पुडुचेरी में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी के आवास के पास बुधवार को एक पाइप बम बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम मिलने के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुडुचेरी के पुलिस महानिदेशक पी. कामराज ने फोन पर बताया, "मंत्री के ड्राइवर ने सुबह करीब 8.00 या 8.30 बजे घर के पास कोई संदिग्ध वस्तु देखी। पुलिस को सूचना दी गई। वह वस्तु कसकर बंधी थी। यह एक बम था और उसे निष्क्रिय कर दिया गया है।"
यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश है। कामराज ने बताया कि नारायणसामी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि मंत्री के आवास के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।