Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी )

$
0
0
बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में थैलीसिमिया वार्ड का विधायक एवं महापौर ने किया शुभारंभ
  • वार्ड का नामकरण कमिष्नर की स्व. माताश्री के नाम पर करने का दिया सुझाव

tikamgarh news
टीकमगढ़, 29 जनवरी 2014। सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती पुष्पा शिल्पी ने गत दिवस बुन्देलखंड मेडीकल कालेज में थैलीसिमिया वार्ड का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । संभागायुक्त श्री आर.के.माथुर की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति दृढ इच्छाशक्ति एवं पहल पर सागर को यह अनूठी सौगात मिली है। रोटरी क्लब के सहयोग से संचालित होने वाले इस वार्ड में थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों को निःशुल्क उपचार, दवा वितरण, चिकित्सकीय जांच एवं रक्त प्रदाय की सुविधा मिल सकेगी । वार्ड के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा, मेडीकल कालेज के डीन डा. एल.पी.वर्मा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा0 के.के.ताम्रकार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री अभिषेक, असिस्टेंट गवर्नर श्री मुकेश साहू, जिला चिकित्सालय एवं मेडीकल कालेज के चिकित्सक, छात्र-छात्राएं, रोटरी क्लब के सदस्य, थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कर रहे सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने इस अवसर पर कहा कि सागर एवं आसपास के क्षेत्र के बीमारी से पीडि़त बच्चों के लिये मिली इस सौगात की रोशनी पूरे प्रदेश में फैलेगी । उन्होंने वार्ड का नामकरण कमिश्नर श्री आर.के.माथुर की स्व. माताश्री के नाम पर करने का सुझाव दिया । साथ ही सागर बस स्टेण्ड पर रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी आहार को समाजसेवा केे क्षेत्र में सराहनीय कदम बताया तथा इस व्यवस्था को अन्य जगहों पर स्थापित कराने एवं इसके लिये शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन उपलब्ध कराने का सुझाव दिया और कहा कि रोटरी क्लब आगे भी ऐसे कार्य करता रहे, उन्हें पूरा सहयोग दिया जायेगा । उन्होंने कालेज के पुरूष नर्सिग स्टाफ के लिये आवास व्यवस्था एवं कालेज के निर्माण कार्यो की समय सीमा तय करने का भी सुझाव दिया । साथ ही कहा कि मरीजों के लिये डायलेसिस सुविधा शीघ्र शुरू की जाये। महापौर श्रीमती पुष्पा शिल्पी ने कहा कि थैलीसिमिया एक जटिल व गंभीर बीमारी है तथा पीडि़तों को इसमें रक्त की जरूरत पड़ती है । उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिये अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया जाये, ताकि पीडि़त मानवता की सेवा की जा सके । उन्होंने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस अभियान को और आगे बढ़ाया जाये । संभागायुक्त श्री आर.के.माथुर ने कहा कि सभी लोगों द्वारा टीम भावना से किये गये कार्य के फलस्वरूप भयानक बीमारी से निपटने के लिये इस वार्ड की स्थापना हो सकी है। इसके बारे में अन्य जिलों के कलेक्टरों को भी बता दिया गया है कि थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों को सागर भिजवायें। यहां ऐसे बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण, उपचार एवं दवाएं निःशुल्क दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर चिकित्सीय परीक्षण के लिये देश के अन्य शहरों के अलावा यदि बहुत आवश्यक हुआ तो विदेश भी भेजा जायेगा । मन में इस दुविधा को लेकर कोई भी व्यक्ति वापिस नही जायेगा कि उनके बच्चे को उचित उपचार नहीं मिला। यह कार्य सरकार करायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों में असीम शक्तियां होती हैं, लेकिन उन्हें शक्तियों का अहसास कराना होता है। इसलिये अधिकारी समाज के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें, उन्हें पूरा सहयोग दिया जायेगा । राज्य सरकार द्वारा हर समुदाय, हरेक उम्र एवं सभी क्षेत्रों के लिये योजनाएं बनाई गई है, जिनका लाभ पात्र लोगों को दिलाया जाये । पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सोच फलीभूत हुई है। यह पूरे संभाग के लिये महत्वपूर्ण बात है। बीमार बच्चों के माता-पिता को कितनी पीड़ा होती है, इसका अंदाजा उन्ही माता-पिता को होता है। इसलिये यह वार्ड ऐसे लोगों की पीड़ा को कम करने में सफल होगा तथा भविष्य में भी ऐसे कार्य होते रहेंगे । कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि बीमारी से पीडि़त बच्चों को जीवनदान का बीड़ा कमिश्नर श्री माथुर के नेतृत्व में उठाया, समग्र रूप से विचार के लिये बैठक बुलाई, जिसका परिणाम सबके सामने है। यह व्यवस्था संभाग के बच्चों के लिये अनूठी है। इसकी प्रतिकृति पूरे प्रदेश में होगी। मेडीकल कालेज के डीन डा0 एल.पी.वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि यहां व्यवस्थित उपचार होगा, यह कार्य निरंतर बढ़ेगा तथा और भी सुविधायें बढ़ेंगी ताकि थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों का बेहतर उपचार हो सके। उन्होंने थैलीसिमिया को जड़ से मिटाने के लिये जेनेटिक काउन्सिलिंग पर भी बल दिया। शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डा0ए.के.रावत ने बताया कि यह रक्त की जेनेटिक बीमारी है एवं लाल रक्त कणिकाओं से संबंधित है । यदि शादी से पूर्व काउन्सिलिंग हो जाये तो पता किया जा सकता है कि जिस जोड़े की शादी होने वाली है, उनमें थैलीसिमिया के लक्षण है । समारोह में रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर श्री मुकेश साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किये । संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा0 ताम्रकार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। 

उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार के लिये आवेदन 15 तक 

टीकमगढ़, 29 जनवरी 2014। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन के लिये राज्य एवं संभाग-स्तरीय पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा प्रदाय किये जाते है । पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को दिये जाते हैं। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है । राज्य-स्तर पर 3 पुरस्कार जिनमें प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार एवं तृतीय 10 हजार रूपये का दिया जायेगा। संभाग-स्तर पर 3 पुरस्कार, प्रथम 6000, द्वितीय 4000 एवं तृतीय 2000 हजार रूपये का दिया जायेगा। इसमें नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा।    

आज का तापमान

टीकमगढ़, 29 जनवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>