Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी )

$
0
0
ग्राम धरमपुरी मे हुआ बैलगाडी यात्रा का समापन
  • कार्यकर्ताओं ने बांटंे अपने अनुभव 
jhabua news
झाबुआ--षिवगंगा द्वारा आठ दिवसीय बैलगाडी यात्रा का समापन बुघवार को गा्रम धरमपुरी में हुआ । इस दौरान 300 कार्यकर्ताओ ने षामील होकर अपने अपने अनुभव बांटे । बैलगाडी यात्रा में कुल 21 बैलगाडियों के माध्यम से कुल 700 गांवों में आगामी 5 से 9 मार्च को आयोजित होने वाले गा्रम समृद्धि मेले का प्रचार-प्रसार किया गया एवं निमंत्रण दिये गये । समापन कार्यक्रम में 300 कार्यकर्ताओं ने आगामी गा्रम समृद्धि मेले पर अपने विचार व्यक्त किये गये गांवों में बैल गाडियों से किये गये प्रचार प्रसार के अनुभव को एक दूसरे के साथ सांझा किया । इस अवसर पर षिवगंगा प्रमुख महेष षर्मा ने कहा कि गांव के विकास के लिये हमे दूसरों की तरफ नही देखना चाहिये ,यदि सभी एकजूट होकर गांव के समस्यायें देखेगें और उसके निराकरण का प्रयास करेगें तो निष्चित रूप से हमे सफलता प्राप्त होगी । अपने अनुभव बाटते हुए टिडूभाई मेडा ने बताया कि बैलगाडी यात्रा का असर गांव की जनता को जागृत करने मे कामयाब रहा है । यह सभी परिवारों तक पहूंचने का सुलभ तरिका है । रेमूभाई वाखला ने बताया  िकइस यात्रा में गांव के बडे बुजुर्ग एवं महिलायें सभी षामील हुए और उन्होने गा्रम समृद्धि मेले मे आने का संकल्प लिया । दरियाव डामोर ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों ने पानी बचाने एवं जमीन के कटाव को रोकने की बात को गहराई से सुनते हुए कंधे से कंधा मिला कर इस काम को करने का संकल्प लिया है ।

378 धर्मसभाओं का हुआ आयोजन-
आठ दिवसीय जनजागृति यात्रा के दोरान  जिले के कुल 700 गावों मे 378 धर्म सभाओं का आयोजन किया गया । गांवों में साहित्य एवं पोस्टर लगाकर लोगों को जन जागृति का पढाया गया । इन सभी गांवों में बैलगाडी यात्रा के दौरान बच्चे,बुढे एवं महिलाओं में इस अनोखे तरिके सेकियेजारहे प्रचार प्रसार को लेकर उत्साह का माहौल बन गया था ।

बैलगाडियों के प्रभारी गांव गांव जायेगें -
jhabua news
21 बैलगाडियों के प्रभारी यात्रा के समापन के बाद गांव गांवजाकर गा्रम समृद्धि मेले में आने का निमंत्रण लोगों को देगे एवं गांव गांव में किस प्रकार की गतिविधियो को चलाना है इसकी योजना की रूपरेखा तैेयार करेगें । इस दौेरान घर घर नियंत्रण एवं पंजीयन का कार्य  षुरू कर दिया जावेगा । इसके बाद विकास खंड स्तरीय बेठकों का आयोजन  किया जावेगा जिसमे प्रत्येक गा्रम के तडवी एवं फलियों के घट नायकों को बुलाया जावेगा । गांवों मे जनजागृति लाने एवं गा्रम समृद्धि मेले के प्रचार प्रसार के लिये नुक्कड नाटक ,षोभायात्रा एवं बैठकों का आयोजन 1 फरवरी से प्रारंभ होगा ।

समापन अवसर पर पोस्टर एवं निमंत्रण पत्र दिये-
समापन अवसर पर षिवगंगा द्वारा गां्रम धरमपुरी में 300 कार्यकर्ताओं को 60 हजार निमंत्रण पत्र एवं 10 हजार पोस्टर्स एवं प्रवेषिका का वितरण किया गया । इस आधार पर गा्रम समृद्धि मेले में पंजीयन के बाद ही कार्यकर्ताओं को प्रवेष दिया जावेगा ।गांवगांव में षिवगंगा कार्यकर्ता टोलिया बना कर पोस्टरों को चस्पा करने का कार्य, निमंत्रण बांटने का कार्य एवं पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न करावेगें ।

