पटना। पटना काॅलेज स्थित मिंटो छात्रावास में गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया गया। छात्रावास में सुबह 8ः30 बजे झंडोतोलन किया गया। इस बार झंडोतोलन छात्रावास के सबसे बुजूर्ग कर्मचारी विजय जी ने किया। मौके पर प्राचार्य डाॅ. रासबिहारी सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मिंटो के छात्रों ने इस वर्ष सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी विजय जी से झंडोतोलन करवाकर एक सहारहनिय कार्य किया है। गणतंत्र दिवस का महत्व तो सही मायने में गरीब वर्ग के लोग ही समझते हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया।
झंडोतोलन के अवसर पर मिंटो छात्रावास के विद्या सागर, रिक्की कुमार, विजय कुमार विनित, अभिजीत कुमार, उज्जवल कुमार, मंटु कुमार, नितीश कुमार, आर्यन, अर्जीत, रेहान के अलावा सभी छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित थे।