Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी )

$
0
0
नेशनल लोक अदालत का आयोजन अब 12 अप्रैल को  

छतरपुर/28 जनवरी/आगामी 29 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है, अब नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 अप्रैल 2014 को किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत के संबंध में पूर्व में जारी किये गये समस्त निर्देश यथावत् रहेंगे। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने-अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा ।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आज

छतरपुर/28 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 29 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत एवं सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित समस्त कार्यालय प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। 

गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन व नवीनीकरण 3 फरवरी तक 

छतरपुर/28 जनवरी/समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के उद्देश्य से कृषकों का पंजीयन 3 फरवरी तक निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में किया जायेगा। जिन किसानों का पिछले वर्ष का पंजीयन है उनको नवीनीकरण कराने के लिये कहा गया है। इसके अलावा किसान बोये गये रकबे अथवा बैंक खता नम्बर में भी संशोधन करा सकते हैं। पिछले वर्ष का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। नवीनीकरण नहीं होने पर गेहूं खरीदी नहीं की जा सकेगी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के किसानों से उक्त तिथि तक पंजीयन एवं नवीनीकरण कराने की अपील की है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी के सिंह ने बताया कि नियत तिथि के उपरांत पंजीयन व नवीनीकरण पर विचार नहीं किया जायेगा। 

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सीय मूल्यांकन शिविरों का आयोजन आज से

छतरपुर/28 जनवरी/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार छतरपुर जिले में 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सीय मूल्यांकन हेतु विकासखण्ड स्तर पर 29 जनवरी 2014 से 6 फरवरी 2014 तक प्रातः 10 बजे से निःशुल्क मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में चिकित्सीय मूल्यांकन हेतु एलिमको टीम जबलपुर के अलावा जिले के अस्थिरोग विशेषज्ञ, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक उपस्थित रहेंगे। शिविर में मूल्यांकन पश्चात् निःशक्तता प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे तथा मूल्यांकन पश्चात् चिन्हांकित बच्चों केा कृत्रिम अंग निगम एलिमको जबलपुर द्वारा प्रदाय किये जायेंगे। शिविर में बच्चों को आने जाने का किराया एवं भोजन की राशि शिविर स्थल पर दी जायेगी। 29 जनवरी को छतरपुर विकासखण्ड हेतु शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र छतरपुर में किया गया है। इसी प्रकार 30 जनवरी को नौगांव विकासखण्ड का, 31 जनवरी को राजनगर विकासखण्ड का, 1 फरवरी को बक्स्वाहा विकासखण्ड का, 3 फरवरी को बारीगढ़ विकासखण्ड का, 4 फरवरी को बड़ामलहरा विकासखण्ड का, 5 फरवरी को बिजावर विकासखण्ड का तथा 6 फरवरी को लवकुशनगर विकासखण्ड का मूल्यांकन शिविर संबंधित जनपद पंचायतों में आयोजित किया जायेगा। 

आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

छतरपुर/28 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर की अनुशंसा पर उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा में लापता ग्राम मनुरिया तहसील गौरिहार निवासी 19 वर्षीय अनुज शुक्ला के निकटतम वारिस अनुज के पिता दयाशंकर तनय राम कुमार शुक्ला को आरबीसी 6-4 के तहत 2 लाख रूपये की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। 

निःशक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि स्वीकृत

छतरपुर/28 जनवरी/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विकलांग छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत 8 उत्कृष्ट निःशक्त छात्र-छात्राओं को कुल 22 हजार 500 रूपये की छात्रवृत्ति राशि स्वीकृत की गई है। जुलाई 2013 माह में प्रवेशित छात्रों ओम प्रकाश अहिरवार, आनंद तिवारी, राघवेन्द्र यादव, राजेश पाल एवं सत्य प्रकाश को तीन-तीन हजार रूपये तथा कु0 श्रुति तिवारी, राममिलन एवं करण सिंह को ढाई-ढाई हजार रूपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुयी है।     

अच्छे ढंग से करें गायों की देखभालः कलेक्टर
  • गौशाला संचालकों को बैठक में दिये निर्देश

chhatarpur news
छतरपुर/28 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला गौपालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने गौशाला संचालकों को गौशालाओं में गायों की देखभाल अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेवा भावना रखकर गायों की देखभाल करें। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में 12 गौशालाओं के अंतर्गत 2 हजार 298 गाय संरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को शासन द्वारा अनुदान भी दिया जाता है। इस वर्ष 16 लाख 31 हजार 159 रूपये का अनुदान गौशालाओं को प्रदान किया जायेगा। उन्होंने गौशाला संचालकों को अच्छा कार्य करने वाली गौशालाओं से प्रेरणा लेकर बेहतर ढंग से गायों की देखभाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गाय के विभिन्न उत्पादों का अच्छी तरह उपयोग सुनिश्चित् करने की कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने बिजावर विकासखण्ड में स्थित नंदिनी गौशाला द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं अन्य गौशाला संचालकों को उक्त गौशाला में जाकर कुछ सीखने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं भी उक्त गौशाला का शीघ्र ही भ्रमण करने का आश्वासन दिया। गौशाला संचालकों ने बैठक में गौशालाओं के लिये नियमित पशु चिकित्सक की व्यवस्था करने, जटाशंकर धाम के पास गौ अभ्यारण्य बनाये जाने, गौ संवर्धन बोर्ड की बैठक नियमित अंतराल पर आयोजित कराने, पाॅलीथीन पर प्रतिबंध लगाने आदि के सुझाव रखे। 

