गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘भारत पर्व का आयोजन‘‘ किया गया
- लोक कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी गई
झाबुआ-- गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजवाडा चैक झाबुआ में भारत पर्व आयोजित किया गया। भारत पर्व के अंतर्गत इस वर्श झाबुआ जिले के लिए निमाडी लोकगीत गायक श्री मोतीलाल यादव, खरगोैन, (6 सदस्य) एवं गणगौर लोक नृत्य श्री संजय महाजन बडवाह (17 सदस्य) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आओ मध्यप्रदेश बनाये प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
समयावधि बैठक संपन्न पत्रो की समीक्षा
झाबुआ -- स्कूल छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाएॅ सूचना पटल पर प्रदर्शित रहे। विभागीय अधिकारी भी यह सुनिश्चित करे अपने-अपने विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं में दी जाने वाली राशि एवं योजना से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय पर प्रदर्शित रहे। सभी विभाग अपने अधीनस्थ कार्योलयों का निरीक्षण करे। अपने लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण कर ले। उक्त निर्देश आज 27 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती कियावत ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
जिला सर्तकता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 28 जनवरी को
झाबुआ- रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कान्तिलाल भूरीया की अध्यक्षता में 28 जनवरी 2014 को दोपहर 12.30 बजे जिलाध्यक्ष सभाकक्ष में आयोजित की जा केवेगी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने अपने अपने विभाग से संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
इन्दोर अहमदाबाद हाईवे पर लूट के दो आरोपी पकडाए
पिटोल -शुक्रवार रात नेशनल हाईवे 59 पर पिटोल से झाबुआ के बीच खेडी में हुई लूट की घटना के दो संदिग्धों को पिटोल पुलिस नें पकडा जिनसे पुछताछ में अहम सुराग मिल रहे है। पकडे गऐ संधिग्धों नें उक्त घटना में 5 ओर अन्य लोगों के षामिल होनें की बात कही है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति रचना भदौरीया के मार्ग दर्षन में पिटोल चैकी प्रभारी ओ पी मोहता एवं पुलिस बल लगा हुआ है। गुजरात राज्य के ठेकेदारों के साथ हुई उक्त घटना लूट की घटना कों गम्भीरता से लेते हुवे पुलिस अधिक्षक श्री एस पी सिंग नें लूट टेस करनें के सख्त निर्देष दिये है।
लूटेरों ने कपडे भी उतरवा लिये......
उल्लेखनिय है कि दिनांक 24 01 14 की रात्री को 10;10 बजे खेडी ग्राम की जर्जर सडको में गाडी धीमी होनें पर वहां से गुजर रही कार टाटा मांझा पर हमला बोल दिया । लूटेरो नें पहले डायवर को निषाना बनाते हुवे कार का दरवाजा खुलवाया उसकी चाबी निकाली एवं उसमें बैठे भगत भाई डोबरिया सूरत, रजनीकांत अहमदाबाद,व नीतिष भाई राजकोट के साथ मारपीट करते हुवे उनके कब्जे से एक सोने की चेन, एक अंगुठी, 7000 रुपऐ नगद, बेग में रखे कपउे, एटीएम व क्रडीट कार्ड व सेमसंग कम्पनी का मोबाईल छीनकर ले गऐ लूटेरे यहां तक भी नहीं मानें उन्होनें एक ठेकेदार के कपउे तक उतरवा लिये। फरीयादी भरत भाई नें बताया िकवे रतलाम से बांसवाडा रोड निर्माण के सिलसिले में रतलाम गए थे एवं रतलाम से अहमदाबाद जा रहे थे कि रास्ते में उक्त वारदात हुई ।
एक माह में दूसरी लूट की घटना
बदहाल इस मार्ग पर उक्त क्षैत्र में इस माह में लूट की यह दूसरी घटना है जो कि मार्ग जर्जर होनें के कारण हो रही है। हो रही घटनाओं क बाद मार्ग पर दहषत का वातावरण बना हुआ है। पुलिस चैकी प्रभारी श्री मोहता नें बताया कि पुलिस नें धारा 394 के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर लिया है वहीं अपराधियो की सरगर्मी से तलाष की जा रही है।
