जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता रामनाथ ठाकुर और वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश समेत तीन प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए सात फरवरी को होने वाले चुनाव हेतु मंगलवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जद (यू) की बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत कई मंत्री उपस्थित थे। जद (यू) ने राज्यसभा चुनाव के लिए रामनाथ ठाकुर, हरिवंश और कहकशां परवीन को प्रत्याशी घोषित किया है।
ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं तथा राज्य में मंत्री भी रह चुके हैं, जबकि हरिवंश एक स्थानीय हिन्दी दैनिक के संपादक हैं। कहकशां परवीन बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि जद (यू) के राज्यसभा सदस्य शिवानंद तिवारी, एऩ क़े सिंह और साबिर अली, भाजपा के डॉ़ सी़ पी़ ठाकुर तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रेमचंद गुप्ता का कार्यकाल इसी वर्ष नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इन सीटों के लिए सात फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।