बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के एक मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की छह मूर्तियां चोरी कर फरार हो गए। पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुरादपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया और वहां स्थापित छह अष्टधातु की मूर्तियां लेकर फरार हो गए। सुबह में जब मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे तब चोरी का पता चला। ग्रामीणों के अनुसार चोरी गई मूर्तियां एक सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी हैं। चोरी हुई मूर्तियों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति शामिल हैं।
कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी जयप्रकाश के बयान के आधार पर संबंधित थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि तीन संदिग्ध लेागों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।