बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक निजी कंपनी के टेलीफोन टॉवर को विस्फोटक से उड़ा दिया तथा सेबरा गांव स्थित पुलिस शिविर हमला बोल दिया। इस हमले में दोनों ओर से गोलियां चली, लेकिन इन दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम नक्सलियों ने सेबरा गांव स्थित पुलिस शिविर पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर शिविर में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कारवाई की।
शेरघाटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है। इधर, नक्सलियों के एक दस्ते ने उसरी गांव स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी की। उल्लेखनीय है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने मगध प्रमंडल में सोमवार को एक दिवसीय बंद की घोषणा की थी।