Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (28 जनवरी )

$
0
0
सरकार पर संगठन हावी, विप्लव ने फिर दिखाई अपनी ताकत वीरभद्र को झटका, लोकसभा चुनावों में टिकट भी अब संगठन के कहने पर मिलेंगे

himachal news
शिमला, 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कागें्रस नेत्री विप्लव ठाकुर  राज्य सभा की टिकट  हासिल कर एक बार फिर पार्टी आलाकमान में अपनी पैठ का एहसास कराया है।   इस मामले पर घटे राजनैतिक घटनाक्रम में तय हो गया है कि पार्टी में जो कुछ भी होगा, वह संगठन ही तय करेगा न कि सरकार में बैठे लोग। सीधे तौर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनके समर्थकों को जोर का झटका धीरे से लगा है। व उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। दरअसल विप्लव के लिये राज्य सभा का टिकट पार्टी  महासचिव राहुल गांधी के माध्यम से ही तय हुआ है। राहुल के दखल के बाद ही हिमाचल का यह टिकट तय हुआ है। हालांकि इससे पहले दिल्ली की पूर्व सी एम शीला दीक्षित का नाम आगे चल रहा था। लेकिन ऐन मौका पर विप्लव की लाटरी लग गई। पिछले दिनों से इस मामले पर जोर आजमाईश चल रही थी। पहले वीरभद्र सिंह की तरफ से हर्ष महाजन का नाम आगे किया गया , वहीं संगठन स्तर पर इसका विरोध था। पार्टी ने विप्लव के अलावा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्दर सिंह का नाम था। लेकिन कहीं कोई सहमति न बनती देख प्रदेश सी एम वीरभद्र सिंह की तरफ से शीला दीक्षित के लिये लाबिंग की जाने लगी।  लेकिन वीरभद्र सिंह विरोधी खेमें ने बाकायदा इस मामले को सीधे राहुल गांधी तक  पहुंचाया व उन्हें नफा नुक्सान बताया। दलील दी गई कि एन लोकसभा चुनावों के मौके पर पार्टी अगर किसी बाहरी प्रत्याशी को तरजीह देती है तो इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा व भाजपा को बैठे बिठाये मुद्दा मिल जायेगा। यही नहीं शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी एक कारण बने। बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह के अलावा करीब अठारह विधायकों ने इस मामले पर अपना पक्ष बाकायदा हस्ताक्षर कर आलाकमान के समक्ष रखा था कि पार्टी हिमाचल से ही वह भी निचले हिमाचल से कोई प्रत्याशी तय करे। जिससे स्पष्ट हो गया कि वीरभद्र सिंह का प्रत्याशी चुनाव में खड़ा होता भी है तो उसकी जीत आसान हनीं होगी, व क्रास वोटिंग का खतरा था। यही वजह थी कि जब पार्टी ने टिकट तय करने के लिये निति बनाई तो उसमें गांधी परिवार के साथ विप्लव की नजदिकियां काम आ गईं।  प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह की धुर विरोधी विप्लव पहले भी राज्य सभा की  सदस्या रह चुकी हैं। उससे पहले वह देहरा उपमंडल की जसवां सीट से विधायक का चुनाव जीत चुकी हैं।  लेकिन डिलिमिटेशन के बाद उनका हल्का देहरा बन गया तो उन्होंने वहां भी पिछले चुनावों में अपनी पंसद के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा था। भले ही वह चुनाव हार गया, लेकिन विप्लव का दखल यहां कम नहीं हुआ है। तमाम राजनैतिक घटनाक्रम से अब तय हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में टिकट पार्टी ही तय करेगी। न कि सरकार। जाहिर है इस सबसे हमीरपुर  संसदीय चुनाव क्षेत्र से पार्टी टिकट के तलबगार राजेन्दर राणा  की दावेदारी पर  असर पड़ेगा। व उनकी दावेदारी कमजोर होगी। वीरभद्र सिंह उनके लिये लाबिंग कर रहे हैं।

