Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी )

$
0
0
बाल चैपाल में बच्चों ने प्रस्तुत किये अभिनय गीत

neemuch news
नीमच, 28 जनवरी 2014, जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के निर्देषानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना नीमच शहरी में सभी 96 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बाल चैपाल का आयोजन किया गया। आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 7 एवं 8 पर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती गंगा रावत एवं पर्यवेक्षक कलमदा बामनिया की उपस्थिति में बाल चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल चैपाल में केन्द्रों के बच्चे एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। माह जनवरी 2014 की थीम अनुसार बच्चों को महिला डाक्टर, महिला वकील, महिला पुलिस, महिला सरपंच की ड्रेस पहनकर नाटक एवं अभिनय गीत प्रस्तुत करवाये गये। गुड्डे की शादी करना है, कोई तो गुड्डिया ढूंढों जी, मेरी गुड्डिया बनी है वकील, सच का फैसला करेगी जी, मेरी गुड्डिया बनी है डाक्टर, दवाई पे दवाई पिलायेगी जी, मेरी गुड्डिया बनी है सैनिक, देष की रक्षा करेगी जी, जैसे अभिनय गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये। अंत में अभिभावकों से चर्चा की गई एवं उनसे प्रष्न पूछे गए कि आप अपनी बेटी की शादी किस उम्र में करोगी, यदि आपकी बैटी पुलिस बनना चाहती है तो आप क्या करोगी, हमारे कानून में बेटे और बेटियों को संपत्ति में बराबरी का हक है आदि प्रष्न पूछे गए एवं अभिभावकों को विस्तार से समझाया गया।

मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपये स्वीकृत

नीमच, 28 जनवरी 2014,कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा सिंगोली तहसील के फुसरिया निवासी एक किसान की कृषि कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत फुसरिया के शोभा लाल धाकड को यह सहायता स्वीकृत की गई है। शौभा लाल के पिता हुकमी चंद धाकड की खेत पर कार्य करते समय मृत्यु हो गई थी। राषि का भुगतान म.प्र. राज्य कृषि वितरण बोर्ड भोपाल से राषि प्राप्त होने पर किया जावेगा। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>