मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा राज्य सभा के लिए श्रीमती विप्लव ठाकुर का नामांकन के निर्णय का स्वागत
शिमला, 29 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा राज्य सभा के लिए श्रीमती विप्लव ठाकुर का नामांकन के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का प्रदेश कांग्रेस के सभी सदस्यों ने समर्थन किया है। मुख्यमंत्री आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में श्रीमती विप्लव ठाकुर द्वारा राज्य सभा के लिए नामांकन पत्र भरने के पश्चात् पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। राज्य सभा की यह सीट अप्रैल, 2014 में रिक्त हो रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षण एक क्रिया कौशल है, जो वास्तविकता एवं सच्चाई से कोसो दूर होते हैं। वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि सर्वेक्षण करने वाले व्यक्तियों ने क्या वास्तव में किसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है और यदि वे वास्तव में किसी विधानसभा क्षेत्र में गए हैं तो उन्होंने केवल बहुत कम लोगों से बातचीत की है, जो मतदाताओं की मानसिकता का पता लगाने में पर्याप्त नहीं है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव आयोग को इस प्रकार के सर्वेक्षणों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि इन सर्वेक्षणों के दौरान हेर-फेर एवं धनशक्ति के दुरूपयोग की संभावनाएं बनी रहती हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला के ऐतिहासिक महालेखाकर कार्यालय का एक बड़ा हिस्सा आज प्रातः आग से क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें गहरा दुःख हुआ है। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक भवन, जिसमें महालेखाकार कार्यालय भी है, के क्षतिग्रस्त हिस्से को पुराने प्रारूप के अनुसार तैयार करने के लिए वह भारत सरकार से आग्रह करेंगे। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने महालेखाकार कार्यालय भवन का दौरा कर क्षतिग्रस्त हिस्से का जायजा भी लिया। उन्होंने महालेखाकार तथा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापक क्षति एवं क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल, उद्योग एवं सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, गृह रक्षा विभाग के कमांडेंट जनरल श्री आई.डी. भंडारी, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दुल्लर तथा वरिष्ठ अधिकारी भी महालेखाकार कार्यालय स्थल पर उपस्थित थे।
शिमला में ब्रिटिशकाल में बनी ऐतिहासिक गार्टन कैसल ईमारत जिसमें इन दिनों ए जी आफिस चल रहा है, आग की भेंट चढ़ गई
शिमला, 29 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । शिमला में ब्रिटिशकाल में बनी ऐतिहासिक गार्टन कैसल ईमारत जिसमें इन दिनों ए जी आफिस चल रहा है, आग की भेंट चढ़ गई। शिमला के लोग मंगलवार सुबह जब अपने बिस्तरों में ही थे उस समय तडक़े इस ईमारत को आग लगी व इसकी दो मंजिल राख में तबदील हो गईं। मिली जानकारी के मुताबिक पांच मंङ्क्षजला प्राचीन इंमारत को आग करीब तीन बजे लगी जो मिन्टों में ही बेकाबू हो गई। दरअसल इसमें लकड़ी का अधिक इस्तेमाल हुआ था। साढ़े तीन बजे तक यहां दमकल विभाग की गाडिय़ां पहुंची, बेकाब होती आग को काबू करने के लिये ठियोग व सोलन से भी फायर टैंडर मंगाये गये। वहीं शिमला स्थित आर्मी टरेनिंग कमांड के जवानों को भी बुलाया गया। तब जाकर राहत व बचाव कार्य ने गति पकड़ी।आसमान छूती आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग भयभीत थे। लेकिन दमकल व सेना के जवानों ने पांच घटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया। यह भवन ब्रिटिश काल में 1904 में बनाया गया था। इस भवन की मुरम्मत के लिये करोड़ों रूपये खर्च किया गया था। शिमला के उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा जो समूचे राहत अभियान की अगुवाई कर रहे थे। ने बताया कि पांच मंजिला इस भवन की दो मंजिल राख में तबदील हो चुकी हैं। व यहां दफतर का रिकार्ड कंपयूटर भी नष्ट हो चुके हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, इसके बाद ही नुक्सान का सही आकलन हो पायेगा।
शुद्धि प्रपत्र डीसी कार्यालय में नाजर शाखा में उपलब्ध