षिवगंगा की बैठक सम्पन्न -
झाबुआ के पेलेसगार्डन पर आगामी 5 से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले गा्रम समृद्धि मेले का लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था एवं प्रबंधन संबंधित मुख्य विशय पर चर्चाकी गई । स्थानीय कालेज मैदान पर उक्त मेले काआयोजन वृहद स्तर पर किया जारहा है जिसकी तैयारियों के संबंध में गांवों एवं नगरीयस्तर पर इन दिनों बैठकों का दौर षुरू हो चुका है । षिवगंगा प्रमुख महेष षर्मा ने कार्यक्रम के प्रबंधन संबंधी मुख्य बातों से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया एवं इसतरह का बडा आयोजन कैसे आयोजित किया जाता है, संबंधी मुख्य बाते भी बताई । बैठक के दौरान नीरजसिंह राठौर, राजेष मेहता, उल्लास जैन, षैलेन्द्र पाटिल, विकास षाह, महेष षाह ,भेरूसिंह चैहान, अंतिम मालवीय,विश्णु व्यास, अब्दूल रहीम,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मीसाबंदियों को सम्मान 

झाबुआ-- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर समारोह में आमंत्रित मीसाबंदियों का झाबुआ कलेक्टर जयश्री कियावत ने सम्मान किया। समारोह में उपस्थित सहकारिता नेता, एडव्होकेट एवं नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक, योगेन्द्र भावसार तथा डाॅ. पाठक सहित अन्य मीसाबंदियों को षाल, श्रीफल व पुश्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मीसाबंदियों ने सन 1975-76 में इमरजेंसी के दौरान 19 माह तक जेल में बंद रहे थे।

अब पुलिस लाईन सामुदायिक भवन किराये पर  

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि कल्याणकारी गतिविधि के अंतर्गत जनता की सुविधा की दृष्टि से डी0आर0पी0 लाईन झाबुआ में स्थित सामुदायिक भवन को शादी, सेमीनार, मीटिंग, कांफ्रेंस या अन्य समारोह/कार्यक्रम हेतु निर्धारित उचित दर पर किराये पर दिया जावेगा। किसी भी व्यक्ति को सामुदायिक भवन की आवश्यकता हो तो वे सामुदायिक भवन को किराये पर ले सकते हैं। स्टेज, 02 गेस्ट रूम2-2 लेट्रीन-बाथरूम, पानी आदि से सामुदायिक भवन सर्व-सुविधायुक्त है। सामुदायिक भवन का कुल क्षेत्रफल लगभग 30ग्100 है। इच्छुक व्यक्ति 03 दिवस पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ या पुलिस लाईन झाबुआ में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

कल लगेगा कालीदेवी में निषुल्क स्वास्थ्य षिविर 

झाबुआ -- जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए वरदान क्लिनिक झाबुआ द्वारा गा्रमीण अंचलों में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन कर गा्रमीण जनों की विभिन्न बीमारियों की जांच एवं निदान के लिये अपनी सेवायें अर्पित की जारही है । इसी कडी में डा. विक्रांत भूरिया जनरल सर्जन एवं डा.श्रीमती शीना भूरिया स्त्री रोग विषेषज्ञ एवं सज्रन  द्वारा गा्रम पंचायत भवन रामा कालीदेवी में 31 जनवरी शुक्रवार को निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन  किया जारहा है । डा. भूरिया एवं श्रीमती भूरिया द्वारा सभी बीमारियों के इंफेक्षन, अपे डिक्स, हाईड्रोसिल, हार्निया, ना भरने वाले घसाव, चोट तथा सभी प्रकार की गठाने, पथरी, प्रोस्टेट, बवासिर,फिषर,पित्त से संबंधित रोग एवं पेट के रोगो की साथ ही महिला की निषुल्क जांच के साथ ही माहवारी से संबंधित रोगों, पेडू में दर्द,बच्चे दानी में गठान,बच्चेदानी का आप्रेषन, सफेद पानी की परेषानी आदि का उपचार किया जावेगा । डा. भूरिया ने बताया कि विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों को कालीदेवी के विकास क्लिनिक पर अपना पंजीयन कराना होगा । उन्होने मानव सेवा के इस निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की आम जनों से अपील की है ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>