसी शिमला में एक-एक सीट आरक्षित, सेवारत तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए कृषि विश्वविद्यालय में दो प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। भूतपूर्व सैनिकों तथा सैनिक विधवाओं के बच्चों को छात्रवृति भी प्रदान की जा रही है जिसमें बहुतकनीकी संस्थानों तथा कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रतिमाह पांच सौ, मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह छ: सौ, बीएड, जेबीटी के लिए चार सौ रूपये प्रतिमाह,आईटीआई प्रशिक्षण के लिए दो सौ प्रतिमाह दी जा रही है।
फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव हारे जिंदगी से जंग
ऊना, , 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (एचपीएफए) के उपाध्यक्ष एवं सोलन फुटबॉल संघ के महासचिव राजीव वर्मा केंसर से जिंदगी की जंग हार गए। वीरवार को उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली। राजीव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवासी सोलन में वैदिक रीति रिवाज के साथ किया गया। उनके निधन पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के ओएसडी अमित पाल सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राजीव वर्मा के फुटबॉल को दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे कर्मठ तथा अपने काम के प्रति हमेशा लगनशील रहने वाले इंसान थे। उन्होंने कहा कि संघ को राजीव वर्मा की कमी हमेशा खलती रहेगी। क्योंकि वह हमेशा फुटबॉल के प्रोत्साहन को आगे रहते और प्रदेश में लगातार फुटबॉल के प्रमोशन के लिए अग्रसर रहने वाले पदाधिकारियों में से थे। राजीव वर्मा के निधन पर संघ के पूर्व अध्यक्ष संजीव कटवाल, महासचिव दीपक शर्मा, ओंकार नाथ, अरुण शर्मा, विजय शमशेर भंडारी, नरेश राणा, कृष्ण जंबाल, तरुण पाठक, पृथ्वी विक्रमसेन, पवन गुप्ता समेत प्रदेश की सभी जिला फुटबॉल संघों के पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया है।
फुटबाल टूर्नामैंट में पंजावर जीता, रणजीत राणा ने पुरस्कार दिए
ऊना, , 27 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । पंजावर में आयोजित चौथे धर्मपाल मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज बाबा बालपुरी क्लब, पंजावर और वाईएसपी खड्ड की टीमों के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में बाबा बालपुरी क्लब ने 4 के मुकाबले 5 गोलों से विजय हासिल की। इस टूर्नामेंट में 28 टीमों ने भाग लिया। हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार बांटे। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को अपनी ओर से 2100 रूपये की राशि प्रदान की। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की रहनुमाई में हरोली विधानसभा क्षेत्र में भी खेल सुविधाओं का जाल बिछ रहा है। खड्ड पंजावर में जहां फुटबाल अकादेमी खोली जा रही है, वहीं दुलैहड़ में डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
नीरज भारती ने मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत
धर्मशाला, 27 जनवरी- मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, घाड़-जरोट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने पढ़ाई तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में चालू वित्त वर्ष के दौरान शिक्षा के विकास व विस्तार पर 2254 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यावसासयिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। श्री भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत चरणबद्घ तरीके से अवर स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए सेमेस्टर प्रणाली तथा विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली आरम्भ की जाएगी। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी के लिए 2$50 लाख उपलब्ध करवाने तथा साईंस ब्लॉक के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने तथा स्कूल में रिक्त पड़े पदों को भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां कालेज में इसी सत्र से कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा श्री भारती ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 5100 रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।