क्राइम ब्रांच का गठन किया गया
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक, एस0पी0सिंह ने बताया कि जिला झाबुआ में घटित अपराधों की पतारसी, बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु व अपराध घटित न हों, इस हेतु क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है, जिसमें कि निम्नलिखित अधि0/कर्म0 को सम्मिलित किया गया है:- 1. सउनि शंकर्षण प्रसाद तिवारी, तैनात र0के0झाबुआ। 2. प्र0आर0 08 कैलाश, चैकी पिटोल थाना झाबुआ।3. प्र0आर0 382 विजय, तैनात र0के0 झाबुआ 4. आर0 49 तानसिंह, चैकी पारा थाना झाबुआ। 5. आर0 120 रमेश, थाना पेटलावद 6. आर0 499 शशांक दुबे, थाना काकनवानी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम ब्रांच का कार्यालय थाना अजाक के पास रहेगा, क्राइम ब्रांच हेतु एक वाहन एवं फर्नीचर भी प्रदाय किये गये हैं। उक्त क्राइम ब्रांच पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य करेगी।
जिला पंचायत में सुश्री भूरिया ने किया ध्वजारोहण
झाबुआ-- जिला पंचायत झाबुआ में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया । सुश्री भूरिया ने जिला पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर एस धनराजु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ उपस्थित थे ध्वजारोहण उपरान्त सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामाएं दी गई ।ध्वजारोहण के अवसर पर वरिष्ठ लेखाअधिकारी एमएस मुजाल्दा, परियोजना अधिकारी संगीता गुण्डिया तथा लेखाधिकारी आर सोलंकी,, अधीक्षक गंगा भिण्डे, ओमप्रकाश देवल,विवेक पेन्टर,अजय कोडे, जयेन्द्रसिंह राठौर,,दिपक नीमा, कुसुम भूरिया, तिलोत्मा सुसलादे,जामसिंह ,राकेश वतनानी, सुधिर कुशवाह, सुधीर गुप्ता दशरथ पंचाल,जे एस डामोर,जगदीश सिंसोदीया सहित विभाग के परियोजना अधिकारी तथा समहायक परियोजना अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस कार्यालय मे हुआ झडां वंदन
झाबुआ-- 65 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी में आज कांग्रेस के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ªटगान किया तथा जय घोष के नारे लगाये गये।राष्ट्रगान के पश्चात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया इस अवसर सभी ने एक दुसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव निर्मल मेहता, प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य रमेश डोशी, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, सांसद प्रतिनिधि डां. विक्रांत भूरिया उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, महामंत्री विरेन्द्र मोदी, जामसिंह डामोर जितेन्द्र्र अिग्नहोत्री प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नादेव, कांग्रेस नेत्री सायरा बानो, शीला मकवाना, बेबी बारीयो, कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोर, नाथुभइ ठेकेदार, देवीलाल भानपुरिया गोपाल शर्मा, गजराज पुरोहितजी मांगीलाल सोलंकी प्रकाश जैन ,पार्षद वरूण मकवाना,मथियास भूरिया ,विजय भाबोर,सोनू सिंगार,दिलीप भूरिया, जोगडिया,कालू, सरदारभाई,विवेक येवले ,सरदार सैयद, शब्बीर बागवान, षंकर मिस्त्री सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मिडिया एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित थे इस अवसर पर स्ल्पहार का आयोजन किया तथा मिठाई वितरण भी किया गया ।
लाडकीबाई ट्रस्ट ने किया सेवा कार्य
