श्रमिकों के पंजीयन हेतु शिविर आज
जिले में श्रमिकों का पंजीयन कार्य श्रम विभाग के माध्यम से लगातार जारी है इसी कडी के तहत 30 जनवरी को विदिशा नगर की बालाजीपुरम् काॅलोनी में पंजीयन शिविर आयोजित किया गया है। श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी ने बताया कि श्रमिकों की सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए विभाग के द्वारा काॅलोनियों में ही पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि उन्हें पंजीयन कराने हेतु पृृथक से अवकाश लेने की आवश्यकता ना पडे़। श्रम पदाधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बालाजीपुरम्् कालोनी एवं समीपवर्ती कालोनियों में निर्माण कार्यो को सम्पादित करने वाले श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे शिविर में प्रातः 11 बजे से सायं पांच बजे तक की अवधि में अपना पंजीयन करा सकते है ताकि वे शासन की कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित हो सकंे और श्रम अधिनियम के तहत उनकी देखभाल हो सकंे। शिविर में पंजीयन कराने हेतु आने वाले श्रमिकों को विभागीय एवं अन्य विभागों की वे तमाम योजनाएं जो श्रमिकों के उत्थान हेतु क्रियान्वित की जा रही है की भी जानकारी दी जायेगी।
स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत क्रियान्वित कार्यक्रमों की बुधवार को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा समीक्षा की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन समेत खण्ड चिकित्सा अधिकारीगण एवं अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य अमला नियत ग्राम में यदि नही रहता है तो उसे हटाने की कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमले की लापरवाही से यदि किसी मरीज की मृृत्यु होती है तो उसके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे अपने नियत मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से कडी नजर रखी जा रही है कि चिकित्सकगण अपने मुख्यालय पर रह रहे है कि नहीं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में तमाम दवाईयां शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को निःशुल्क प्रदाय की जायें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रसव केन्द्र जो अब तक क्रियाशील नही हुए है उन्हें तत्परता से क्रियाशील किया जायें। पोषण पुर्नवास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने में महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग का अमला आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में टीकाकरण, परिवार कल्याण, आरसीएच, मातृृ मृृत्यु एवं क्वालिटी इश्योरेंश के संबंध में भी उनके द्वारा पूछताछ की गई। स्वास्थ्य कार्याे की समीक्षा अब ई-हेल्थ माॅनिटरिंग के माध्यम से की जायेगी इसके लिए जिले में 12 साफ्टवेयर संचालित किए गए है। तमाम उपलब्धियां उक्त साफ्टवेयर में दर्ज कराये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के सीमाॅक, बीमाॅक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकीय स्टाॅप के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिले में 38 प्रसव केन्द्र चिन्हित किए गए थे पुनरीक्षित कर उन्हें 22 प्रसव केन्द्रों में विभाजित किया गया है। पुनरीक्षित सभी प्रसव केन्द्र क्रियाशील हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत चिन्हित परिवारों से सम्पर्क कर लक्ष्य प्राप्त करने की अपेक्षा व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने प्रेरणा अभियान के तहत गांव-गांव में केम्प लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान बतलाया गया कि राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत अब तक 12 हजार 532 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है जिले में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत एक लाख 43 हजार 830 हितग्राहियों को कार्ड जारी किए जा चुके है वही राज्य बीमारी सहायता निधि अंतर्गत 170 हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया है।
आत्म सुरक्षा के उपायों से अवगत हुई छात्राएं
महारानी लक्ष्मीबाई शा0कन्या उ0मा0विद्यालय विदिशा में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का मुख्य उद्धेश्य महिलाओं एवं बच्चियों को यौन उत्पीड़न से बचाव और आत्म सुरक्षा के उपायों से अवगत कराना था। जागरूकता शिविर में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री विजय कावछा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विकास भटेले, न्यायिक मजिस्टेªट श्री मुकेश रावत, सीएसपी श्री पटेरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस0सी0खरे और एडवोकेट श्री मदनकिशोर शर्मा ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के उपायों और कानूनन प्रावधानों से अवगत कराया। सीएसपी श्री पटेरिया ने छात्राओं से कहा कि वे अपनी समस्याएं दबायें नही बल्कि अपने माता-पिता को खुलकर बतायें। ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि चुप रहने से समस्याएं और बढ़ती है उन्होंने कहा कि जहां कही छेड़खानी या अन्य किसी भी प्रकार छिंटाकशी होती है तो अविलम्ब महिला हेल्प लाइन अथवा थाने के नम्बर पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि संभव हो सके तो अकेले कही ना जायें। सीएसपी श्री पटेरिया ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे भी सीखे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती अलका बागड़ी के द्वारा और आभार संस्था की प्राचार्य श्रीमती जागृृति अवस्थी द्वारा व्यक्त किया गया।
शहीदो की स्मृृति में आज दो मिनिट का मौन धारण
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृृति में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौैन धारण रखा जाता है और कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती है। ततसंबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। दो मिनिट का मौन शुरू होने की स्थिति में सूचना प्रातः 10.59 बजे से 11 बजे के मध्य सायरन बजाकर दी जायेगी और फिर दो मिनिट का मौन रखा जायेगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों के साथ-साथ समस्त शैक्षणिक संस्था तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए है कि शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जायें। कठिनाई से प्राप्त की गई स्वतंत्रता की सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है। अतः नियत समय पर दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
ओला वृृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कार्य पूर्ण
- 1390 कृृषकों, खातेदारों को तीन करोड़ से अधिक की राहत राशि स्वीकृृृत
विगत दिनों विदिशा, ग्यारसपुर और गुलाबगंज तहसील के जिन ग्रामों की फसलें ओलावृृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई थी सर्वे दलों द्वारा क्षति का आंकलन किया जा चुका है। अब तक 13 ग्रामों के 1390 प्रभावित कृृषकों, खातेदारो को तीन करोड़ नो लाख 89 हजार 193 रूपए राहत राशि आवंटन की प्रत्यांशा में स्वीकृृत की जा चुकी है शेष ग्रामों के प्रकरण यथाशीघ्र स्वीकृृत किए जायेंगे कि जानकारी देते हुए उपखण्ड अधिकारी, विदिशा एवं ग्यारसपुर श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि विदिशा तहसील के सात ग्रामों के प्रभावित 757 खातेदारों को एक करोड़ 58 लाख 85 हजार 180 रूपए, ग्यारसपुर तहसील के दो ग्रामों के 182 खातेदारों को 32 लाख 52 हजार 103 रूपए और गुलाबगंज तहसील में चार ग्रामों के 551 खातेदारों के लिए एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 910 रूपए की राहत राशि आवंटन की प्रत्यांशा में स्वीकृृत की जा चुकी है।