टिहरी लोकसभा सम्मेलन को लेकर भाजपा ने की बैठक
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। बुधवार को महानगर कार्यलय पर महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल कि अध्यक्षता में एक बैंठक का आयोजन किया गया। बैंठक का मुख्य उद्ेश्य आगामि लोकसभा चुनाव को देखते हुऐ 6 फरवरी 2014 को टिहरी लोकसभा के सम्मेलन कि तैयारी को लेकर हुई सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) मा0 राम लाल जी होगे। बुधवार को बैंठक में मुख्य अतिथि टिहरी सासंद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, ज्योती प्रसाद गैरोला जी (टिहरी लोकसभा संयोजक) कैन्ट विधायक हरबंन्स कपूर (टिहरी लोकसभा पालक) मुख्य रूप से उपस्थित थे बैंठक में सम्मेलन कि तैयारी को लेकर (टिहरी लोकसभा संयोजक) ज्योती प्रसाद गैरोला ने कार्याकर्ता को जिम्मेदारी सौपी। इस कड़ी में महानगर महिला मोर्चा को सम्मेलन में रजिटंेªशन एवं स्वागत कि जिम्मेदारी दी गयी जिसके व्यवस्था प्रमुख महानगर महामंत्री आदित्य चौहान होगे। जी0 एम0 एस0 मण्डल को मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी दि गयी जो कि मण्डल अध्यक्ष विनोद शर्मा कि देख रेख में होगी। सभागार एवं सुरक्षा व्यवस्था कि जिम्मेदारी महानगर मंत्री रंजीत भण्डारी को दि गयी है। भोजन एवंज जल-पान कि व्यवस्था अम्बेडकर एवं देव सुमन मण्डल को दि गयी है जिसके व्यवस्था प्रमुख महानगर कोषाध्यक्ष पवन चौधरी होगे। पार्किग व्यवस्था कि जिम्मेदारी महानगर अनुसुचित मोर्चे कि अध्यक्ष धर्मपाल घाघड़ को दी गयी। बैंठक में लोकसभा पालक मा0 हरबन्स कपूर ने कहा कि जब तक हम बूथो कि व्यवस्था को ठीक नहीं करेगे तब तक सही परिणाम नहीं मिलेगे क्योंकि बूथ की जीत पर ही चुनाव पर जीत होती है। इस लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अत्यधिक सक्रिय रहने जरूरत है। बैंठक में टिहरी ससांद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें 2014 के लोकसभा चुनाव को देखदे हुए बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहान पूर्ण निष्ठा के साथ करना होगा तभी हम चुनाव में जीत हासील कर पाएगे। बैंठक में महानगर अध्यक्षता श्रीमति नीलम सहगल ने सभी कार्यकार्ता से अहवान किया कि 6 फरवरी 2014 को टिहरी लोकसभा के इस कार्याक्रम में अपनी सहभागीता निभाये। बैठक में आदित्य चौहान, राजेन्द्र नवानी, प्रेमलाल वेलवाल, सुरज प्रकाश भाटिया, श्याम अग्रवाल, रंजीत भण्डारी, विजेन्द्र थपलियाल, आनन्द प्रकाश नौटियाल, सुर्या प्रकाश फरासी, किरण सुर्न्दीयाल, कंचन ठाकुर, विपिन राणा, पवन चौधरी, अरविन्द्र गुप्ता, अनूप सक्सैना, आर0 एस0 परिहार,हरीश नांरग, मनोज कुमार, महेश पाण्डे, संजय खण्डूरी, नरेश टिवारी, अरूण गोयल, धर्मपाल घाघड़, रहीश खान, रमजान अली, संजय बालू, बब्लू काण्डपाल, भगत सिंह भण्डारी आदि थे।
आपदा प्रभावित आठ माह से पंाच गांवों में बिजली नहीं आयी
- भाकपा (माले) ने किया प्रदर्शन, 10 दिन की मोहलत
- गलाती, खेत, जयकोट, पांगला, रमतोली में नहीं जले बल्ब
धारचूला/महिला सम्मेलन का आयोजनआपदा के आठ माह बाद भी सीमान्त में सामान्य सुविधायें भी जनता को नसीब नहीं है। आपदा के कारण गुल हुई बिजली आठ माह बाद भी गलाती, खेत, जयकोट, पांगला, रमतोली वासियों को नहीं मिल पायी। भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं और आपदा प्रभावितों ने आज तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार और क्षेत्रीय विधायक के नकारेपन के कारण सीमान्त की स्थिति आपदा के बाद अभी तक पटरी पर नहीं आ पायी है। भाकपा (माले) ब्लॉक कमेटी के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ताओं और आपदा प्रभावितों ने पार्टी के ब्लॉक सचिव कृष्ण सिंह कुँवर के नेतृत्व में डॉक बंगले में जमा होने के बाद धारचूला नगर में जुलूस निकाल कर एसडीएम कार्यालय के आगे जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस प्रदर्शन में पांचों गांवों के आपदा प्रभावितों ने भारी संख्या में भागीदारी की। इस मौके पर हुई सभा में ब्लॉक सचिव कृष्ण सिंह कुँवर ने कहा कि आपदा के आठ माह बीतने के बाद भी इन गांवों में बिजली के बल्ब अभी तक जल नहीं पाये हैं। इसके लिए लगातार विद्युत विभाग और प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। उसके बाद भी सरकारी महकमा टस से मस नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि जुलाई में जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश विभाग के एसडीओ के पास तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जब तक इन गांवों में बिजली नहीं पहंुचेगी हम सरकार, विधायक और प्रशासन को चैन से नहीं बैठने देंगे। भाकपा माले के जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने कहा कि आज आवश्यकता को देखते हुए धारचूला में विद्युत कारपोरशन का उपखण्ड कार्यालय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक केवल दलाल ठेकेदारों को पालने पोसने में लगे हैं। विधायक को इस क्षेत्र की जन समस्याओं से कोई लेनादेना नहीं रह गया है। पूरा प्रशासनिक महकमा मनमर्जी से कार्य रहा है। विधायक निधि केवल कांग्रेस के चुनिन्दा ठेकेदारों को ही दी जा रही है। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए विधायक निधि से एक रूपया भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार और विधायक के निकम्मेपन के कारण सीमान्त की बिजली व्यवस्था और अधिक खराब हो गयी है। उन्होंने कहा कि आन्दोलनों का दमन करने वाली भाजपा को जनता जानती है। अपने कार्यकाल में भाजपा ने कभी भी जनसंघर्षों से कोई सीख नहीं ली। भाजपा के 31 विधायक सदन में केवल रूद्रपुर दंगे के आरोपी, फरार विधायक राजकुमार ठकुराल को बचाने में लगे रहे। उन्होंने कभी भी इस सीमान्त क्षेत्र की बिजली समस्या के बारे में मुंह तक नहीं खोला। इस मौके पर भाकपा माले और किसान सभा के नेता चन्द्र सिंह बडाल, त्रिलोक सिंह गण्डी, मनीराम टम्टा, राम सिंह गण्डी, देवेन्द्र सिंह गण्डी, लक्ष्मण सिंह बोरा, गोपाल सिंह, प्रेम सिंह धामी, दिवान राम, दलीप बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, पूरन धामी, जगत सिंह धामी, विरेन्द्र धामी, गजेन्द्र धामी, भवान सिंह गण्डी, कमलेश कुंवर, लाल सिंह बिष्ट, ने विचार व्यक्त किये। उत्तराखण्ड विद्युत कॉरपोरेशन के उपखण्ड अधिकारी नीरज पाण्डे ने प्रदर्शन स्थल पर आकर आन्दोलनकारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि विभाग दस दिन के भीतर इन मांगों पर पूरी ताकत के साथ कार्य करने की कोशिश करेगा।
बदहाल स्थिति में संपर्क मार्ग
कर्णप्रयाग/देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत मैखुरा-सिरतोली-कालेश्वर संपर्क मार्ग वर्तमान में बदहाल स्थिति में है। वर्ष 1980 में जिला पंचायत की ओर से काम के बदले अनाज योजना में बनाये गये इस पैदल मार्ग की 33 वर्षाे बाद भी मरम्मत व रखरखाव न होने से आज मार्ग के अब निशान ही शेष रह गये हैं और इस मार्ग की मरम्मत के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आदोलन प्रदर्शन किये , लेकिन स्थिति जस की तस है। ग्रामीण हरीश चौहान ने कहा कि वर्तमान में इस पैदल मार्ग के कई पुश्ते टूटने व जगह-जगह मलबा आने व मार्ग के बीच झाड़ियां उग जाने से सिरतोली, बैरफाला, मोणा, कांडा, चंद्रनगर आदि गांवों में खच्चरों के माध्यम से होने वाली रसद की आपूर्ति भी बाधित हो रखी है और क्षेत्र पंचायत की बैठकों में लगातार इस मार्ग की मरम्मत पर चर्चा के बाद जिला पंचायत मूक दर्शक बना है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अविलंब क्षेत्र के इस एकमात्र पैदल इस मार्ग की मरम्मत नही की गयी तो ग्रामीण पुनरू आंदोलन करेंगे।
मोरी के पांच गांव में अंधेरा
उत्तरकाशी/देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सरकार भले ही सूबे को ऊर्जा प्रदेश बनाने का दावा करे, लेकिन ग्रामीण इलाकों में हालात इसके उलट हैं। आपदा के बाद से ही मोरी के पांच गांवों की दो हजार की आबादी आज भी अंधेरे में रातें काटने को मजबूर हैं। बीते साल जून में आई आपदा के बाद से ही जखोल, धारा, पांवतल्ला, पांवमल्ला व सुनकुंडी गांव में विभाग ने लाइन मरम्मत कार्य तो किया पर आज तक लाइट नहीं पंहुचाई। सबसे अधिक परेशानी दो माह पूर्व अग्निकांड से खाक हुए सुनकुंडी गांव के परिवारों को करना पड़ रहा है। जहां जले मकान के खंडहरों में तिरपाल व टेंट में रह रहे बुजुर्गाे व बच्चों पर हरवक्त जंगली जानवरों का खतरा मंडरातारहता है। यही हाल पांवतल्ला व मल्ला गांव का है जहां दो माह पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था जो अभी तक नहीं बदला जा सका है। धारागाव में भी बिजली न होने से गांव अंधेरे है वहीं क्षेत्र का एक मात्र मोबाइल टावर भी बंद पड़ा है। इस संबंध में विद्युत वितरण खंड के एसडीओ पीएस नेगी ने बताया कि तकनीकि खराबी के चलते जखोल, पांवतल्ला व पाव मल्ला में कुछ दिन से बंद है। विद्युत आपूर्ति को जल्दी ही बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस से किया चोरी का खुलासा
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। एक घर में हुई लाखांे रूपये की चोरी का खुलासा थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने 36 घंटंे के अन्दर करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इस मामले में चोरी के माल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के बंसत इनक्लेव नवादा निवासी एडवोकेट सुरेश कुमार ने घर से लाखों रूपये की नकदी व आभूषणों की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। सुरेश कुमार का कहना है कि 27 जनवरी की शाम उनकी पत्नी बच्चों के साथ किसी प्रोग्राम में स्कूल गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उनके दरवाजे का कंुडा टूटा पडा हुआ है। यह देखकर उनके होश उड़ गये। अन्दर जाकर देखने पर उन्हें सारा सामान अस्त-व्यस्त पडा मिला। यह देखते ही उन्होने अपने पति सुरेश कुमार को फोन कर बुलाया। घर की हालत देखने के बाद सुरेश कुमार ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने जब सुरेश कुमार से चोरी गये सामान के बारे में पूछा तो सुरेश कुमार ने बताया कि उनके घर से सोने की माला, साढ़े तीन तोला सोने के जेवर, दो अंगूठी व 65 हजार रूपये नगद चोरी हुआ है। सुरेश कुमार से मिली जानकारी के बाद नेहरू कालोनी पुलिस ने मुखबिरों को पकडने के लिए जाल बिछाया। कल शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नवादा निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम तैयब अली(21) व मौ0 अली (19) निवासी नवादा बताया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस इनके नवादा स्थित घर से चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार ये दोनोें शातिर किस्म के चोर है और ये दिखावे के लिए चालक का काम करते हैं। इनमें से मौ. अली के खिलाफ पहले भी चोरी के मुकदमें दर्ज है और इन दिनों जमानत पर चल रहा है।
नशे के सौदागर दबोचे
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। लगातार छापेमारी कर पटेलनगर व सहसपुर पुलिस ने तीन को चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर पुलिस मुखबीर की सूचना पर दो युवको को आईएसबीटी मॉल के पास से चरस समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो इनके पास से 90 व 110 ग्राम चरस बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अकरम पुत्र असलम निवासी भारूवाला व तासिम पुत्र फकीर निवासी मोरोवाला बताया। वहीं दूसरी ओर सहसपुर पुलिस ने धर्मावाला चौक से एक युवक को 226 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू पुत्र फकीर चन्द निवासी विकासनगर बताया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चरस तस्कर छात्रों को अपने निशाने पर रखते हैं। इसलिए पुलिस का अभियान आईएसबीटी के अलावा स्कूल-कॉलेजों के आसपास चल रहा है। उन्होंने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। अगर किसी को इस तरह की शिकायत मिलती है तो वे शिकायत कर सकते हैं। नाम गुप्त रखा जाएगा।
परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। आज आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक संजय भट्ट के नेतृत्व में मृतक छात्र अंकित के परिजनों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। पुत्र की मौत पर विलाप करते उसके परिजनों का कहना था कि अधोईवाला निवासी युवक अंकित की 25 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया जबकि मृतक के परिजनों द्वारा लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि दरोगा सोमपाल, उसकी पत्नी व बेटे दीपक द्वारा ही उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 21 जनवरी को भी सोमपाल व उसके परिवार द्वारा अंकित की पिटाई की गयी थी। अंकित और सोमपाल की पुत्री के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग से दरोगा का परिवार नाराज चल रहा था। जिसके चलते वे अंकित को नापसंद करते थे। सोमपाल उत्तराखण्ड पुलिस में है और कांग्रेस विधायक का गनर भी है। इसी कारण पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उनका कहना था कि पूर्व में जब 21 जनवरी को दोनों पक्षों में समझौता हुआ था इसमें भी एक कांग्रेस विधायक ने मध्यस्थता की थी। जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस राजनैतिक दबाव में आ कर उचित जांच नहीं कर रही है। पुलिस इस तरह से आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाये। उनका कहना था कि इस काण्ड में शामिल अन्य लोगों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाये। यदि पुलिस इस मामले में शीघ्र अन्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो पीड़ित परिजनों के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
निजी शिक्षण संस्थाओं व चिकित्सालयों की मनमानी पर शिकंजा कसने की मांग
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सरकार निजी शिक्षण संस्थाओं व चिकित्सालयों की मनमानी पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। जिससे अभिभावकों व तीमारदारों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। यदि प्रदेश सरकार ने इस पर जल्द अंकुश नहीं लगाया तो ग्रामीण विकास समिति फरवरी माह से आंदोलन करेगी। बुधवार को हिन्दी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष कंुवर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी निजी शिक्षण संस्थानों की फीस पर 10 से 15 प्रतिशत फीस वृद्धि का आदेश जारी किया हुआ है लेकिन निजी शिक्षण संस्थान 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि करते है। इतना ही नहीं डोनेशन व बिल्डिंग चार्ज के नाम पर अभिभावका से हर वर्ष हजारों रूपये वसूलते है। उन्होंने कहा कि राजधानी बनने के बाद देहरादून गली कूचे में निजी अस्पताल व निजी डाक्टरों के क्लीनिक खुल गये है। इन डाक्टरों की फीस पर मनमर्जी हो रही है। पहले निजी डाक्टरों की ओपीडी फीस सौ से डेढ सौ रूपये होती थी। लेकिन अब मरीजों से 300 से 500 रूपये मरीजों को देखने के नाम पर लिए जा रहे है। सामान्य मरीज को गंभीर बताकर उसकी हजारों रूपये विभिन्न जांच करने को लिख दिया जाता है। इस जांच में डाक्टरों की 20 से 30 प्रतिशत कमीशन ली जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार इन निजी अस्पतालों व शिक्षण संस्थानों में की जा रही मनमर्जी को रोक पाने में असपफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस मनमर्जी को नहीं रोका गया तो समिति फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। इस अवसर पर विजय प्रसाद भट्टाराय, कलम सिंह, रवि गांधी, मौल्डराम, शिखा, माला, सोनिया, आईशा आदि मौजूद थे।
सिटी पार्क की भूमि खुर्दबुर्द करने को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने सिटी पार्क की भूमि खुर्दबुर्द करने को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने खुर्द बुर्द की गयी भूमि की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। बुधवार को उक्रांद (ऐरी) के महानगर अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे। यहां पर उक्रांद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दून में राजपुर-सहस्रधारा बाईपास पर 600 बीघा भूमि खाली पडी है। उसका भूमि उपयोग मास्टर प्लान में सिटी पार्क के रूप में विधमान है। लेकिन कुछ भूमाफियाओं ने सरकार एवं बडे अधिकारियों से संपर्क कर मास्टर प्लान में दर्ज सिटी पार्क को खुर्दबुर्द की गयी है। उन्होंने मांग की कि सिटी पार्क की खुर्दबुर्द की गयी भूमि की उच्च स्तरीय जांच की जाए। कहा कि यदि सरकार ने इस पर उचित कदम नहीं उठाया जो उक्रांद आंदोलन करने को बाध्य होगा। प्रदर्शन करने वालों में केंद्रीय महामंत्राी किशन सिंह मेहता, मनमोहन सिंह नेगी, पर्यावरण प्रेमी बाबूराम जंगली, उत्तम सिंह रावत, जयप्रकाश उपाध्याय, अतुल राणा, अनिल डोभाल, एमपी सिंह, फरीद अहमद, राजेंद्र प्रधान, अजीत शर्मा, जनरैल सिंह, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।
एआरटीओ ने किए 25 के चालान चार सीज
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आरटीओ की ओर से बुधवार को ठेका परमिट के खिलाफ चल रहे विक्रमों के खिलाफ अभियान चला। अभियान में 25 विक्रमों के चालान और चार सीज किए गए। आरटीओ का अभियान जारी रहेगा। सिटी बस संचालकों की शिकायत और हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरटीओ की ओर से ठेका परमिट की शर्तों के खिलाफ चल रहे विक्रमों के खिलाफ दो सप्ताह पूर्व अभियान शुरू किया था। इस दौरान आरटीओ की टीम ने 100 से ज्यादा विक्रमों के चालान किए गए। जबकि 20 से ज्यादा का सीज हुए। लेकिन 24 को एआरटीओ राम प्रकाश राठौर के छुट्टी पर चले जाने के कारण अभियान ठप हो गया। 28 को एआरटीओ राठौर के वापस लौटते ही आरटीओ की ओर से विक्रमों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को एआरटीओ राम प्रकाश राठौर के नेतृत्व में अभियान नया गांव, शिमला बाईपास, पटेलनगर, धर्मपुर में चला। अभियान के दौरान विक्रम संचालकों ने इसका विरोध भी किया एआरटीओ राम प्रकाश राठौर ने बताया कि अभियान में 25 विक्रमों के चालान किए गए। जबकि 4 सीज हुए हैं। उन्होंने कहा कि जबतक विक्रम संचालक ठेका परमिट की शर्तों के हिसाब से संचालन शुरू नहीं कर देते तबतक विभाग का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई दूसरी बार पकड़ा गया तो परमिट निरस्त किए जाएंगे।
प्रदेश की खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर किया गया किया गया मंथन
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। शहीद स्मारक में बुधवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से प्रदेश की खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर मंथन किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार पर जमकर कटाक्ष किया गया। साथ ही सरकार पर प्रदेश की मूल अवधारणा के एतर कार्य करने का आरोप लगाया। बुधवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से शहीद स्मारक में आयोजित बैठक में महिला मंच, आंदोलनकारी मंच, चेत्रना आंदोलन, यूकेडी सहित कई क्षेत्रीय संगठन मौजूद थे। बैठक की अध्यक्ष करते हुए महिला मंच की भुवनेश्वरी कठैत ने कहा कि अलग राज्य की मांग इसलिए की थी कि प्रदेश का विकास होगा। प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिलेगा, पलायन रूकेगा और जल, जंगल और जमीन पर अपना एकाध्किार होगा। लेकिन हुआ एसके उलट। प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की बजाए खुद का विकास किया। यही कारण है कि अलग राज्य बनने के बाद भी पहाड़ों में आज भी छोटी-छोटी बिमारी पर लोगों को मौत हो रही है। इसका ताजा उदाहरण पीसी तिवारी जी की पत्नी का है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमेशा एकजुट होकर प्रयास करना होगा। तभी अलग प्रदेश का सपना साकार होगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उनकी पत्नी को हार्ट अटैक हुआ था। जब डॉक्टर के पास ले गए तो उसने गैस की समस्या बताकर घर भेज दिया। उपचार नहीं मिलने के कारण सुबह उनकी पत्नी का देहांत हो गया। उन्होंने कहा कि लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण ही आज उनकी पत्नी उनके साथ ही हैं। उन्होंने कहा कि सबको एकजुट होकर इसके लिए आंदोलन करना होगा। बैठक में डा. भारती, कमल, त्रेपन सिंह चौहान, डा. जितेंद्र भारती, कुलदीप मध्वाल, योधराज त्यागी, लताफत हुसैन, डा. भद्रसेन नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किये रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र: डीएम
हल्द्धानी/देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मतदाताओं के खुशखबरी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाये जा रहे। इन परिचय पत्रों की गुणवत्ता काफी उत्तम है तथा ये कार्ड प्लास्टिक के है जो कि काफी लम्बे समय तक बजूद में रहेंगे। पूर्व में जारी श्याम श्वेत फोटो पहचान पत्र से फोटोकापी करने पर चित्र साफ व स्पष्ट नही आता था। जिससे कार्ड धारक की पहचान स्पष्ट नही हो पाती थी। जिससे विभिन्न प्रकार के खाते खोलने व अन्य कार्यो में स्पष्ट चित्र न होने के कारण कार्ड धारक को असुविधा होती थी। इन रंगीन कार्ड से इस प्रकार की समस्याओ से भी निजात मिलेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने दी । गुप्ता ने बताया कि भारत के मतदाताओं को मताधिकारी का प्रयोग करने के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी करने का कार्य बहुत पहले प्रारम्भ कर दिया गया था। उसी कड़ी मतदाता सूचीयां भी फोटोयुक्त तैयार हुयी। मतदान केन्द्र वास्तविक मतदाता की पहचान के लिए फोटो पहचान पत्र और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के मिलान से मतदान का कार्य होता था। इससे अवैध वोटिंग रूकी। वही बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं पर भी विराम लगा। जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी ने बताया कि बदलते दौर में ब्लैक एण्ड व्हाइट का दौर लगभग समाप्त हो गया है। बदलते दौर को ध्यान में रखते हुये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब मतदाताआंे को रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि रंगीन मतदाता पहचान पत्रों से लोगों में काफी उत्साह है और आयेाग के इस कदम की प्रसंशा भी हो रही है।
जो जनप्रतिनिधि क्षेत्र का विकास न करे उसे चुनाव में बैंरग लौटा दें: प्रेमचन्द
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। जो जनप्रतिनिधि विकास कार्याें के प्रति लापरवाह हो, जो अपने क्षेत्र का विकास न कर सके, ऐसे प्रतिनिधि को जनता द्वारा उस समय वापस लौटा देना चाहिए जब वह चुनाव के दौरान वोट मांगने आए। यह विचार ऋषिकेश विधायक व भाजपा नेता प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सुमन बिहार में तीन लाख रू. की लागत से निर्माणाधीन सड़क का लोकार्पण करने के उपरान्त उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 चुनावी वर्ष है, जिसमें ग्राम व जिला पंचायतों से लेकर लोकसभा के चुनाव होने जा रहे है, जिसमें जनता की सहभागिता महत्वपूर्ण है। उनका कहना था कि चुनावी बयार में सभी राजनैतिक दलों के नेताआंे सहित चुनाव में खड़े उम्मीदवार अनेकों आश्वासन देकर आपसे वोट देने की अपील करेंगें,परन्तु ऐसे नेताओं को बैंरग लौटा दें, जिन्होने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान विकास कार्यांे से मुंह फेरा हो। इस अवसर पर मो. अहमद , रमेशचन्द शर्मा, रावरहिस, अरविन्द राणा, जयप्रकाश त्यागी, जेपीदुग्गल, राजाराम, मीनारावत, सीता देवी सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे । उधर आईडीपीएल कालोनी में भी क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने 500 मीटर सीसी रोड के निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर सुनील कुलहैडिया, एसपी सहाय, संजीव कुमार, गोबिन्द थापा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी ने रजिस्ट्री खुलवाने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आम आदमी पार्टी ने उच्च न्यायालय द्वारा ऋषिकेश में भूमि