झाबुआ-- मानव सेवा के कार्य में सलंग्न लाडकीबाई पब्लीक चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 65 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय विकलांग केन्द्र रंगपुरा बच्चों के बीच जाकर फल एवं बिस्कुट का वितरण किया इस अवसर पर ट्रस्ट की श्रीमति कल्पना भूरिया , डा. विक्रान्त भूरिया, डां श्रीमति शीना भूरिया ने बच्चों के बीच जाकर उनसे चर्चा की बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी अपनी प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस अवसर पर विकलांग केन्द्र प्रभारी शैलेन्द्रसिंह राठौर ने उपस्थित लोगों को संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।इस सेवा कार्य में हर्ष भटट, अलीमद्वीन सैयद, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री विजय भाभर, जयसिंह भगवान सिहं बबलु कटारा, सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। लाडकीबाई पब्लीक चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला मंडल अनाथ आश्रम में भी जाकर बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया गया तथा गोपाल कालोनी स्थिति वरदान चिकित्सालय में भी गरीब मरीजो को फल एवं बिस्कुट का वितरण किया गया। इस अवसर ट्रस्ट की श्रीमति कल्पना भूरिया ने बताया ट्रस्ट का मुख्य उद्वेश्य ही गरीबों एवं समाज से कटे हुए लोगों की सेवा करना है,स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना। गरीब छात्रों की फिस की व्यवस्था करना, गर्म एवं उनी वस्त्र प्रदान करना छात्रों को पुस्तके कापीया की व्यवस्था करना तथा गरीबों को कम्बल एवं वस्त्र आदि समय समय पर प्रदान करना मुख्य उद्वद्वेश्य है।
शतरंज स्पर्धा का समापन-विजेताओं को किया पुरूस्कृत
झाबुआ-- संकल्प गु्रप झाबुआ द्वारा आयोजित दो दिवसीय शतरंज स्पर्धा का समापन गणतंत्र दिवस पर रामकृष्ण नगर स्थित बगीचे में सपंन्न हुआा जिसमें मुख्य अतिथि आनंद श्रीवास्तव क्षैत्रिय प्रबंधक ग्रामीण बैंक झाबुआ से तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रूची मुकेश जैन नाकोडा द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत संकल्प ग्रुप की भारती सोनी, शैलेन्द्रसिंह चैहान, शशि त्रिवेदी, नेहा आचार्य एवं श्रीमती सुनिता द्वारा किया गया। स्पर्धा में विजय प्रथम स्थान प्राप्त मुकेश राठौर को 2,222 रूपया एवं शील्ड एवं द्वितीय विजेता विवके धाकरे को 1,111 रूपये व शील्ड व तृतीय स्थान पर रहे शैलेन्द्र चैहान का 555 रूपये एवं शील्ड के अलावा 10 प्रोत्साहन पुरूस्कार के रूप में 100 रूपये व शील्ड के मान से दिये गये। पुरूस्कार नाकोडा हीरो आॅटोमोबाईल्स की और से प्रायोजित किया गया। वही ग्रामीण क्षैत्र की तीन बेटियों को ग्रामीण बैंक की और से तथा एक 6 वर्षीेय बालक को विशेष प्रदर्शन पर प्रोत्साहन पुरूस्कार दिया गया। निर्णायक अयाज कुरैशी थे।
जिला भाजपा के नवीन कार्यालय का गणतंत्र दिवस पर हुआ लोकार्पण
झाबुआ-- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया के मुख्य अतिथ्य एवं जिला भाजपा अध्यक्षा एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल के विशेष आतिथ्य में गैस गोडाउन के निकट जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर श्री भूरिया ने दीप प्रज्वलित कर जिला भाजपा के नवीन कार्यालय का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला महामंत्री प्रवीण रूनवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, राजेन्द्र सोनी, उत्तम जैन, ओम शर्मा, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । नगर के हृदय स्थल पर जिला भाजपा कार्यालय प्रारंभ हो जाने से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं आम जनों को काफी सहुलियत प्राप्त हो सकेगी । तथा भाजपा कार्यालय सतत जन सेवा में समर्पित रहेगा ।
गणतंत्र दिवस पर जिला भाजपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण ।
