परीक्षा समिति अध्यक्ष से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्रों का भविष्य अधर में जाने पर कार्रवाई की मांग, मैट्रिक फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने व अरवल के छात्रों के भविष्य बचाने की उठाई अवाज, अध्यक्ष के ना पर छात्रों में आक्रोष, षिक्षामंत्री व प्रधान सचिव से हस्तक्षेप की मांग, दी आन्दोलनकी चेतावनी
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) का चर सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (ठैम्ठ) के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह से मुलाकात कर सूबे के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में जाने पर सकारात्मक नजरिया अपनाते हुए छात्रहित में कदम उठाने की बात उठायी। प्रतिनिधिमंडल ने मैट्रिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने एवं अरवल जिले के शहर तेलपा स्थित भागवत उच्च विद्यालय के छात्रों का भविष्य बचाने की अवाज उठायी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद एवं जिला सचिव आकाष गौरव ने कहा कि ठंढ़ के कारण 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी थी तथा 13 जनवरी परीक्ष समिति ने मैट्रिक परीक्षा भरने की तिथि दिया था। पिछले साल के अनुतीर्ण छात्रों के मैट्रिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने अरवल के प्राचार्य व क्लर्क की लापरवाही से छूट जाने का जिक्र करते हुए तत्काल 23 छात्रों का पंजीयन छात्रों से लेकर आलमारी छोड़ दिया जिसकी पुस्टि अरवल के डी॰ई॰ओ॰ रीना देवी ने किया है। छात्र लगातार ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले आन्दोलित हैं तत्काल समिति छात्रों के भविष्य देखते हुए कार्रवाई करे। परीक्षा 6 मार्च से शुरू होनी है और अभी 37 दिन शेष है।
परीक्षा समिति अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि समयाभाव में तत्काल संभव नहीं है। हालांकि 1 घंटे तक बातचीत में अध्यक्ष व छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में काफी तर्क-वितर्क चलता रहा । ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने इस मामले को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी देते हुए षिक्षामंत्री पी॰के॰ शाही व प्रधान सचिव अरमजीत सिन्हा से भी हस्तक्षेप की मांग की है।