कांगड़ा के सी एम ओ मिली राहत

शिमला, 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निशाना बने कांगड़ा  जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.एस. गुरंग  को  अब उनके विभाग के मंत्री ठाकुर कौल सिंह के लिये स्टैंड की वजह से अभयदान मिल गया है। उन्हें संस्पेंड नहीं किया जायेगा। हालांकि उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  की नाराजगी नागरिक अस्पताल देहरा के नवनिर्मित डी-खण्ड का लोकार्पण के मौके पर बीते दिन  झेलनी पड़ी थी। काबिलेगौर है कि मुख्यमंत्री ने  नागरिक अस्पताल देहरा के नवनिर्मित डी-खण्ड का लोकार्पण भी किया तो अचानक उनकी नजर वहां शिलान्यास पट्टिका पर पड़ गई। जिसमें उनके साथ प्रदेश के स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह का भी नाम था।  लेकिन कौल सिंह यहां आये नहीं थे। सी एम ने इस गल्ती को पकड़ लिया व कांगड़ा के सी एम ओ केा फटकार लगाई,  व कांगड़ा के सी एम ओ पर कार्रवाई का आदेश दिया।  व उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दे दिया था।  हालंकि सी कि दलील थी कि उन्होंने प्राटोकाल के तहत ही यह सब किया। व इसकी मंजूरी सी एम आफिस से ही आई थी। इस बीच मामले को बिगड़ता देख कौल सिंह ने भी स्टैंड ले लिया व सी एम ओ को निर्दोष बताया। सारा मामला पार्टी आलाकमान के नोटिस में भी पार्टी की ओर से लाया गया। हालांकि कौल सिंह ने बताया है कि मामले को पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आलाकमान के पास रखा था। लेकिन मामले को कांग्रेस की अंदरूनी राजनिति की वजह से ही हवा मिली व  कहा गया कि वीरभद्र सिंह एक निर्दोष को बलि का बकरा बना रहे हैं। एक चैनल पर भी वीरभद्र सिंह के गुस्से को दिखाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आलाकमान ने सरकार को इस मामले पर संयम से काम लेने की सलाह दी , जिससे मामला बैकफुट पर चला गया। व अब लगता है है कि  सी एम ओ राहत मिलेगी।

20 युवा नि:शुल्क पलम्बर ट्रेड  का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे: एसके महाजन

himachal news
हमीरपुर, 28 जनवरी -- एसजेवीएन लिमिटेड की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना , हमीरपुर द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए  परियोजना ने अपने प्रभावित क्षेत्र में आने वाले 18 पंचायतों के  युवाओं को पलम्बर टे्रड का नि:शुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण के लिये चयनित किया गया । यह जानकारी परियोजना प्रमुख एस0के0 महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में आनी वाली 18 पंचायतों के 20 युवाओं को तीन माह का पलम्बर ट्रेड का नि:शुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण दिलाने हेतू सीआईसीडी फरीदाबाद के लिये चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना अपने सामाजिक कत्र्तव्यों को समझते हुए समस्त परियोजनाओं में इसी प्रकार से छात्रों को प्रशिक्षण के लिये भेजती है ताकि वे तकनीकी रूप से दक्ष हो कर स्वरोज़गार/रोज़गार प्राप्त कर अपनी अजीविका कमा कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें।  महाजन ने बताया कि परियोजना द्वारा चालू वित्त वर्ष में 32 छात्रों को आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये भेजा गया जिस पर लगभग 20 लाख रूपये व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में एसजेवीएन फाऊंडेशन के नियमित सामाजिक दायित्व के दृष्टिगत परियोजना प्रभावित क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रूपये व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 8 फरवरी को

धर्मशाला, 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  - प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला ने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय समिति, द्वारा शैक्षणिक सत्र-2014 के लिए छटी कक्षा में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 08 फरवरी, 2014 को प्रात: 11$30 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को सभी विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र तथा एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह अपने एडमिट कार्ड संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं।

लंज में पठानिया ने किया खुला दरबार का आयोजन

धर्मशाला, 28 जनवरी- (विजयेन्दर शर्मा) ।  वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज लंज विश्राम गृह में खुला दरबार का आयोजन किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना और उनका तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने डुक्की पुली से गुज्जर बस्ती तक और संद से लंबा पत्थर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण करने के लिए शीघ्र ही वन विभाग के पास लंबित पड़े मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया ताकि इन दोनों सड़कों का वन विभाग की अनुमति से निर्माण कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले की पैरवी करने का ओदश दिया ताकि सड़क से संबंधित क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान निकल सके। श्री पठानिया ने लंज पंचायत घर को एक कमरा तथा महिला मंडल के एक कमरे का निर्माण करने हेतु धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, विद्युुत तथा राजस्व मामले विभाग के अधिकारियों को उनसे संबंधित लोगों की समस्याओं को तुरंत समाधान करने के आदेश दिए। 