झाबुआ । गणतंत्र दिवस पर जिला भाजपा अध्यक्षा सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में जिला भाजपा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारीगण जिला उपाध्यक्ष शैलेशदुबे, गोपालसिंह पंवार, राजेन्द्र सोनी, विजय नायर, सोमसिंह सोलंकी, किशोर खराडी, ओमप्रकाश शर्मा, विवके मेडा, दिलीपकुष्वाह सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे । जिला भाजपा अध्यक्षा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रदान की ।
गणतंत्र दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया मोदी टी स्टाल ।
झाबुआ--भारतीय जनतायुवा मोर्चा के बैनर तले गणतंत्र दिवस पर स्थानीय बसस्टेंड स्थित छतरी चैराहे पर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये जनजागृति अभियान के तहत निशुल्क नमो टी स्टाल का आयोजन नइ्र सेच नइ्र उम्मीद के तहत किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलारल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भानू भूरिया,प्रवीण सुराणा, लक्ष्मीनारायणपाठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, गोपालंिसंह पंवार, दिलीप कुश्वाह, ओम प्रकाश शर्मा, प्रवीण सुराणा, राजेन्द्र सोनी, कल्याणसिंह डामोर, विजय नायर, सहित सैकेडो की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । नरेन्द्रमोदी कोआगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद पर काबिज करने के लिये चलाये इस अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया जिसमें सैकडो की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किये । नमो टी स्टाल से हाट बाजार होने से सैकडो लोगों ने मोदी चाय पी कर खुशी जाहिर की ।
एक वोट-एक नोट अभियान का विधायक ने किया श्रीगणेश घर घर दस्तक देकर सहयोग निधि प्राप्त की
झाबुआ-- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से नगर के सभी अठारह वार्डो में एक वोट-एक नोट अभियान तथा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा को वोट देने के आग्रह के साथ सोमवार को स्थानीय बस स्टेंड पर घर घर जाकर धन संग्रहण करने का संयुक्त अभियान का श्रीगणेश विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेषदुबे, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, विजय नायर,कल्याण डामोर, दिलीप कुष्वाह, महेन्द्र मोनू भूरिया, किशोर खराडी, नाथु कामलिया, विवके मेडा, पार्षद नंदलाल रेड्डी जुमना वाखला, जयाजोशी, राजूबाई कटारा, कमला सिंगाड, ओम प्रकाश शर्मा, हरि सतोगिया,रामेश्वर सोनी,निर्मला अजनार, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलश में हर दुकान एवं घर घर जाकर स्वेच्छिक अंशदान प्राप्त किया ओर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये अपना मत एवं समर्थन देने का अनुरोध किया । सोमवार को नगर मंडल के 6 कलशों को सभी 18 वार्डो में घर घर जाकर स्वेच्छिक सहयोग निधि प्राप्त की। इस अभियान को लेकर नगरवासियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।
राष्ट्र संत के विशिष्ट आतिथ्य मे राष्ट्र ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न
झाबुआ--सकल व्यापारी संघ द्वारा राजवाडा चैक पर गणतुंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया; संघ के पंकज मोगरा द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में विशिष्ट सानिध्य प्रदान कर रहे राष्टृ जैनाचार्य श्री जयंत सेन सुरीष्वरजी मसा द्वारा मंगलाचरण सुनवाकर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगर के व्यापारियों सहित बडी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे। अध्यक्षता कर रहे कांतिलाल बाबेल अतिथि,नुरूददीन बोहरा, रमेश डोशी द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा झंडावंदन के पश्चात उदबोधन दिया गया। राष्ट्् गान नितेष कोठारी एवं गीत की प्रस्तुति मनोज जैन द्वारा दी गई। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत मनीष व्यास, प्रमोद भंडारी, संतोष नाकोडा, ओएल जैन, कैलाश श्रीमाल, विनोद शाह, खोजेा बोहरा, हरीश शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव द्वारा दिया गया। राष्ट्र संत का बहुमान काम्बली ओढाकर विधायक शातिलाल बिलवाल, शैलेष दुबे, विजय नायर, नुरूददीन बोहरा, यषवंत भंडा द्वारा किया गया; राष्ट्र संत केे द्वारा दिए गए आर्शीवचन में देश मे ंरहले वाले समस्त धर्म सम्प्रदाय के लोग एक होकर रहने के लिए प्रतिरित करते हुए गणतंऋ दिवस के बारे में बताया; सचिव निर्मल अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला पूर्नवास एवं विकलांग केन्द्र पर बच्चों के लिए स्वल्पहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमलेश पटेल, संजय शाह, राजेश शाह, प्रवीण रूनवाल, प्रदीप जैन, मनोहर भंडारी, उल्लास जैन, नितिन सकलेचा, अमित जैन, संतोश नाकोडा, प्रेमप्रकाश कोठारी, भरत बाबेल, मनोज जैन, अशोक सकलेचा एवं व्यापारी संघ के समस्त सेक्टर प्रभारी थे कार्यक्रम का संचालन पंकज मोगरा ने किया।
जय-जयकार, जय-जयकार दीक्षार्थी की जय-जयकार ..... से गूंजा शहर
- त्रिदिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का हुआ समापन,
- दीक्षार्थी कु. प्राची का किया गया बहुमान
झाबुआ-- परम् पूज्य आचार्य देवेश राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतनसेन सूरीश्वरजी मसा की पावन निश्रा में पारा निवासी दीक्षार्थी बहन कु. प्राची सुरेश-उषा छाजेड़ की भव्य वर्षीदान शोभायात्रा शहर में निकली एवं दीक्षार्थी का बहुमान कार्यक्रम रविवार को स्थानीय पैलेस गार्डन में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी ने बताया कि रविवार को प्रातः 10 बजे पारा निवासी दीक्षार्थी बहन प्राची की भव्य वर्षीदान की भव्य शोभायात्रा बावन जिनालय से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में दीक्षार्थी बहन रथ पर विराजित थी। उनके द्वारा वर्षीदान की सामग्री दान स्वरूप लोगों को प्रदान की जा रहीं थी। जिसे श्रद्धापूर्वक शहरवासी ग्रहण कर रहे थे। युवा एवं महिला वर्ग द्वारा दीक्षार्थी की जय-जयकार के नारे लगाए जा रहे थे। जिसमें दीक्षार्थी अमर रहे..... दीक्षा लेने वाले धन्यवाद-धन्यवाद आदि नारे लगाए जा रहे थे। शोभायात्रा में दीक्षार्थी बहन का बहुमान नगरवासियों द्वारा शाल-श्रीफल भेंट कर किया जा रहा था। सबसे आगे बैंड-बाजों की धुन पर धार्मिक गीतों पर युवा वर्ग द्वारा नृत्य किया जा रहा था। दीक्षार्थी बहन की शोभायात्रा से मानो ऐसा लग रहा था झाबुआ नगर में ही दीक्षा का कार्यक्रम चल रहा है। शोभायात्रा लक्ष्मीबाई मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग होते हुए राजवाड़ा चैक स्थित पैलेस गार्डन पर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। श्री संघ प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत आचार्यश्री के मंगलाचरण से प्रारंभ हुई। श्रावक-रत्न धर्मचंद्र मेहता द्वारा गुरू वंदना करवाई गई। श्रीमती कविता मेहता द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। साथ ही गुरूदेव से चार्तुमास से भावपूर्वक विनती भी की गई।
वर्षीदान का बताया महत्व
वर्षीदान का महत्व बताते हुए सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि तीर्थंकर परमात्मा ने अपनी दीक्षा के पूर्व एक वर्ष तक स्वर्ण मुद्राओं का दान देकर परामात्मा दीक्षा लेते है। उसी का अनुसरण जो भी मुमुक्ष आत्मा दीक्षा अंगीकार करता है, उसके पूर्व यह वर्षीदान का विधान हैं। वर्षीदान प्राप्त करने वाले को इससे सुख-समृद्धि एवं वैभव की प्राप्ति होती है।
दीक्षर्थी बहन का किया गया बहुमान
