देह व्यापार के लिए हो रही नाबालिगों की मानव तस्करी को रोकने तथा यौनकर्मियों के मूल अधिकारों को सुदृढ़ कर उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से कोलकाता में बुधवार से छह दिवसीय यौनकर्मी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में 14 राज्यों से यौनकर्म से जुड़े समुदाय के हजारों लोग हिस्सा लेंगे।
पश्चिम बंगाल में यौनकर्मियों के अधिकारों के लिए काम करने वाला यौनकर्मियों का संगठन दरबार महिला समन्वय समिति (डीएमएससी) इस महोत्सव की मेजबानी कर रहा है। इस मोहत्सव की थीम 'प्रोतिवादे नारी, प्रोतिरोधे नारी'रखा गया है। कोलकाता के तिकोना पार्क में तीन फरवरी से शुरू हो रहे इस महोत्सव में रोजाना लगभग 3,000 यौनकर्मियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
डीबीएमसी की प्रवक्ता माहश्वेता मुखर्जी ने बताया, "चूंकि आयोजन स्थल छोटा है, तथा रोज लगभग 3,000 प्रतिभागियों को ही बुलाया जा सकता है। इसलिए चक्रण प्रणाली अपनाई गई है।"उन्होंने आगे बताया, "महोत्सव में फिल्म का प्रदर्शन कर, रंगमंच और नृत्य इत्यादि के जरिए हम समुदाय की महिलाओं को सशक्तीकरण के लिए प्रेरित प्रोत्साहित करेंगे।"
सोनागाछी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल समरजीत जाना ने कहा, "इस महोत्सव एवं मेला के जरिए इस समुदाय को समाज से मिलने वाले हर तरह के बहिष्कार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।"