बच्चों का पोषण स्तर बढाने के लिए करें सतत प्रयास-कलेक्टर
पन्ना 29 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने अटल बिहारी बाजपेई बाल आरोग्य मिशन के कार्यो की सर्मीक्षा की। उन्होंने कहा कि बच्चों का पोषण स्तर बढाने के लिए सतत प्रयास करें। गर्भवती माताओं में खून की कमी तथा पोषण का स्तर ठीक न होने से उसका असर जन्म लेने वाले शिशु पर पडता है। गर्भवती माताओं की नियमित जांच, सही भोजन तथा सही पोषण स्तर रहने पर ही शिशुओं का कुपोषण दूर होगा। केवल पूरक पोषण आहार से बच्चों का पोषण स्तर नही बढेगा। इसके लिए बच्चों का स्वस्थ रहना, साफ-सफाई तथा उचित भोजन आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि जिलेभर में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्रों में तय संख्या के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों की भर्ती कराएं। इसमें कुपोषित बच्चे तथा उसकी माॅं को पूरे 15 दिनांे तक रखकर बच्चे के वजन तथा पोषण स्तर की निगरानी करें। इसके साथ-साथ आंगनवाडी केन्द्र स्तर पर भी शिशुओं का पोषण स्तर बढाने के लिए प्रभावी उपाय करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि शासन द्वारा मिशन के तहत पोषण आहार के वितरण की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके अनुरूप सभी आंगनवाडी केन्द्रों मंे पोषण आहार का वितरण कराएं। बच्चों के पोषण स्तर पर सतत निगरानी रखने पर ही कुपोषण पर नियंत्रण संभव होगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अटल बाल मिशन से 15 लाख 50 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है। यह राशि सीधे आंगनवाडी कार्यकर्ता के बैंक खाते के माध्यम से व्यय की गई है। इसमें बच्चों को पका हुआ पूरक पोषण आहार तथा आयोडीन युक्त नमक का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बच्चों का पोषण स्तर सुधारने के लिए सुपोषण अभियान आरंभ किया गया है। इसके तहत कुपोषित बच्चों में से 15 प्रतिशत को संस्थागत ढंग से तथा शेष 85 प्रतिशत को उनके परिवेश में ही पोषण स्तर सुधारने के लिए सहायता दी जाएगी। आंगनवाडी केन्द्रों में जीरो से 3 साल तक के बच्चों को सत्तू तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दलिया, खिचडी एवं सोया बर्फी दी जाएगी। बैठक में अटल बाल मिशन की प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टमाटर फसल का वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण
पन्ना 29 जनवरी 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के संस्था प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार के नेतृत्व में वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह एवं डाॅ. रीतेश जायसवाल द्वारा ग्राम आरामगंज एवं प्रतापपुर, विकासखण्ड अजयगढ स्थित कृषक प्रक्षेत्र पर टमाटर फसल का अवलोकन किया गया। जिले के प्रगतिशील कृषक श्री हनुमत प्रताप सिंह के टमाटर की फसल में पीलापन की समस्या दृष्टिगत् हुआ जिसका निदान वैज्ञानिकों द्वारा गन्धक की कमी होना पाया गया। टमाटर के पौध में पीलेपन को दूर करने के लिए गन्धकयुक्त फफूंद नाशक दवा 2 मिली लीटर पानी का छिडकाव करना चाहिए।
शौचालय निर्माण के लिए शत-प्रतिशत प्रशासकीय स्वीकृति जारी करें-कलेक्टर
पन्ना 29 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मर्यादा अभियान की विकास खण्डवार समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने कहा कि सभी बीपीएल तथा एपीएल परिवारों के घरों में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए शत-प्रतिशत तकनीकी स्वीकृति जारी करें। सर्वेक्षण के अनुसार दर्ज परिवारों में से केवल 50 प्रतिशत परिवारों के लिए ही प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। लक्ष्य के अनुसार एक सप्ताह में सभी तकनीकी स्वीकृतियां जारी करें। स्वीकृत शौचालयों का निर्माण पूरा करा के उनका नियमित उपयोग सुनिश्चित करें। शौचालय निर्माण की जानकारी आॅनलाईन दर्ज कराएं। सभी विकासखण्डों में स्वीकृत शौचालयों तथा पूर्ण शौचालयों में बहुत अंतर है सभी स्वीकृत शौचालयों का निर्माण 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप पूरा कराएं। कलेक्टर ने कहा कि बीपीएल परिवारों के साथ कई अन्य श्रेणियों के हितग्राहियों को भी शौचालय निर्माण के लिए सहायता दी जा रही है। मर्यादा अभियान का रोजगार गारंटी योजना से भी कन्वर्जेन्स किया गया है। सभी उपयंत्री मनरेगा के कार्यो के साथ मर्यादा अभियान के कार्यो पर भी विशेष ध्यान दें। शौचालय निर्माण के लिए मस्टर रोल तत्काल जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने अभियान के तहत संविदा पर तैनात ब्लाक समन्वयकों द्वारा सौंपे गए उत्तरदायित्व के प्रति रूचि न दिखाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति न करने वाले समन्वयकों की संविदा समाप्त की जाएगी। सौंपे गए कार्य तथा जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्य के अनुसार प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कराएं।