हमीरपुर, 29 जनवरी, प्राईवेट गाडिय़ों को किराये पर लेने के लिये निविदाएं आमंत्रित की गई थी जिसका विज्ञापन 19 जनवरी को प्रकाशित हुआ था। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में प्रपत्र-। छूटने के कारण प्रकाशित नहीं पाया था। उन्होंने निविदाएं देने वालों से आग्रह किया है कि शुद्धि प्रपत्र उपायुक्त कार्यालय की नाजर शाखा से प्राप्त कर सकते हैं ।
रोज़गार मेले में विभिन्न 1200 पद भरे जाएंगे
हमीरपुर, 29 जनवरी , हिमाचल प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं/युवतियों के लिये श्रम एवं रोज़गार विभाग द्वारा 3 फरवरी को 11 बजे नादौन बस स्टैण्उ के सामने ,खरीड़ी ग्राऊंड में रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रदेश की लगभग 16 कम्पनीयों द्वारा विभिन्न प्रकारके लगभग 1200 पदों पर भर्ती की जाएगी तथा आवेदकों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। यह जानकारी जिला रोज़गार अधिकारी, हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 18 से 35 वर्ष की आयु के 5वीं , 8वीं,10वीं, 10जमा 2 पास तथा बीएससी, बी कॉम, बी.ए., बीसीए बीबीए उत्तीर्ण आवेदकों के अतिरिक्त आईटीआई टर्नर, फिटर, बैलडर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रोनिक्स इत्यादि के पद भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में फॉरमेसी में डिप्लोमा, बी फार्मा, एम फार्मा, फूड टैक्रोलॉजिस्ट व एमएससी कैमिस्ट्री, कम्प्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों के साथ-साथ प्रिंटिंग में डिप्लोमा, मेक्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों की भी भर्ती की जायेगी तथा इसके अतिरिक्त कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव हैल्पर व ट्रेनी इत्यादि के पदों पर एसएल प्रोपेक लि0, कम्पीटेंट सिनर्जी, हाईजिनीक प्राईवेट लि0, तिरूपति लाइफ सांईसस, तिरूपति मैडिकेयर, हिमटेकनो फोर्ज लि0, गियर डिवीजन इत्यादि कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। जिला रोज़गार अधिकार, हमीरपुर ने आवेदकों से आग्रह किया है कि प्रदेश के बेरोज़गार युवा अपने साथ तीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली प्रमाण-पत्र व शिक्षा संबन्धी प्रमाण-पत्रों सहित रोज़गार मेले में निर्धारित तिथि और समय में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये रोज़गार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
अधिक उत्पादन के लिये फसलचक्र में विविधता आवश्यक: प्रेम कौशल
हमीरपुर, 29 जनवरी ,विधान सभा क्षेत्र, भोरंज के धमरोल, भरेड़ी, जाहू, भुक्कड़ आदि क्षेत्रों में कृषि की आपार संभावनाएं हैं। क्षेत्र में कृषकों के पास कम भूमि तथा छोटे खेत होने के कारण अधिक उपज प्राप्त करने के लिये फसल चक्र में विविधता तथा उत्तम गुणवता के बीज और नवीनतम तकनीकी को अपनाना अवश्यक है। यह बात मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशल ने आज धमरोल के अम्बेदकर भवन में आयोजित कृषि जागरूकता शिविर में लगभग 300 कृषकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि, पशु पालन और बागवानी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थ्िित के अनुसार मध्यवर्गीय कृषक हैं और उनके जहां कम भूमि है वहीं खेतों के आकार भी छोटे है, इसी के दृष्टिगत अधिक पैदावार लेने के लिये समय-समय पर इन शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा ताकि अधिक उत्पाद लेकर अपनी आर्थिकी को सुदढ़़ कर सकें। उन्होंने शिविर में आए कृषकों से आग्रह किया कि विभागों द्वारा लगाए गये प्रदर्शनी स्थल खेतों का भ्रमण कर विशेषज्ञों द्वारा अपनाई गई तकनीक को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि , पशु पालन और बागवानी को बढ़ावा देने के लिये अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं और उन योजनाओं का लाभ अर्जित करने पर सरकार द्वारा अनुदान भी मुहैय्या करवाया जा रहा है। उन्होंने शिविर में आए प्रगतिशील किसानों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेरोज़गार युवाओं को इन योजनाओं को स्वरोज़गार के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित करें । शिविर में विषयवाद विशेषज्ञों द्वारा कृषकों और बागवानों को उनके उत्पादों में बढ़ावा देने के लिये फसल चक्र की विविधता, सुधरी हुई किस्म के बीज और कृषि संबन्धी आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी । इस मौके पर पशु पालन विभाग के विशेषज्ञों को पशु पालन तथा उनके रख-रखाव पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कृषकों द्वारा उन्हें आ रही समस्याओं के बार में भी विशेषज्ञों द्वारा संतोषजनक जानकारी उपलब्ध करवा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया । इस अवसर पर कृषि उपज मण्डल, हमीरपुर सचिव अनिल चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कृषि उत्पाद विपणन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर राजीव मैहर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस भोरंज, डॉ किशोर आजाद, डॉ सुरेश धीमान, डॉ चमन चौहान, रवि शर्मा, बलदेव ठाकुरी, विजय डोगरा सरवरण सिह बुद्धि सिंह के अलावा अन्य अधिकारीण उपस्थित थे।
ढालपुर स्कूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
कुल्लू ,बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हिन्दी के साथ-साथ आधुनिक युग में अंग्रेजी भाषा का महत्व भी बढ़ गया है तथा इस ओर कारगर कदम उठाने पर शिक्षकों से अपील की। कर्ण सिंह ने कहा कि वे स्वयं इस स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं तथा इस विद्यालय के साथ जुड़े अपने अनुभव भी सांझा किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है तथा शिक्षकों के 7000 रिक्त पद शीघ्र ही भरे जाएंगे। विधायक ने पूर्व सरकार पर 149 स्कूल डिनोटिफाई करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह स्कूल पुनः खोले, ताकि दुर्गम क्षेत्रों के विद्यार्थी घर-द्वार पर शिक्षा ग्रहण कर सकें। विधायक ने स्कूल की चारदिवारी के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की तथा मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर, एसडीएम कुल्लू डॉ. सुरेश जसवाल, शिक्षा उप निदेशक उच्च जगदीश चंद व स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित थे।
मुख्य अभियंता ने संभाला पदभार
धर्मशाला, 29 जनवरी- मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग (उत्तर क्षेत्र), श्री बी$के$अवस्थी ने धर्मशाला में आज अपना पद्भार संभाला। आपदा प्रबंधन में स्नात्कोतर, श्री अवस्थी इससे पूर्व जिला मंडी के जोगिन्द्रनगर में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत थे। अब तक संपर्क मार्ग सुविधा से वंचित गांव को सड़कों से जोडऩातथा सड़क व भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ निश्चित समयावधि में निर्माण व रखरखाव कार्य को अंजाम देना उनकी प्राथमिकता होगी।
राष्ट्रीय सैनिक कॉलेज देहरादून में प्रवेश के लिए परीक्षा जून में
धर्मशाला, 29 जनवरी- राष्ट्रीय भारतीय सेना कॉलेज देहरादून में जनवरी, 2015 से शुरू होने वाले सत्र में छात्रों के प्रवेश के लिए चयन परीक्षा एक व दो जून, 2014 को संबंधित केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र की आयु एक जनवरी, 2015 को साढ़े 11 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसका जन्म 2 जनवरी, 2002 से पहले और एक जुलाई, 2003 के बाद नहीं होना चाहिए। प्रवेश के लिए छात्र उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्यनरत या सातवीं कक्षा पास होनी चाहिए। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अंगे्रजी, गणित व सामान्य ज्ञान की होगी। लिखित परीक्षा में उतीर्ण छात्र 9 अक्तूबर, 2014 को आयोजित होने वाली मौखिक परीक्षा में भाग लेंगे जिसमें उम्मीदवार के बौद्घिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण होगा। साक्षात्कार केवल उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर पाऐंगे। साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों को चुने हुए सैनिक अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण करवाना होगा और जिन उम्मीदवारों का स्वास्थ्य ठीक पाया जाएगा, उन्हीं को राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में चुने जाने पर विचार किया जाएगा। परीक्षा का केंद्र सामान्यत: प्रत्येक राज्य की राजधानी होगा। चयनित छात्रों को 26400 रुपए वार्षिक शुल्क अदा कराना होगा जोकि समय-समय पर बढ़ सकता है और प्रवेश के समय जमानत के रूप में दस हजार रुपए जमा करने होंगे, जो कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वापिस की जाएगी। छात्रों को योग्यता के आधार पर संबंधित राज्य सरकारों द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाती है जिसकी कुल राशि दस हजार से बीस हजार रुपए वार्षिक होती है।
परीक्षा के लिए प्रवेश के इच्छुक छात्र आवेदन-पत्र, विवरण पत्रिका तथा पुराने प्रश्न-पत्रों के एक सैट के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट से भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, स्टेट बैंक आफ इंडिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नम्बर (01576) के नाम से 400 रुपए सामान्य वर्ग और 355 रुपए अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार बैंक के नाम से भुगतान करके मंगवा सकते हैं जबकि स्पीड पोस्ट के द्वारा आवेदन-पत्र मांगने के लिए 450 रुपए सामान्य श्रेणी और 405 रुपए अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार बैंक ड्राफट भेज कर मंगवा सकते हैं। आवेदन-पत्र 31 मार्च, 2014 तक दो पासपोर्ट आकार के साईज, जन्म प्रमाण-पत्र जो संबंधित नगर निगम अथवा पंचायत से जारी किया हो, मूल निवासी, अनुसूचित जाति व जनजाति का प्रमाण-पत्र अथवा प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूलरूप में फोटो सत्यापित प्रमाण-पत्र सहित राज्य सरकार तक पहुंच जाना चाहिए, जहां उम्मीदवार के माता-पिता तथा अभिभावक सामान्य रूप से रहते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंमाडैंट अथवा प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून से सम्पर्क किया जा सकता है।
मीडियाकर्मियों को दी कुष्ठ रोग की जानकारी
कुल्लू , कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में मीडियाकर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कुष्ठ निवारण समिति की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी डा. राकेश ठाकुर ने मीडियाकर्मियों को इस रोग की पहचान, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. राकेश ठाकुर ने बताया कि कुष्ठ रोग का पूरी तरह से उपचार किया जा सकता है और रोगी जितनी जल्दी इलाज के लिए डाक्टर के पास आता है, उतनी ही जल्दी वह ठीक हो जाता है। अतः इस रोग का किसी भी तरह का लक्षण सामने आने पर रोगी को तुरंत डाक्टर के पास जाना चाहिए। डा. राकेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से कुष्ठ रोग पर काफी हद काबू कर लिया गया है, लेकिन अभी भी औसतन दस हजार की जनसंख्या पर कुष्ठ रोग का एक मामला सामने आने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में इस समय कुष्ठ रोग के केवल नौ मामले हैं और इन सभी रोगियों का निशुल्क उपचार चल रहा है। डा. राकेश अनुसार कुल्लू जिला में जलविद्युत परियोजनाओं के काम चल रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के कामगार कार्य कर रहे हैं। इस कारण यहां कुष्ठ रोग के मामले होने की आशंका बनी रहती है। जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी ने बताया कि शरीर पर कोई दाग हो तथा उसमें सूनापन हो तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है। हाथ-पैर की नसों में सूजन व छूने से अधिक दर्द महसूस होना भी इस रोग का लक्षण हो सकता है। डा. राकेश ने कहा कि इस तरह की लक्षण होने पर तुरंत निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य उपकेंद्र में जांच करवानी चाहिए। कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर एमडीटी पद्धति से निशुल्क और नियमित उपचार करवाकर मरीज रोगमुक्त हो सकता है। कुष्ठ रोगी के हाथ-पैर में शून्यता के कारण उसे आग या गर्म वस्तुओं से दूर रखना चाहिए और उसे नंगे पैर नहीं चलना चाहिए। कार्यशाला के दौरान जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं और उनसे इस रोग के बारे में आम लोगों को जागरूक करने की अपील भी की। डा. राकेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ रोग की भ्रांतियां दूर करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान का आयोजन करता है। इस जागरूकता अभियान में पंचायतीराज संस्थाओं और आंगनबाड़ी कर्मियों की सहायता भी ली जाती है।
रैडक्रॉस लक्की ड्रॉ का विजेता
धर्मशाला, 29 जनवरी- गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित लक्की ड्रॉ के विजेता घोषित किए गए हैं। प्रथम पुरस्कार मोटर साईकल के विजेता टिकटधारक 016541, द्वितीय पुरस्कार एलईडी टैलीविजन के विजेता टिकटधारक 007709 जबकि तृतीय पुरस्कार फ्रिज के विजेता 015218 घोषित किए गए हैं। चौथे पुरस्कार वांशिग मशीन के विजेता 022195 और माइक्रोवेव ओवन के विजेता 019338 तथा 023318 जबकि छठे पुरस्कार डिजिटल कैमरा के विजेता 019898 तथा 006788 हैं। सातवें पुरस्कार सिलाई मशीन के विजेता टिकटधारक 013980, 018912 तथा 010942 हैं। आठवें पुरस्कार के पांच पुरस्कारों जो एक हजार रूपए प्रति पुरस्कार राशि है, के विजेता कूपन धारक 011077, 037077, 035057, 038906 और 008291 घोषित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के विजेता किसी भी कार्यालय कार्यदिवस सचिव, रैडक्रॉस धर्मशाला से सम्पर्क करके संबंधित पुरस्कार हासिल कर सकते हैं।
चंगर क्षेत्र का विकास वर्तमान सरकार की देन-पठानिया
धर्मशाला, 29 जनवरी- वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला के शाहपुर के चंगर क्षेत्र का विकास वर्तमान सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, पीने का पानी व सिंचाई की आपूर्ति तथा विद्युत वोल्टेज में सुधार गत एक वर्ष में मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। यह विचार उन्होंने आज उच्च पाठशाला लतियाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर प्रकट किए। श्री पठानिया ने कहा कि हारचक्कियां से डोडला और शाहपुर से पंदू सम्पर्क मार्गों को पक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लतियाणा में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लतियाणा पाठशाला में चारदीवारी लगवाने के लिए 5 लाख जबकि स्कूल के मैदान का डंगा लगाने के लिए 6$66 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण भी किया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने 5100 रुपए की राशि देने का आश्वासन दिया। मौके पर ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, सामान्य उद्योग केंद्र के निदेशक श्री डीडी शर्मा, पंचायत के प्रधान श्री किशन कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री सतनाम सिद्घू ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
शुद्धि प्रपत्र डीसी कार्यालय में नाजर शाखा में उपलब्ध
हमीरपुर, 29 जनवरी, प्राईवेट गाडिय़ों को किराये पर लेने के लिये निविदाएं आमंत्रित की गई थी जिसका विज्ञापन 19 जनवरी को प्रकाशित हुआ था। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में प्रपत्र-। छूटने के कारण प्रकाशित नहीं पाया था। उन्होंने निविदाएं देने वालों से आग्रह किया है कि शुद्धि प्रपत्र उपायुक्त कार्यालय की नाजर शाखा से प्राप्त कर सकते हैं ।
रोज़गार मेले में विभिन्न 1200 पद भरे जाएंगे
हमीरपुर, 29 जनवरी , हिमाचल प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं/युवतियों के लिये श्रम एवं रोज़गार विभाग द्वारा 3 फरवरी को 11 बजे नादौन बस स्टैण्उ के सामने ,खरीड़ी ग्राऊंड में रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रदेश की लगभग 16 कम्पनीयों द्वारा विभिन्न प्रकारके लगभग 1200 पदों पर भर्ती की जाएगी तथा आवेदकों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। यह जानकारी जिला रोज़गार अधिकारी, हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 18 से 35 वर्ष की आयु के 5वीं , 8वीं,10वीं, 10जमा 2 पास तथा बीएससी, बी कॉम, बी.ए., बीसीए बीबीए उत्तीर्ण आवेदकों के अतिरिक्त आईटीआई टर्नर, फिटर, बैलडर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रोनिक्स इत्यादि के पद भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में फॉरमेसी में डिप्लोमा, बी फार्मा, एम फार्मा, फूड टैक्रोलॉजिस्ट व एमएससी कैमिस्ट्री, कम्प्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों के साथ-साथ प्रिंटिंग में डिप्लोमा, मेक्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों की भी भर्ती की जायेगी तथा इसके अतिरिक्त कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव हैल्पर व ट्रेनी इत्यादि के पदों पर एसएल प्रोपेक लि0, कम्पीटेंट सिनर्जी, हाईजिनीक प्राईवेट लि0, तिरूपति लाइफ सांईसस, तिरूपति मैडिकेयर, हिमटेकनो फोर्ज लि0, गियर डिवीजन इत्यादि कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। जिला रोज़गार अधिकार, हमीरपुर ने आवेदकों से आग्रह किया है कि प्रदेश के बेरोज़गार युवा अपने साथ तीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली प्रमाण-पत्र व शिक्षा संबन्धी प्रमाण-पत्रों सहित रोज़गार मेले में निर्धारित तिथि और समय में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये रोज़गार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
अधिक उत्पादन के लिये फसलचक्र में विविधता आवश्यक: प्रेम कौशल
हमीरपुर, 29 जनवरी ,विधान सभा क्षेत्र, भोरंज के धमरोल, भरेड़ी, जाहू, भुक्कड़ आदि क्षेत्रों में कृषि की आपार संभावनाएं हैं। क्षेत्र में कृषकों के पास कम भूमि तथा छोटे खेत होने के कारण अधिक उपज प्राप्त करने के लिये फसल चक्र में विविधता तथा उत्तम गुणवता के बीज और नवीनतम तकनीकी को अपनाना अवश्यक है। यह बात मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशल ने आज धमरोल के अम्बेदकर भवन में आयोजित कृषि जागरूकता शिविर में लगभग 300 कृषकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि, पशु पालन और बागवानी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थ्िित के अनुसार मध्यवर्गीय कृषक हैं और उनके जहां कम भूमि है वहीं खेतों के आकार भी छोटे है, इसी के दृष्टिगत अधिक पैदावार लेने के लिये समय-समय पर इन शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा ताकि अधिक उत्पाद लेकर अपनी आर्थिकी को सुदढ़़ कर सकें। उन्होंने शिविर में आए कृषकों से आग्रह किया कि विभागों द्वारा लगाए गये प्रदर्शनी स्थल खेतों का भ्रमण कर विशेषज्ञों द्वारा अपनाई गई तकनीक को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि , पशु पालन और बागवानी को बढ़ावा देने के लिये अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं और उन योजनाओं का लाभ अर्जित करने पर सरकार द्वारा अनुदान भी मुहैय्या करवाया जा रहा है। उन्होंने शिविर में आए प्रगतिशील किसानों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेरोज़गार युवाओं को इन योजनाओं को स्वरोज़गार के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित करें । शिविर में विषयवाद विशेषज्ञों द्वारा कृषकों और बागवानों को उनके उत्पादों में बढ़ावा देने के लिये फसल चक्र की विविधता, सुधरी हुई किस्म के बीज और कृषि संबन्धी आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी । इस मौके पर पशु पालन विभाग के विशेषज्ञों को पशु पालन तथा उनके रख-रखाव पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कृषकों द्वारा उन्हें आ रही समस्याओं के बार में भी विशेषज्ञों द्वारा संतोषजनक जानकारी उपलब्ध करवा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया । इस अवसर पर कृषि उपज मण्डल, हमीरपुर सचिव अनिल चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कृषि उत्पाद विपणन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर राजीव मैहर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस भोरंज, डॉ किशोर आजाद, डॉ सुरेश धीमान, डॉ चमन चौहान, रवि शर्मा, बलदेव ठाकुरी, विजय डोगरा सरवरण सिह बुद्धि सिंह के अलावा अन्य अधिकारीण उपस्थित थे।
ढालपुर स्कूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
कुल्लू ,बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हिन्दी के साथ-साथ आधुनिक युग में अंग्रेजी भाषा का महत्व भी बढ़ गया है तथा इस ओर कारगर कदम उठाने पर शिक्षकों से अपील की। कर्ण सिंह ने कहा कि वे स्वयं इस स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं तथा इस विद्यालय के साथ जुड़े अपने अनुभव भी सांझा किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है तथा शिक्षकों के 7000 रिक्त पद शीघ्र ही भरे जाएंगे। विधायक ने पूर्व सरकार पर 149 स्कूल डिनोटिफाई करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह स्कूल पुनः खोले, ताकि दुर्गम क्षेत्रों के विद्यार्थी घर-द्वार पर शिक्षा ग्रहण कर सकें। विधायक ने स्कूल की चारदिवारी के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की तथा मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर, एसडीएम कुल्लू डॉ. सुरेश जसवाल, शिक्षा उप निदेशक उच्च जगदीश चंद व स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित थे।
मुख्य अभियंता ने संभाला पदभार
धर्मशाला, 29 जनवरी- मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग (उत्तर क्षेत्र), श्री बी$के$अवस्थी ने धर्मशाला में आज अपना पद्भार संभाला। आपदा प्रबंधन में स्नात्कोतर, श्री अवस्थी इससे पूर्व जिला मंडी के जोगिन्द्रनगर में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत थे। अब तक संपर्क मार्ग सुविधा से वंचित गांव को सड़कों से जोडऩातथा सड़क व भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ निश्चित समयावधि में निर्माण व रखरखाव कार्य को अंजाम देना उनकी प्राथमिकता होगी।
राष्ट्रीय सैनिक कॉलेज देहरादून में प्रवेश के लिए परीक्षा जून में
धर्मशाला, 29 जनवरी- राष्ट्रीय भारतीय सेना कॉलेज देहरादून में जनवरी, 2015 से शुरू होने वाले सत्र में छात्रों के प्रवेश के लिए चयन परीक्षा एक व दो जून, 2014 को संबंधित केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र की आयु एक जनवरी, 2015 को साढ़े 11 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसका जन्म 2 जनवरी, 2002 से पहले और एक जुलाई, 2003 के बाद नहीं होना चाहिए। प्रवेश के लिए छात्र उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्यनरत या सातवीं कक्षा पास होनी चाहिए। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अंगे्रजी, गणित व सामान्य ज्ञान की होगी। लिखित परीक्षा में उतीर्ण छात्र 9 अक्तूबर, 2014 को आयोजित होने वाली मौखिक परीक्षा में भाग लेंगे जिसमें उम्मीदवार के बौद्घिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण होगा। साक्षात्कार केवल उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर पाऐंगे। साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों को चुने हुए सैनिक अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण करवाना होगा और जिन उम्मीदवारों का स्वास्थ्य ठीक पाया जाएगा, उन्हीं को राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में चुने जाने पर विचार किया जाएगा। परीक्षा का केंद्र सामान्यत: प्रत्येक राज्य की राजधानी होगा। चयनित छात्रों को 26400 रुपए वार्षिक शुल्क अदा कराना होगा जोकि समय-समय पर बढ़ सकता है और प्रवेश के समय जमानत के रूप में दस हजार रुपए जमा करने होंगे, जो कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वापिस की जाएगी। छात्रों को योग्यता के आधार पर संबंधित राज्य सरकारों द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाती है जिसकी कुल राशि दस हजार से बीस हजार रुपए वार्षिक होती है।
परीक्षा के लिए प्रवेश के इच्छुक छात्र आवेदन-पत्र, विवरण पत्रिका तथा पुराने प्रश्न-पत्रों के एक सैट के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट से भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, स्टेट बैंक आफ इंडिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नम्बर (01576) के नाम से 400 रुपए सामान्य वर्ग और 355 रुपए अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार बैंक के नाम से भुगतान करके मंगवा सकते हैं जबकि स्पीड पोस्ट के द्वारा आवेदन-पत्र मांगने के लिए 450 रुपए सामान्य श्रेणी और 405 रुपए अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार बैंक ड्राफट भेज कर मंगवा सकते हैं। आवेदन-पत्र 31 मार्च, 2014 तक दो पासपोर्ट आकार के साईज, जन्म प्रमाण-पत्र जो संबंधित नगर निगम अथवा पंचायत से जारी किया हो, मूल निवासी, अनुसूचित जाति व जनजाति का प्रमाण-पत्र अथवा प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूलरूप में फोटो सत्यापित प्रमाण-पत्र सहित राज्य सरकार तक पहुंच जाना चाहिए, जहां उम्मीदवार के माता-पिता तथा अभिभावक सामान्य रूप से रहते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंमाडैंट अथवा प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून से सम्पर्क किया जा सकता है।
मीडियाकर्मियों को दी कुष्ठ रोग की जानकारी
