Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर(मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी )

$
0
0
इमानुअल क्रिकेट टीम ने भोपाल और बैरागढ को दी मात, इमानुअल क्रिकेट टीम पहुंची सेमीफाइनल में 

seehore news
सीहोर। इमानुअल क्रिकेट टीम के गेंदबाज विनोद पाल की शानदार गेंदबाजी के चलते इमानुअल स्कूल क्रिकेट टीम ने माडर्न क्रिकेट टीम भोपाल को एक तरफा मुकाबले में 41 रनों के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में इमानुअल क्रिकेट टीम ने 133 चार विकेट पर 133 रन बनाए जिसमें अजय 43 रन, सुबीर 28 रन और अमृत ने 27 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी माडर्न क्रिकेट टीम भोपाल की पूरी टीम 92 रनों पर ढेर हो गई। इमानुअल की ओर से विनोद पाल ने 5 विकेट और कपिल ने 2 विकेट प्राप्त किए। वही एक अन्य मैच में इमानुअल क्रिकेट टीम ने बैरागढ को 40 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इमानुअल क्रिकेट टीम ने 159 रन बनाए जिसमें सुबीर 69 रन और अजय ने 65 रनों की आतिशी पारियां खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैरागढ़ की पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई। इस तरह बैरागढ़ टीम 40 रनों से हार गई। 

आज के मैच 
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि गुरुवार को कोल्ड क्रिकेट टीम और शिक्षक इलेवन और दूसरा मैच बैरागढ आरसीसी क्रिकेट टीम और भोपाल क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। 

आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने जीते मैडल, चुस्ती-फुर्ती में मददगार होते है खेल-कलेक्टर

सीहोर। चुस्ती-फुर्ती में मददगार होते है खेल, खेलों से मानसिक और शाररिक विकास होता है। विद्यार्थियों के 
विकास का अहम अंग खेल होते है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है। उक्त विचार कलेक्ट्रेट कक्ष में छिंदवाड़ा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता से शानदार प्रदर्शन कर लौटे कराटे खिलाड़ियों का स मान करते हुए कलेक्टर कविन्द्र कियावत ने कहे। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित कराटे खिलाड़ियों के स मान में श्री कियावत ने गोल्ड पदक विजेता स्वराज कावरे, सुमित मेवाड़ा, अजहर खान, आशीष शर्मा, सिल्वर मैडल विजेता पंकज वर्मा और अमन तिवारी एवं ब्राउंस पदक विजेता अमन गोस्वामी सहित उनके कोच लखन ठाकुर का स मान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यायलों के दस कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों में से सात कराटे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उ दा प्रदर्शन करते हुए आगामी मार्च में नेपाल में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर अनेक खेल प्रेमियों ने नन्हे खिलाड़ियों को बधाई दी है।  

परहित सरिस धर्म नहीं भाईः- मुख्यमंत्री

seehore news
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान आज बुधनी के नजदीक ग्राम महूकला पहूंचे और वहां आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित हुए । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उपस्थित श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईष्वर प्राप्ति के तीन मार्ग ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग एवं कर्म मार्ग है उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपने अपने कार्यों को पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से करें तो उन्हें भी ईष्वर की प्राप्ति हो सकती है । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं है उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है कि महिलाओं को भी समाज में बराबरी का दर्जा एवं सम्मान जनक जीवन यापन का अधिकार मिले। मुख्यमंत्री    श्री चैहान ने संत भक्त पंडित भगवति प्रसाद तिवारी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आरती में सम्मिलित हुए ।  इस अवसर पर मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, विधायक      श्री विजयपाल सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री गुरूप्रसाद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>