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत जिले में 78451 एपीएल तथा 72600 बीपीएल परिवारों में स्वच्छ शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 59822 परिवारों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। मर्यादा अभियान के तहत जिले की 94 ग्राम पंचायतों में 5735 परिवारों में शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अभी 1553 शौचालयों का निर्माण प्रगति पर है। बैठक में परियोजना अधिकारी समग्र स्वच्छता अभियान मनेन्दु पहारिया ने बताया कि मर्यादा अभियान को गति देने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं जागृति युवा मंच एवं समर्थन संस्था का सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में एम.पी. टास्ट के जिला समन्वयक आलोक सिंह ने बताया कि अभियान में शामिल गांव का एम.पी. टास्ट द्वारा अध्ययन किया गया है। इसके अनुसार मर्यादा अभियान की रणनीति में परिवर्तन आवश्यक है। शौचालय निर्माण में रूरल पेन तथा अप्रशिक्षित कारीगारों को प्रशिक्षित करने एवं सतत मानीटरिंग का सुझाव दिया गया है। शौचालय निर्माण में मजदूरी का कार्य हितग्राही ही करें तो वह उपयोग के लिए प्रेरित होगा। बैठक में अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के संबंध में कई निर्णय लिये गए। बैठक मंे संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शहीदों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
पन्ना 29 जनवरी 14/जिलेभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वलिदान दिवस 30 जनवरी पर सभी कार्यालयों में शहीद दिवस का आयोजन किया जा रहा है। देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष एवं देश की रक्षा में प्राण न्यौछाबर करने वाले सभी नाम-अनाम शहीदों को इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रातः 11 बजे सभी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने सभी कार्यालय प्रमुखों को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए है।
वनाधिकार के दावों का करें निराकरण-कलेक्टर
पन्ना 29 जनवरी 14/वनाधिकार अधिनियम के तहत जिलेभर में पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में भी वनाधिकार के दावे तथा आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने सभी एसडीएम को वनाधिकार के दावों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायतों में दर्ज तथा खण्ड स्तरीय समिति मंे लंबित प्रकरणों की तत्काल समीक्षा करें। इन्हें समिति के निर्णय के अनुसार अंतिम रूप से निराकरण के लिए 31 जनवरी तक जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। वनाधिकार अधिनियम के तहत अब तक निराकृत तथा लंबित प्रकरणों की पूरी जानकारी भी 31 जनवरी तक प्रस्तुत करें।
नीलामी में बिके 54 लाख के हीरे, हीरो की नीलामी से हुई रिकार्ड 6.24 लाख की रायल्टी प्राप्त
पन्ना 29 जनवरी 14/जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त 540 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट भवन में स्थित हीरा कार्यालय परिसर में 20 जनवरी से आरंभ हुई। नीलामी की समाप्ति 28 जनवरी को की गई। इस अवधि में 352 कैरेट के कुल 540 हीरो की नीलामी हुई। इनका कुल मूल्य 54 लाख 30 हजार 989 रूपये है। नीलामी से शासन को 6 लाख 24 हजार 563 रूपये की रायल्टी प्राप्त हुई। इस संबंध में हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि एक नीलामी में 54 लाख की बिक्री तथा 6 लाख 24 हजार की रायल्टी प्राप्त करने का यह जिले का कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि नीलामी में सूरत, अहमदाबाद, जयपुर तथा मुम्बई जैसे बडे केन्द्रों के व्यापारी एवं स्थानीय व्यापारी शामिल हुए। नीलामी में सबसे मंहगा हीरा 5 लाख 62 हजार 202 रूपये में नीलाम हुआ। इसका भार 4.01 कैरेट था। इस उज्वल किश्म के हीरे का मूल्य एक लाख 40 हजार 200 रूपये प्रति कैरेट प्राप्त हुआ।
आबकारी ने जप्त की 24 पाव अवैध मदिरा
पन्ना 29 जनवरी 14/शाहनगर तहसील के ग्राम टूंडा में आबकारी विभाग द्वारा छापामार कर 24 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम टंूडा में सम्पत राय के मकान की तलाशी ली गई जिसमें आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू द्वारा अवैध मदिरा जप्त की गई। इसी तरह आबकारी उप निरीक्षण एम.एल. गुप्ता द्वारा पटना तमोली में सरोज बाई के मकान से भी 24 पाव अवैध मदिरा जप्त की गई। इन दोनों के आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
वोटिंग मशीन का स्ट्रांग रूम खुलेगा 31 को
पन्ना 29 जनवरी 14/लोक सभा चुनाव के लिए वोटिंग मशीनों की जांच का कार्य पालीटेक्निक काॅलेज में किया जा रहा है। विधान सभा चुनाव 2013 में उपयोग की गई मशीनों की जांच 31 जनवरी से प्रारंभ होगी। इसके लिए पालीटेक्निक काॅलेज स्थित स्ट्रांग रूम प्रातः 11 बजे खोला जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं गत विधान सभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों से स्ट्रांग रूम खुलने के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।