- ए॰आई॰एस॰एफ॰, अवैध व अधिक वसूली के खिलाफ छात्राओं का धरना कल काॅलेज में 10.30 बजे।
पटना:- जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज में छात्रों के आर्थिक शोषण केन्द्र बना हुआ है। इंटर से लेकर स्नातकोत्तर तक हर खं डमें अन्य महाविद्यालयों की अपेक्षा अधिक शुल्क लिया जाता है। अभी हाल में स्नातक तृतीय खंड व पी॰जी॰ प्रथम सेमेस्टर के व अधिक वूसली के खिलाफ कल 29 जनवरी, 2014 को 10.30 बजे दिन में छात्राओं का धरना होगा।
बुधवार को ए॰आई॰एस॰एफ॰ के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्या उषा सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रेमेटेंस फी के नाम पर अन्य महाविद्यालयों से अधिक पैसा लिया जाना गलत है तत्काल छात्राओं से अधिक लिए गए पैसे लौटाने की गारंटी करें। प्रार्चार्य ने कहा कि यह सच है कि स्नातक तृतीय खंड में परीक्षा फार्म भरने के नाम पर रेमेंटेंस फी के रूप में अधिक पैसा लिया गया है। स्नातक प्रथम व द्धितीय खं डमें 150 रु॰ नहीं लेकर 10 रु॰ ही लिया जाएगा। जबकि प्रतिनिधिमंडल ने मात्र 50 रु॰ रेमेंटेस फी के नाम पर लेने की मांग करते हुए तत्काल पैसा लौटाने की मांग की ।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के राज्य सचिव सुषील कुमार, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य निषा सिंह, जिला सचिव अकाष गौरव, काॅलेज छात्र संघ की सचिव अंकिता कौषिक, सह सचिव कीत्र्ति मंजरी, कोषाध्यक्ष स्वाती कुमारी शामिल थी।