श्री गोंड़ के हत्या के आरोपी को आजीवन सश्रम कारावास की सजा
पन्ना- मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने मृतक श्री गोंड़ तनय हिरवा गोंड़ उम्र-50 वर्ष निवासी मडैयन की हत्या के आरोपी कमलू गोंड़ तनय बहोरा गोंड़ उम्र-30 वर्ष निवासी मडैयन थाना सलेहा जिला पन्ना को भा.द.वि. धारा-302 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये आजीवन सश्रम कारावास एवं 5000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में एक वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय पारित किया गया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने अभियोजन के अनुसार बताया कि दिनांक 31.01.2013 को दोपहर 3-00 बजे मृतक श्री गोंड़ को ग्राम मडैयन में फुन्दी गोंड़ के घर के पास आरोपी कमलू गोंड़ ने कुल्हाड़ी से मारकर नृषंस हत्या कर दी। मृतक के सिर, माथे, पीठ, कमर, कान, गर्दन में कुल्हाड़ी से बर्बरतापूर्वक प्रहार किये । आरोपी ने श्री गोंड़ की हत्या इस कारण से की, कि मृतक झाड़-फूंक जानता था और उसने उसके भतीजे को कुछ कर दिया था, जिसके कारण भतीजे की मृत्यू हो गई थी। इसी कारण से आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी। अपराध की कायमी थाना सलेहा में अपराध क्रमांक-12/13 में धारा-302 भा0द0वि0 के अन्तर्गत की गई। विवेचना उपरान्त चालान मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से मान्नीय सत्र न्यायालय के समक्ष चक्षुदर्षी साक्षी सुरेष गोंड़, प्रभुनाथ, तिजिया एवं साक्षी मुन्ना लाल (सैनिक), हषीर खान (आरक्षक), विजय गोपाल वर्मा (पटवारी), स्वामी प्रसाद सिंह (प्रधान आरक्षक), लखन लाल पटेरिया, डाॅ0 एन0के0 जैन , केषरी प्रसाद कटेहा (ए0एस0आई0), मंषाराम बगेन एस0आई0 (विवेचक) के कथन कराये गये। साक्षियो के कथन एवं दस्तावेजों को युक्ति युक्त संदेह से परे साबित मानते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के0के0त्रिपाठी ने मृतक महेन्द्र तनय बेटा लाल निवासी बिहरासर की हत्या के आरोपी कमलू गोंड़ तनय बहोरा गोंड़ उम्र-30 वर्ष निवासी मडैयन थाना सलेहा जिला पन्ना को भा.द.वि. धारा-302 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये आजीवन कारावास एवं 5000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में एक वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय पारित किया गया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने पैरवी की।
कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
- मताधिकार का उपयोग राष्ट्रीय कर्तव्य है-कलेक्टर श्री गुप्ता
पन्ना 28 जनवरी 14/मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य समारोह छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में आयोजित किया गया। समारोह में नव मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किए गए। समारोह का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। सभी पात्र युवा मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराएं। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। यह हमारी जिम्मेदारी ही नही राष्ट्रीय कर्तव्य है। जागरूकता के साथ निर्भय एवं दबाव मुक्त मतदान से ही श्रेष्ठ सरकारों का गठन होता है। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार और समान अवसर है। हर मतदाता के मत का मूल्य समान है। धन, पद, शिक्षा, आयु आदि से इसमें कोई अन्तर नही होता है। मतदान का अवसर प्राप्त करने के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल कराना आवश्यक है। इसके लिए अपने निकटतम बीएलओ से सम्पर्क करें। तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग की बेवसाईट में आॅनलाईन आवेदन करके भी मतदाता सूची में नाम जोडे जा सकते हैं। समारोह में कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी.एस. संपत के मतदाता दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। समारोह में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जैन ने कहा कि गणतंत्र का आधार मतदान है। चुनाव प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होने पर ही अच्छी सरकार का गठन होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए कई प्रयास किए गए हैं। प्रत्येक मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान करें। कार्यक्रम में प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डाॅ. टी.आर. नायक ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता है। प्रत्येक नागरिक को संवैधानिक रूप से मतदान का अधिकार प्राप्त है। तंत्र को गण तक ले जाने पर ही गणतंत्र फलीभूत होगा। इसके लिए हर व्यक्ति की मतदान में भागीदारी आवश्यक है। समारोह में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने मतदाता दिवस के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अलग - अलग पेटियों से मतदान आरंभ होकर वोटिंग मशीन से मतदान तक पहुंचा है। मतदान के प्रतिशत में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसके बावजूद हर क्षेत्र में सक्रिय युवा मतदान के प्रति अधिक रूचि नही दिखा रहे हैं। प्रत्येक युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल करना तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। समारोह में मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं मंे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय स्तर की निबंध प्रतियोगिता में अंकिता सिंह को प्रथक तथा तीरथ कुशवहा को दूसरा पुरस्कार दिया गया। स्कूल स्तर में निबंध प्रतियोगिता में दिव्यांश खरे प्रथम सुमन शेखर तिवारी द्वितीय तथा प्रेमांश सागर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में तीरथ कुशवाहा को प्रथम, सपना को द्वितीय तथा चंद्रिका प्रसाद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसमें विपक्ष में पुष्पेन्द्र शुक्ता को प्रथम तथा स्नेहा गुप्ता को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में अनूप शर्मा प्रथम, विष्णु पटेल को दूसरा तथा विकास गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता को प्रथम, ऊषा अग्निहोत्री को द्वितीय तथा मिथलेश राजा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में अधिकारी, पत्रकारगण, बीएलओ तथा नव मतदाता शामिल हुए।
जनसुनवाई में 125 आवेदनों में सुनवाई, जनसुनवाई में अनुपस्थिति पर कटा वेतन
पन्ना 28 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 125 आवेदन पत्रों पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, बिजली, मुख्यमंत्री आवास योजना, उपचार सहायता, राजस्व विभाग सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में अनुपस्थित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग साबित खान का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को शीघ्र निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी अधिकारी जनसुनवाई कार्यक्रम को गंभीरता से लें। कार्यालय प्रमुख स्वयं इसमें उपस्थित रहे। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करते हुए निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। आमजनता से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा
पन्ना 28 जनवरी 14/आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आगामी 13 फरवरी को जिले में दौरा प्रस्तावित है। उनके दौरे की तैयारियों की कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने समीक्षा की। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान के संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रस्तावित सभा स्थल पालीटेक्निक काॅलेज मैदान का निरीक्षण करके सभा आयोजन के संबंध मंे निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान के तहत मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां करें। विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रदान करें। विभिन्न विभागीय योजनाओं के लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करके हितग्राहियों को लाभान्वित करें। जनवाणी, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तीन दिवस में निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की गत तीन वर्षो की सूची तैयार रखें। यदि किसी आवेदक को योजना से अपात्र घोषित किया गया है तो उनकी भी सूची बनाएं। उन्होंने कहा कि सभा स्थल में विभिन्न सेक्टर निर्धारित किए जाएंगे। इनमें वकील, चिकित्सक, खिलाडी, व्यापारी, स्व-सहायता समूहों के सदस्य, कर्मचारी, विद्यार्थी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। समारोह में सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भी अपनी भागीदारी निभाएंगे। समारोह स्थल में सुरक्षा, पेयजल, साफ- सफाई तथा बैठने की उचित व्यवस्था करें। समारोह स्थल में सभी महत्वपूर्ण विभाग शासन की विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी आयोजित करें। इसके साथ-साथ निःशुल्क उपचार शिविर, विकलांग कल्याण शिविर तथा अन्त्योदय मेले का भी आयोजन किया जाएगा। पूर्ण निर्माण कार्यो के लोकार्पण तथा स्वीकृत कार्यो के भूमिपूजन की दो दिवस में सूची प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया जाएगा। मंच से लाभान्वित करने वालों की सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
आवेदन पत्रों के निराकरण में लापरवाही नही होगी सहन-कलेक्टर
पन्ना 28 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने टेली समाधान तथा समयवधि पत्रों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, टेली समाधान, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों पर तय समय सीमा में कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। टेली समाधान में दर्ज शिकायतों का 24 घण्टे में निराकरण करके दूरभाष के माध्यम से निराकरण दर्ज कराएं। निराकरण की वास्तविक स्थिति तथा तथ्य परक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आवेदक को भी निराकरण की जानकारी दें। आवेदन पत्रों के निराकरण में लापरवाही सहन नही की जाएगी। कोषालय अधिकारी उन अधिकारियों के वेतन को मंजूरी नही प्रदान करें जिनके जनसुनवाई के आवेदन पत्र एक माह से अधिक तथा टी.एल. के एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित है। केवल कार्यालय प्रमुख तथा आहरण संवितरण अधिकारियों के ही वेतन पर रोक रहेगी। अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन नही रोका जाए। सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति की सभी अधिकारी नियमित समीक्षा करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आवास मिशन तथा अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं। सभी एसडीएम शासकीय भूमि और परिसम्पत्तियों में हो रहे अतिक्रमण पर प्रकरण दर्ज कर तत्परता से कार्यवाही करें। बीपीएल राशन कार्ड, उचित मूल्य की दुकानों के प्रकरण तथा सीमांकन एवं बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण करें। आपदा पीडितों को राहत राशि वितरण में देरी सहन नही की जाएगी। उन्होंने भूअर्जन, वाटर शेड मिशन के निर्माण कार्यो की प्रगति, मध्यान्ह भोजन योजना, हैण्डपम्पों तथा नलजल योजना के सुधार एवं विद्युतीकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पंजीकृत मजदूरों के कार्डो का अभियान चलाकर एक सप्ताह में नवीनीकरण करें। इन्हें दी जा रही सुविधाओं की हर माह रिपोर्ट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम में पात्र हर हितग्राही की आॅनलाईन जानकारी दर्ज कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे सभी एसडीएम तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
रेत का अवैध परिवहन करते 6 ट्रक जप्त
पन्ना 28 जनवरी 14/खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हुए 6 वाहन जप्त किए गए हैं। इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी ए.के. दिनकर ने बताया कि 28 जनवरी को प्रातः 4 बजे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सतना नाका में वाहनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक एमपी. 19/एच.ए.-3525 चालक सुनील कुमार, वाहन क्रमांक एमपी. 35/एच.ए.-0267 चालक कलाम मोहम्मद, वाहन क्रमांक एमपी. 19/एच.ए.-3520 चालक सुशील कुमार, वाहन क्रमांक एमपी. 35/एच.ए.-0335 चालक आशीष त्रिपाठी, वाहन क्रमांक एमपी. 19/एच.ए.-3258 चालक गौरीशंकर तथा वाहन क्रमांक एमपी. 16/एच.ए.-0946 चालक पप्पू द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते पाया गया। इनके द्वारा राज्य खनिज निगम टीकमगढ के नाम स्वीकृत खदानों से रेत का सतना परिवहन करते हुए पकडा गया। इनके विरूद्ध मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमावली 1996 के तहत कार्यवाही की गई है।
खेतों पर गेहूँ, सरसों, चना का वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण
पन्ना 28 जनवरी 14/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना द्वारा कृषकों के खेतों पर गेहूँ, चना, सरसों का कृषि वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. ए.के. खरे एवं डाॅ. के.पी. द्विवेदी ने अवलोकन एवं कृषकों को फसलों के विपुल उत्पादन की सलाह दी। वैज्ञानिक दल ने ग्राम कुंजवन में राजेश सरकार, संजीत दास रविदास, श्रीमती विसुका दास एवं सरदार सिंह बुंदेला आदि कृषकों के खेतों पर भ्रमण के दौरान गेहूँ फसल से कचरा निकालकर 2 बार यूरिया का 20-20 कि.ग्रा. प्रति एकड छिडकाव करें। सरसों में माहू (400 ली.एकड) के नियंत्रण के लिये डायमेथियोएट 30 ई.सी. या इमिडाक्लोप्रिड 17.4 एस.सी. (80 मिली./एकड) का 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। चना फसल में इल्ली के नियंत्रण हेतु ए टी आकार की लकडी की खूटियाँ 3-4 फीट ऊंची लगाए। इल्ली के प्रारम्भ में न्यूक्लियर पाली हेड्रोसिस वायरस का 100 एल.ई. का 200 लीटर पानी में घोल बनाकर एक एकड में छिडके इल्लियों का आक्रमण अधिक होने पर क्विनालफाॅस 25 ई.सी. या प्रोफेनोफाॅस 50 ई.सी. या इण्डोक्साकार्ब 15.5 एस.एल. का छिडकाव करें। चना उत्पादकों ने फसल की बढवार अधिक और फूल कम आने की समस्या बताया। उसका मुख्य कारण कृषक द्वारा चना की सिंचाई की गयी उसके बाद बारिश हो गयी साथ ही लम्बे समय तक तापमान में गिरावट रही। फलदार पौधों अधिक उत्पादन फसल में अधिक हेतु नेफ्थलिन एसिटिक एसिड (फ्लेनोफिक्स) 2.5 ग्राम 10 लीटर पानी में प्रति एकड छिडकाव करें।
अंतिम चयन सूची जारी
पन्ना 28 जनवरी 14/सरदार बल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों मंे संविदा पर फार्मासिस्ट पद पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसकी अंतिम चयन सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस संबंध मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि मैरिट के अनुसार जारी अंतरिम चयन सूची में प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यह सूची एनआईसी पन्ना की वेबसाईट पर भी देखी जा सकती है।
सभी नगरीय निकायों में लगेंगे शिविर
पन्ना 28 जनवरी 14/आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान की तैयारी तथा 100 दिवसीय विभागीय कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिए सभी नगरीय निकायों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक ने बताया कि इन शिविरों में हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आमजनता से मौके पर आवेदन पत्र प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा। समग्र सामजिक सुरक्षा पोर्टल में पात्र हितग्राहियों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज करने के लिए पंजीकृत श्रमिक, हाथ ठेला, रिक्शा चालक, कामकाजी महिलाएं, हम्माल तथा सामजिक सुरक्षा योजनाओं के हितग्राहियों का शिविर मंे सत्यापन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को नगरपालिका पन्ना तथा नगर परिषद अजयगढ में शिविर लगेंगे। इसी तरह 30 जनवरी को नगर परिषद देवेन्द्रनगर तथा ककरहटी एवं 31 जनवरी को नगर परिषद अमानगंज एवं पवई में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को शिविरों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजनता से भी शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है।