दीक्षार्थी बहन कु. प्राची का श्री संघ झाबुआ की ओर से बहुमान के लाभार्थी यशवंत, प्रमोदजी भंडारी परिवार की ओर से श्रीमती बिंदु भंडारी एवं श्रीमती अंजु भंडारी एवं श्वेता भंडारी ने तिलक लगाकर शाल-श्री फल भेंटकर बहुमान किया। डाॅ. प्रदीप संघवी द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। अभिनंदन पत्र श्री संघ के वरिष्ठ सोहनलाल कोठारी, धर्मचंदजी महेता, सुभाष कोठारी, डाॅ. ज्ञानचंद मेहता, यशवंत भंडारी, भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, निखिल भंडारी, अरविन्द लोढ़ा ने भेंट किया। इसके साथ ही लाभार्थी मेहता परिवार, अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्, महिला परिषद्, श्री तेरापंथ सभा, श्री वर्धमान स्थानक श्री संघ, श्री दिगंबर श्री संघ, शिवगंगा, सकल व्यापारी संघ, जैन सोश्यल ग्रुप, जीव दया मंडल आदि सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी बहुमान किया गया। इस अवसर पर दीक्षार्थी के माता-पिता श्री सुरेश एवं उषा छाजेड़ का भंडारी परिवार द्वारा बहुमान किया गया।
पारा महोत्सव में आने का दिया निमंत्रण
बहुमान के पश्चात् दीक्षार्थी कु. प्राची ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि यह बहुमान मेरा नहीं, अपितु भगवान महावीर स्वामीजी के बताए हुए मार्ग, ज्ञान दर्शन चारित्र की आराधना का बहुमान है, संयम जीवन, संसार त्याग एवं गुरूदेवजी के बताए हुई राह का बहुमान है। यह मानव जीवन वास्तव में हमे मोक्ष की साधना के लिए प्राप्त हुआ है। सभी इस मार्ग पर चले, दीक्षार्थी द्वारा सभी श्री संघ के सदस्यों को 12 एवं 13 फरवरी को पारा में होने वाली दीक्षा एवं प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने का आमंत्रण दिया गया। इसके पश्चात् राष्ट्रसंत आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा ने अपने प्रवचन में दीक्षा का महत्व बताया।
आचार्यश्री ने किया अंतरवेलिया विहार
रविवार दोपहर 3 बजे आचार्यश्री जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं मुनि-मंडल, साध्वी मंडल ने अंतरवेलिया की तरफ विहार प्रारंभ किया। सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं एवं नगरजन अंतरवेलिया तक पूज्य श्री के साथ विहार में राष्ट्रसंत की जय-जयकार के नारों साथ पहुंचे।
स्व. फादर मार्सेल निनामा को अश्रुपूरित भावभिनी बिदाई
झाबुआ-- कैथोलिक डायसिस झाबुआ दत्तीगांव चर्च में कार्यरत फादर मार्सेल का 25 जनवरी को देहावसन हो जाने पर 26 जनवरी को सभी वर्गो व समाजजनों ने कैथोलिक डायसिस झाबुआ के प्रशासन बिशप डाॅक्टर देवप्रसाद गणावा, इंदौर डायसिस के बिशप डाॅ. टीजे चाॅको झाबुआ के चांसलर फादर पीटर खराडी एवं अन्य पुरोहित व धर्म संघीय बहनों ने डायसिस मुख्यालय मेघनगर पर पहुंचकर अश्रूपूरित श्रद्वांजलि दी। मिस्सा-पूजा के बाद अंतिम यात्रा में शरीक हुए। श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए बिशप डाॅ. देवप्रसाद गणावा ने कहा कि वे सच्चे आज्ञाकारी, स्वभाव से विनम्र, शांत, उद्वार, संयमी, मिलनसार व्यक्तित्व के घनी थे। उनका जन्म झापादरा गांव में हुआ था, उन्होंने प्राथमिक शिक्षा गोपालपुरा भगोर, ज्योति भवन झाबुआ में रहते हुए हायर सेकडरी, बीए झाबुआ से की थी तथा झांसी से ब्र्रहम्मशास्त्र में स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की थी। इन्होंने रोम/इटली, बांदा उतर प्रदेश, बेगलोर कर्नाटक था झाबुआ डयोसिस में भगोर, मोहनकोट, पेटलावद, अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा दत्तीगांव स्कूल छात्रावास के साथ क्रषि कार्य भार सफलता पूर्वक एवं लग्न के साथ निभाया। समाज के सभी वर्गो ने उनके निधन पर श्रद्वांजलि अर्पित कर कैथोलिक डायसिस झाबुआ एवं परिवार जनों के प्रति शोक स्ंावेदना व्यक्त की गई। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।