कुल्लू , कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में मीडियाकर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कुष्ठ निवारण समिति की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी डा. राकेश ठाकुर ने मीडियाकर्मियों को इस रोग की पहचान, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. राकेश ठाकुर ने बताया कि कुष्ठ रोग का पूरी तरह से उपचार किया जा सकता है और रोगी जितनी जल्दी इलाज के लिए डाक्टर के पास आता है, उतनी ही जल्दी वह ठीक हो जाता है। अतः इस रोग का किसी भी तरह का लक्षण सामने आने पर रोगी को तुरंत डाक्टर के पास जाना चाहिए। डा. राकेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से कुष्ठ रोग पर काफी हद काबू कर लिया गया है, लेकिन अभी भी औसतन दस हजार की जनसंख्या पर कुष्ठ रोग का एक मामला सामने आने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में इस समय कुष्ठ रोग के केवल नौ मामले हैं और इन सभी रोगियों का निशुल्क उपचार चल रहा है। डा. राकेश अनुसार कुल्लू जिला में जलविद्युत परियोजनाओं के काम चल रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के कामगार कार्य कर रहे हैं। इस कारण यहां कुष्ठ रोग के मामले होने की आशंका बनी रहती है। जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी ने बताया कि शरीर पर कोई दाग हो तथा उसमें सूनापन हो तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है। हाथ-पैर की नसों में सूजन व छूने से अधिक दर्द महसूस होना भी इस रोग का लक्षण हो सकता है। डा. राकेश ने कहा कि इस तरह की लक्षण होने पर तुरंत निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य उपकेंद्र में जांच करवानी चाहिए। कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर एमडीटी पद्धति से निशुल्क और नियमित उपचार करवाकर मरीज रोगमुक्त हो सकता है। कुष्ठ रोगी के हाथ-पैर में शून्यता के कारण उसे आग या गर्म वस्तुओं से दूर रखना चाहिए और उसे नंगे पैर नहीं चलना चाहिए। कार्यशाला के दौरान जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं और उनसे इस रोग के बारे में आम लोगों को जागरूक करने की अपील भी की। डा. राकेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ रोग की भ्रांतियां दूर करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान का आयोजन करता है। इस जागरूकता अभियान में पंचायतीराज संस्थाओं और आंगनबाड़ी कर्मियों की सहायता भी ली जाती है।
रैडक्रॉस लक्की ड्रॉ का विजेता
धर्मशाला, 29 जनवरी- गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित लक्की ड्रॉ के विजेता घोषित किए गए हैं। प्रथम पुरस्कार मोटर साईकल के विजेता टिकटधारक 016541, द्वितीय पुरस्कार एलईडी टैलीविजन के विजेता टिकटधारक 007709 जबकि तृतीय पुरस्कार फ्रिज के विजेता 015218 घोषित किए गए हैं। चौथे पुरस्कार वांशिग मशीन के विजेता 022195 और माइक्रोवेव ओवन के विजेता 019338 तथा 023318 जबकि छठे पुरस्कार डिजिटल कैमरा के विजेता 019898 तथा 006788 हैं। सातवें पुरस्कार सिलाई मशीन के विजेता टिकटधारक 013980, 018912 तथा 010942 हैं। आठवें पुरस्कार के पांच पुरस्कारों जो एक हजार रूपए प्रति पुरस्कार राशि है, के विजेता कूपन धारक 011077, 037077, 035057, 038906 और 008291 घोषित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के विजेता किसी भी कार्यालय कार्यदिवस सचिव, रैडक्रॉस धर्मशाला से सम्पर्क करके संबंधित पुरस्कार हासिल कर सकते हैं।
चंगर क्षेत्र का विकास वर्तमान सरकार की देन-पठानिया
धर्मशाला, 29 जनवरी- वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला के शाहपुर के चंगर क्षेत्र का विकास वर्तमान सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, पीने का पानी व सिंचाई की आपूर्ति तथा विद्युत वोल्टेज में सुधार गत एक वर्ष में मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। यह विचार उन्होंने आज उच्च पाठशाला लतियाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर प्रकट किए। श्री पठानिया ने कहा कि हारचक्कियां से डोडला और शाहपुर से पंदू सम्पर्क मार्गों को पक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लतियाणा में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लतियाणा पाठशाला में चारदीवारी लगवाने के लिए 5 लाख जबकि स्कूल के मैदान का डंगा लगाने के लिए 6$66 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण भी किया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने 5100 रुपए की राशि देने का आश्वासन दिया। मौके पर ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, सामान्य उद्योग केंद्र के निदेशक श्री डीडी शर्मा, पंचायत के प्रधान श्री किशन कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री सतनाम सिद्घू ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।