पैरा लीगल वलटिंयर प्रशिक्षण शिविर के समापन

himachal news
हमीरपुर, 28 जनवरी, राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा  पैरा लीगल वलटिंयर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता रजिस्ट्रार जनरल हिमाचल प्रदेश उ"ा न्यायालय अवतार चंद डोगरा ने की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंनं कहा कि लोगों को कानून की जानकारी होना अनिवार्य है ताकि किसी अप्रिय घटना के समय  मिलने वाली सहायता से बंचित न रहें। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के दृष्टिगत राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा पैरा लीगल वलटिंयर को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने पैरा लीगल वलटिंयर प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि  वे ग्रामीण स्तर पर लोगों को कानून की जानकारी देकर जागरूक करें । उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति  तथा पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिये नि:शुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है जिसके लिये कोई भी आय सीमा निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा कि इन वर्गों से संबन्धित महिलाएं नि:शुल्क सहायता प्राप्त करने के लिये साधारण कागज पर अपना आवेदन पर विधिक साक्षरता प्राधिकरण को दे सकते हैं ताकि उनके मुकदमे की पैरवी करने के लिये नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैय्या करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य वर्ग जिनकी आय एक लाख रूपये से कम है वह भी इस सेवा को प्राप्त कर सकते हैं। इससे पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी0एल0 कोछड़ ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान  पैरा लीगल वलटिंयर को कानून के  विभिन्न पहलुओं की कानून विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सिविल जज बरिन्द्र ठाकुर ने प्रोसिजर लॉ, ड्यूटि ऑफ पीएलवी तथा लीगल ऐड पर, सिविल जज विकास गुप्ता ने हयुमन राईटस और एनआई एक्ट पर, सिविल जज निखिल अग्रवाल ने पीओएससीओ एक्त, रिसेंट क्रिमीनल लॉ एमेंडमैंटस, कंजयूमर प्रोटेक्शन एक्ट ,  प्रवीण चौहान सिविल जज ने जुवनाईल जस्टिस एक्ट, लीगल ऐड और मेंटेनेंस ऑफ वैल्फेयर ऑफ पेरेंटस एण्ड सिनियर सिटिजन एक्ट पर और मोनिका सौंबल सिविल जज ने पीएनडीटी एक्ट, डोअ्री एक्ट बारे विस्तार पूर्वक पैरा लीगल वलटिंयर को प्रशिक्षित किया ।

30 और 31 जनवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 28 जनवरी ,सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल 2 ई. बलदेव चंद ने बताया कि 11 केवी हीरा नगर, 11 केवी हाऊंसिंग बोर्ड की बिजली की लाईनों के मुरम्मत के कार्य के चलते &0 और &1 जनवरी को 9 बजे से सायं 5:&0 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से हीरा नगर, सर्किट हाऊस, कृष्णा नगर, होटल हमीर, डांगक्वाली, नादौन चौक , हाऊसिंग बोर्ड , एसडीएम कोर्ट इर्दगिर्द के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

कठियाणा हाई स्कूल आगामी सत्र से होगा स्तरोन्नत : लखनपाल
  • वार्षिक उत्सव में नवाजे मेधावी, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
  • संपर्क मार्ग के लिए होगा सर्वे, केसीसीबी की शाखा भी खुलेगी

himachal news
हमीरपुर, , 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्य संसदीय इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से राजकीय उच्च विद्यालय कठियाणा को स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़े। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल मंगलवार को राजकीय उच्च विद्यालय कठियाणा के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कठियाणा पंचायत में सडक़ निर्माण के लिए सर्वे करवाने के साथ साथ बड़सर विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े बस रूटों को भी प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों, स्थानीय निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है तथा स्कूलों में आईटी विषय को भी चरणबद्व तरीके से आरंभ किया गया है ताकि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में विद्यार्थी आगे बढ़ सकें।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि आईआईटी, एम्स तथा आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की राशि दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि कठियाणा पंचायत में चरणबद्व तरीके से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा यहां शीघ्र ही केसीसीबी की शाखा भी खोलने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं, कठियाणा में रेन शेल्टर बनाने के लिए प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इससे पूर्व स्थानीय स्कूल के मुख्याध्यापक चंद्र पाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।  महासचिव कमल पठानिया ने भी कठियाणा पंचायत की समस्याओं से मुख्यातिथि को अवगत करवाया गया। इस मौंके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर समा बांधा। मुख्यातिथि ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5100 रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के महासचिव पवन कालिया, ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत, बीडीसी सदस्य सुरजीत, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम, सेवादल के अतिरिक्त संगठक योगराज कालिया, उपप्रधान बलदेव, पूर्व प्रधान सुरेंद्रा देवी, पूर्व उपप्रधान जोगिंद्र, अमर सिंह, रत्तन चंद, जगदीश शक्ति, रघुबीर, आशोक कुमार, विक्रम सिंह, निर्मला देवी,प्रधान रोमा देवी, युकां अध्यक्ष विशाल राणा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नीरज भारती ने बांटे पुरस्कार

धर्मशाला, 28 जनवरी- मुख्य संसदीय सचिव, श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मतलाहड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने शैक्षणिक सत्र के दौरान पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरी शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तथा स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाई जा रही है। श्री भारती ने स्कूल में बच्चों की अधिक संख्या होने के कारण अंगे्रजी प्रवक्ता के एक अन्य पद को भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए अतिरिक्त कमरों का निर्माण अगले वित्तीय वर्ष के दौरान किया जाएगा। उन्होंने स्कूल में बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक अतिरिक्त पोल को स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल परिसर में स्थापित हैंडपंप के लिए मोटर लगाने के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा स्कूल की चारदीवारी के लिए धनराशि स्वीकृत करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए श्री भारती ने विधायक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य श्री यशपाल सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान श्रीमती रीता देवी, निदेशक फूड फेडरेशन श्री विजय कुमार, एसएमसी प्रधान श्री चनण सिंह के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles