जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 जनवरी को आहूत की गई है। यह बैठक कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।
जनगणना आंकडो की अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला 31 को
जनगणना 2011 के सेन्सन आंकडो से संबंधित जिला स्तरीय अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला 31 जनवरी को आयोजित की गई है कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगी। कार्यशाला में जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा जनगणना 2011 के आंकडो का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।
राज्य स्तरीय कृृषि मेला 17 फरवरी से
विदिशा जिला मुख्यालय पर राज्य स्तरीय कृृषि मेला का आयोजन 17 फरवरी से किया जायेगा। लगातार तीन दिन चलने वाला यह मेला स्टेडियम के समीप आयोजित किया गया है। मेले की व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य मे जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने सोमवार को अपने कक्ष में बैठक आहूत कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करने की अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई है। किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक डाॅ0आनंद कुमार बड़ोनिया ने इस दौरान बतलाया कि राज्य स्तरीय कृृषि मेले में प्रदेश के सभी जिलो के कृृषकों को आमंत्रित किया जायेगा। मेला परिसर को तीन सेक्टर (डोम) में विभक्त किया जायेगा। जिसमें से प्रथम सेक्टर में कृृषि सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जायेगी। द्वितीय सेक्टर में कृृषकों के उत्पादकों, योजनाओं से लाभांवित होने का प्रदर्शन किया जायेगा। तृृतीय सेक्टर में वैज्ञानिकों द्वारा कृृषकों को आधुनिक कृृषि कैसे करें की जानकारियां दी जायेगी।
मनरेगा की उपयोजनाएं
जिला पंचायत सीईओ के द्वारा मनरेगा योजनातंर्गत नवीन उप योजनाएं मेरा खेत मेरी माटी, गोदाम निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के क्रियान्वयन की भी जानकारी इस दौरान प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को मेरा खेत मेरी माटी योजनांतर्गत विभिन्न विभागों से अभिसरण किया जायेगा। जिसके तहत कूप निर्माण, मेढ़ बंधान, फार्मपोंड, लघु स्टाफ डेम, नर्सरी निर्माण, कृृषि उद्यानिकी, वानिकी के साथ-साथ हितग्राहियों को नाडेप, बायोगैस, वर्मीकम्पोस्ट, पशु शेड निर्माण इत्यादि से हितग्राहियांे को लाभांवित किया जायेगा। मनरेगा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के अभिसरण से आंगनबाड़ी निर्माण, हेतु वित्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन, मय बाउण्ड्रीवाल एवं हेण्डपंप की स्थापना की जायेगी। उक्त प्रत्येक इकाई की लागत सात लाख अस्सी हजार रूपए तय की गई है। जिले में उपयोजना के तहत जिन ग्रामोें में आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जाना है। उन ग्रामों में भूमि का चिन्हांकन राजस्व अधिकारियों से समयन्वय स्थापित कर करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिए गए। बैठक में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक श्री एम0एल0मेहरा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री भूपेन्द्र सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीसीबी श्री विनय प्रकाश सिंह, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री एस0के0श्रीवास्तव, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक और जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मौजूद थे।
जागरूकता शिविर सम्पन्न
जिला चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को कन्या भू्रण हत्या एवं पी0एन0डी0टी0 एक्ट के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन ने पीएनडीटी एक्ट की विस्तृृत जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस0सी0खरे ने इस दौरान कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया। इस अवसर जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर, अधिवक्ता और अभिभाषक संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री मदन किशोर शर्मा भी मौजूद थे।
पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
उपभोक्ता संरक्षण और जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों और व्यक्तियों से पुरस्कार हेतु आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। उक्त पुरस्कार राज्य एवं संभागीय स्तर पर प्रदाय किए जायेगे। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किए जाते है। इन पुरस्कारों के लिए ऐसे संगठन एवं व्यक्तियों का चयन किया जायेगा जिनके द्वारा कैलेण्डर वर्ष जनवरी 2013 से दिसम्बर 2013 की अवधि मंे उपलब्धियां हासिल की गई है। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट में स्थित खाद्य शाखा से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आर्थिक सहायता के एक प्रकरण में राशि जारी कर दी है। विदिशा तहसील के ग्राम हांसुआ में चन्दन सिंह पुत्र तखत सिंह लोधी की मृृत्यु कृृषि कार्य करते समय हो जाने के कारण मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत मृतक के पिता श्री तखत सिंह को तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है जिसमें दो हजार रूपए अत्येष्टि अनुदान के भी शामिल है।
सांसद श्रीमती स्वराज का दौरा कार्यक्रम
नेता प्रतिपक्ष लोकसभा और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज 30 जनवरी को विदिशा आयेंगी। उनका प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 30 जनवरी की प्रातः 9.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे अटारीखेजड़ा आयेगी और यहां किसानों की बैठक में भाग लेंगी। ततपश्चात् 11 बजे अटारीखेजड़ा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.15 बजे गंजबासौदा पहुंचेगी और यहां जन सुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगी। श्रीमती सुषमा स्वराज दोपहर 2.30 बजे विदिशा से भोपाल के लिए हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगी।