Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

कोलकाता में यौनकर्मी महोत्सव बुधवार से

$
0
0

kolkata sex worker festival
 देह व्यापार के लिए हो रही नाबालिगों की मानव तस्करी को रोकने तथा यौनकर्मियों के मूल अधिकारों को सुदृढ़ कर उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से कोलकाता में बुधवार से छह दिवसीय यौनकर्मी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में 14 राज्यों से यौनकर्म से जुड़े समुदाय के हजारों लोग हिस्सा लेंगे।

पश्चिम बंगाल में यौनकर्मियों के अधिकारों के लिए काम करने वाला यौनकर्मियों का संगठन दरबार महिला समन्वय समिति (डीएमएससी) इस महोत्सव की मेजबानी कर रहा है। इस मोहत्सव की थीम 'प्रोतिवादे नारी, प्रोतिरोधे नारी'रखा गया है। कोलकाता के तिकोना पार्क में तीन फरवरी से शुरू हो रहे इस महोत्सव में रोजाना लगभग 3,000 यौनकर्मियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

डीबीएमसी की प्रवक्ता माहश्वेता मुखर्जी ने बताया, "चूंकि आयोजन स्थल छोटा है, तथा रोज लगभग 3,000 प्रतिभागियों को ही बुलाया जा सकता है। इसलिए चक्रण प्रणाली अपनाई गई है।"उन्होंने आगे बताया, "महोत्सव में फिल्म का प्रदर्शन कर, रंगमंच और नृत्य इत्यादि के जरिए हम समुदाय की महिलाओं को सशक्तीकरण के लिए प्रेरित प्रोत्साहित करेंगे।"

सोनागाछी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल समरजीत जाना ने कहा, "इस महोत्सव एवं मेला के जरिए इस समुदाय को समाज से मिलने वाले हर तरह के बहिष्कार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।"

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>