वृद्धजनों एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित

छतरपुर/28 जनवरी/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विगत् 25 जनवरी को जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों को भीषण ठंड से बचाने के लिये ऊनी कम्बलों का वितरण कराया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल ने ग्राम बछौन, बेहटा, सूरजपुरा तथा टिकरई में गरीबों को कडकडाती ठंड से निजात दिलाने हेतु कम्बलों का निःशुल्क वितरण किया। इस दौरान जनपद सदस्य धमेन्द्र प्रताप सिंह, सरपंच सुंदर लाल एवं राम अवतार यादव, सचिव नाथूराम यादव व गीता यादव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। उप संचालक श्री बघेल ने बताया कि इसके पूर्व छतरपुर नगर के कुछ वार्डों, बस स्टैण्ड, डाकखाना चैराहा सहित फुटपाथ एवं झुग्गियों में बसेरा करने वालों को तथा राजनगर एवं खजुराहो में भी विभाग द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया गया है।

जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोगाॅव में निवास करें 

नौगाॅव - जनपद पंचायत नौगाॅव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अपनी पद स्थापना के बाद से नौगाॅव में एक भी दिन नही रूके है , जबकि जिला की सर्वाधिक प्रमुख्य जनपद पंचायत है, इस जनपद पंचायत में 75 ग्राम पंचायतें आने के बाद आये दिन जनपद सरपंच सचिव आते जाते है लेकिन सीईओ के मुख्यालय पर न रहने के कारण जनता परेषान हेाती है । इस बात की षिकायते लगातार क्षेत्रीय विधायक को दी जा रही है, हो सकता है कि क्षेत्रीय विधायक विधान सभा सत्र के बाद नौगाॅव जनपद पंचायत क्षेत्र के कर्मचारियों की खेैरखबर लेकर प्रषासनिक ढाॅचा को दुरस्त करेगे ।

नगर पाािलका नौगाॅव में नामान्तरण प्रक्रिया पर रोक

नौगाॅव - जानकार सूत्रों के अनुसार नगर पालिका परिषद नामान्तरण समिति की अंतिम बैठक जुलाई 2013 में हुई थी जब से एक भी नामान्तरण प्रकरणों का निराकरण नही किया गया है लंबित है । जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष अन्जुल सक्सेना से नामान्तरण समिति से नामान्तरण प्रकरणो का निराकरण करने की अपील की है ।

लोकगीत गायक एक माह की तीर्थ यात्रा के बाद गृह निवास बापिस लोटै

नौगाॅव - बुन्देलखण्ड के लोक गीत गायक एवं आकाषवाणी के कलाकार श्री रामनारायण गंगेले अपने एक माह के तीर्थ यात्रा प्रवास के बाद आज अपने गृह निवास वार्ड 1 पिपरी लौटे , उनके लोटने पर परिवारवालों व मित्रों ने गर्मजोषी से उनका अभिनंदन स्वागत किया तथा मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद पंडितों ने तीर्थ जल का पूजन कर प्रसाद वितरण कराया ।

बार्षिक उत्सव सम्पन्न

naugaanv news
नौगाॅव - निकतवर्ती ग्राम मऊ -सहानिया में संचालित इंदिरा उ0मा0वि0 मउ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया । जिसमें प्रतिभावान कृ0 सृष्टि अग्रवाल, एवं ज्ञानेन्द्र षिवहरे को ग्यारह-ग्यारह सौ रू0 नगद, ष्षील्ड व प्रमाण पत्र संस्था संस्थापक स्व0 श्री परमानंद दीक्षित प्रतिभा पुरूष्कार दिया गया । इस अवसर पर संस्था के बच्चों ने संगीत, गीत, नाट्क एवं डाॅस कर अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । संस्था के प्राचार्य श्री मनोज पाण्डेय ने अतिथि श्री गोविन्द सिंह बुन्देला, श्री मथुरा प्रसाद पटैरिया का स्वागत किया । नौगाॅव इंन्द्रिरा हाई स्कूल में श्री पी0डी0 चतुर्वेदी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया ।

कलेक्टर के आदेष से भूखण्डों की बिक्री पर विपरीत प्रभाव

नौगाॅव - छतरपुर जिला कलेक्टर व्दारा 20 फरवरी 2013 को अपने कार्यालीन आदेष क्र0 7/राजस्व/2013 से छतरपुर जिला में छोटे-छोटे भू-खण्डों के बिक्रय पत्रों के पंजीयन पर  प्रतिबंध लगा देने से नौगाॅव उप पंजीयक कार्यालय को 3 करोड़ की राजस्व की क्षति होने का अनुमान है । इस संबंध में नौगाॅव के पत्रकारों ने उप पंजीयक से बात की तो उन्होने कहा कि जिला कलेक्टर के आदेष का पालन हो रहा है । कुछ आदेष लिखित में दिए गये है कुछ मौखिख आदेष है , जिला प्रषासन के प्रत्येक आदेष का पंजीयन विभाग पालन कर रहा है । राजस्व क्षति व लाभ के लिए विभाग की जुम्मेदारी नही है ।  नियमानुसार दस्तावेज सही होने पर दस्तावेज पंजीयन किए जा रहे है ।  आदेष निरस्त होने की सूचना लिखित  मिलने पर  ही हम यथावत दस्तावेज पंजीयन करेगे । पत्रकार व्दारा यह पूॅछे जाने पर कि पंजीयन एक्ट में क्या प्रावधान है तो उन्होने कहा कि नियम कानून एवं प्रषासनिक आदेषों का पालन करना कर्मचारी अधिकारी का दायित्व है । हम नियम व आदेष दोनेा के पालन करते है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>