एल.आई.सी. सैटेलाईट कार्यालय सहायक के आभाव में बदहाल
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय शहर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम का सैटेलाईट कार्यालय इन दिनों कर्मियों के आभाव में बदहाल है। प्रबंधक रमेश कुमार सिन्हा बताते हैं कि उनके पास एक भी सहायक नहीं है, एक मैनेजर और एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी को लेकर दिसम्बर 2013 में एक हजार छः सौ नया बीमा का प्रस्ताव पास हुआ है। जिसमें कतिपय त्रुटियाँ हुई है। सहायक नहीं रहने के कारण बीमा पुनर्चलन व अन्य कार्य के लिए अभिकर्ताओं व बीमाधारकों को परेशानी होती है। अभिकर्ताओं ने बताया कि दिनभर एक ही काम में लग जाना पड़ता है। जिसके कारण बीमा का कारोबार प्रभावित होता है। अनुमण्डलीय क्षेत्र व शहर के बीमा धारक घंटो कतार में लगे रहते है, उसके बाद भी प्रिमियम जमा नहीं हो पाता। भारतीय जीवन बीमा के ग्राहकों का कहना है कि निजी क्षेत्र की ओर उनका रूझान सुविधा व सेवा क्षेत्र में उनकी तत्परता को लेकर है। भारतीय जीवन बीमा निगम में ग्राहकों को एक प्रिमियम जमा करने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ती है। बुन्देली अंसारी और सोबराती मियाँ कहतें है कि एक तो परेशानी उसपर कुछ साहबों का गुस्सा मानो आसमान से गिरे और खजूर पर अटके वाले हो जाती है। सहायक प्रशासनिक पदाघिकारी से सहायक का काम लिया जाता है। सूत्र बताते है कि दो वर्ष पूर्व से सहायक पद पर एक कर्मी की मांग सैटेलाईट कार्यालय के प्रबंधक उच्चाधिकारियों से करते रहे है। अलबत्ता मण्डल मुज़फ्फरपुर के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है। जिसके कारण भारतीय जीवन बीमा का सैटेलाईट कार्यालय सुविधा की जगह परेशानी का सबब बना हुआ है। अनुमण्डल क्षेत्र के अभिकर्ताओं ने सैटेलाईट कार्यालय में सहायक की नियुक्ति की मांग की है ताकि उन्हें औेर बीमाधारकों को सुविधा मिल सके और बीमा व्यवसाय में वृद्धि हो।
सड़क के किनारे मिला युवक का शव
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शिकारपुर पुलिस ने गुरूवार की सुबह एक युवक का शव बाटा के सामने सड़क के किनारे से बरामद कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। सूत्र बताते हैं कि नगर परिषद के वार्ड नम्बर 16 स्थित राम जानकी मंदिर पोखरार चैक के सामने मुख्य पथ के किनारे आये दिन शराब पी कर पड़े रहने वाले लोगो की तादाद में इजाफा होता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की शाम से एक युवक सड़क के किनारे बेसुध पड़ा रहा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक शाम से वहाँ उठने व गिरने का उपक्रम करता दिखा। उसे देखकर लोगों ने सामान्य दिन की भाँति अपनी दूकान बन्द करने के समय उसे वहाँ पड़ा देखा। रात्री के आठ बजे तक आने-जाने वाले राहगीरों ने अपनी नज़रों से उक्त युवक को वहाँ बेसुध पड़ा देखा। गुरूवार की सुबह जब अन्य प्रातःकाल भ्रमण करने वालों ने देखा तो पाया कि युवक के शरीर अकड़ चुके हैं, तो उन्होने इसकी सूचना मीडिया वालों को दी, मीडिया वालों ने शिकारपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने पुलिस अवर निरीक्षक बिनोद दास को घटना स्थल पर भेजा। उन्होंने मृतक की तलाशी ली उसके जेब से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और मोबाईल के कागजात बरामद हुए। उसके आधार पर मृतक का नाम सिंहेश्वर मिश्र जो अखिलेश्वर मिश्र का पुत्र है और मठिया(राजपुर) का निवासी बताया गया है। गौरतलब है कि शहर में अवैध शराब की विक्री बेखौफ हो रही है। जिससे आये दिन ऐसी घटनाएँ हो रही हैं, प्रबुद्धजनों की माने तो ऐसी घटनाओं के उपरान्त भले मामले दर्ज नहीं होते हो घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। शिकारपुर पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है, और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी हैं। बताते हैं कि मृतक की शादी मनियारी गाँव में हुई है और उसे दो बच्चे भी है। शहर में युवक की मृत्यु को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, कि युवक कैसे मरा उसके बाँये हाथ में कटे का ताजा निशान भी देखा गया, शराब पीकर मरा या उसे वहाँ मारकर रख दिया गया अथवा वह जहरीली शराब के सेवन से मरा! बुद्धिजीवी बताते है कि वैध कहे या अवैध शराब के कारोबार ने आखिरकार एक और परिवार का चिराग बुझा दिया।
शिकारपुर पुलिस दो लड़कियों को किया बरामद
नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गाँव की कलिमुर्रहमान की पत्नी आमना खातून की शिकायत पर शिकारपुर पुलिस जीतेन्द्र राम के साथ 09 दिसम्बर 2013 को गायब हुई उनकी बेटी निकहत यास्मिन को साठी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। इस बाबत शिकारपुर थनाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बताया कि आमना की पुत्री निकहत यास्मिन जिसकी जन्म तिथि 14 नवम्बर 1997 बतायी गयी है की चिकित्सकीय परीक्षण करा लिया गया है। उसका दण्डाधिकारी के समक्ष बयान कराया गया है। अलबत्ता जिस लडके ने उसे अपने साथ लिया उसके संबंध में पुलिस ने कुछ नहीं बताया। दूसरी ओर प्रकाश नगर के सुरेन्द्र प्रसाद की पुत्री बुधवार को दण्डाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दिया है। इस प्रकार दोनो मामले को समाज के सामने लाने में पुलिस को सफलता मिल गयी है।
मजदूरी हड़पने वाला ठिकेदार के विरूद्ध शिकारपुर थाना में आवेदन
नरकटियागंज(पच) स्थानीय थानाक्षेत्र के गोबरौरा(जुड़ी मियाँ टोला) निवासी लखन साह के बेटे अर्जुन साह पर करीब 22 मजदूरों की मजदूरी हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीडि़त मजदूर विरजन पासवान ने बताया कि दिल्ली मेें बतौर मजदूर ठिकेदार का काम करने वाले अर्जुन साह द्वारा मुगल पासवान, मुन्नी लाल पंडित समेत पाँच मिस्त्री और कुल 22 मजदूरों को लेकर काम कराने ले जाया गया। उसके बाद अर्जुन ने उन 22 लोगो में किसी को मजदूरी नहीं दिया। थक-कर बिरजन पासवान समेंत कुल 22 मजदूर व मिस्त्री शिकारपुर थाना पहुँचे जहाँ थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने पीडि़तो की बात सुन अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार को इसकी जाँच कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
चालक के साथ मारपीट कर एक लाख रूपये की लूट
नरकटियागंज(पच) बुधवार रात्री शिकारपुर थाना के हरदीटेढा स्थान के पास स्थित तालाब के करीब एक ट्रैक्टर का सहारा लेकर पाँच लोगों द्वारा करीब एक लाख पन्द्रह हजार रूपये लूटने व मारपीट करने की घटना का समाचार मिला है, शिकारपु पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि बुधवार की रात्री करीब ग्यारह बजे गाड़ी संख्या बीआर 05 जी 8758 को लेकर चालक शहजाद आलम जो मौजे सुगाँव का रहने वाला है, नरकटियागंज आ रहा था। इसी दौरान हरदीटेढा माई स्थान के पास स्थित तालाब के पास एक पंक्चर ट्रैक्टर का सहारा लेकर करीब 5 लोगो ने जिनके पास दो पिस्टल, एक कट्टा और एक बखुआ था। उन लोगों ने चालक शहजाद आलम को कट्टा के बल पर गाड़ी से उतारा और गन्ना के खेत में ले गये जहाँ उसकी पिटाई की और फिर गाड़ी में लेकर आये तथा (115000 रूपये) एक लाख पन्द्रह हजार रूपये एक मोबाईल छीन लिया। उसके साथ सरगटिया गोपालपुर निवासी शौकलाल साह और राधामोहन भी रहे उन लोगों ने पुलिस के सामने घटना के बारे में बताया और कहा कि जमुनिया और पंचरूखिया से विक्री कर वापस आ रहे लोगों से रूपये लूट की घटना में पंखरूखिया निवासी आजाद पर संदेह है। इस बाबत थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि पीडि़तो के बयान के मद्देनजर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि गाड़ी रोकने के लिए जिस ट्रैक्टर का उपयोग किया गया वह पकड़ी के शंकर शरण सिंह की बतायी गयी हैै।
महम्मदिया एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का 6 ठा इजलास ए आम
नरकटियागंज(पच) महम्मदिया एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट महम्मदपुर जो नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर पंचायत मंे संचालित है। उसके सचिव अब्दुलहक अंसारी बताते है कि आगामी 23 मार्च को छठा इजलास ए आम और पहला सेमिनार बा उनवान उर्दू की तरवीज व बका में मदारिस का किरदार विषय पर होना तय है। इसके लिए पूरे इलाके में तैयारियाँ जोरों पर है। उस इलाके में अभी तक सड़क की सुविधा नहीं मिल सकी है। इस संबंध में श्री हक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली की संस्था एनसीपीयूएल नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है।