सम्पत्ति के पंजीकरण पर लगाई गई रोक के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से पड़ रहे नगर के विकास कार्यों पर प्रभाव के मद्दे नजर नगर मेे जुलूस निकालने के बाद तहसील में जोरदार प्रदर्शन के उपरान्त जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश कोठारी, सरदार निर्मल सिंह, दीपक चुग कर रहे थे। जिन्होंने जिलाधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा कि 23 नवम्बर 11 से उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र के कुछ भागांे की भूमि, सम्पत्ति के विक्रय पत्रों के पंजीकरण पर रोक लगाई थी। जिसे जिला प्रशासन द्वारा मा. उच्च न्यायालय के आदेश की गलत व्याख्या करते हुए, पूरे ऋषिकेश क्षेत्र की भूमि के विक्रयपत्रों के पंजीकरण पर रोक लगा दी, जो कि ऋषिकेश की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ है। जिससे ऋषिकेश के लोग परेशानी से जूझ रहे है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में तनाव का माहौल है। उन्होने यह भी कहा कि आमजन अपनी सम्पत्ति के उपयोग से वंचित हैं प्रशासन की इस निष्क्रियता के कारण आम आदमी पार्टी मण्डल ऋषिकेश जिला प्रशासन को हिदायत देती है कि वह रजिस्ट्री खुलवाने में फरवरी माह में मा. उच्च न्यायालय में जो शासन की सुनवाई की तारीख है, उसमें जनहित को देखते हुए उचित पैरवी करें नहीं तो पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशासन के विरूद्ध व्यापक जनआन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में परशुराम कोठारी, आशू मिश्रा, संजीव कुमार, रमेश सिंह, कन्हैयालाल, नवीन कण्डारी, कमल सिंह रावत, श्रवण कुमार, रूपेश, अजय अरोडा आदि थे।
राज्य के तमाम अतिथि गृहों मंे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को मिलेगी ठहरने की सुविधा
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। पिछले काफी समय से स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के बाद राज्य के स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों द्वारा राज्य के तमाम राजकीय सर्किट हाउस निरीक्षण भवन व राज्य अतिथि गृहों में ठहरने की सुविधाओं में की जा रही कटौतीयों को समाप्त कर सभी सुविधाएं दिए जाने की मांग पर राज्य के मुख्य सचिव ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनो को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी कर दिये है। इस आदेश के बाद स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों मे हर्ष देखा जा रहा है, राज्य के प्रमुख सचिव ने अपने शासनादेश संख्या 54ग्ग् (5)/14-25 (स्व0सं0से0)/2007, टी0सी0-1 दिनांक 17 जनवरी 14 में कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य के स्वतंत्रता सग्रंाम सैनानियो के प्रथम पीढ़ि के समस्त उत्तराधिकारियों को राजकीय सर्किट हाउस, निरीक्षण भवन मे नाममात्र के शुल्क पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिसके शुल्क का निर्धारण सम्बन्धित विभाग द्वारा स्वंय किया जायेगा उक्त शुल्क प्रचलित दर से कम होगा। उक्त आदेश शासन के उपसचिव आर आर सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
पी.जी. कालेज के छात्र-छात्राओं ने विवेक ओबेराय के संग किया वृक्षारोपण
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में बुधवार को जैविक शौचालय का निर्माण शुरू हो गया है। गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन के तत्वावधान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मुम्बई से सिने अभिनेता विवेक ओबेराय ऋषिकेश पधारे और उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ बायोडायजेस्टर आधारित इको-फ्रेंडली टायलेट काम्प्लेक्स की विधिवत आधार शिला रखी। गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन के द्वारा बायोडायजेस्टर काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी आर्किन क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को सौंपी गई है। इस मौके पर कालेज परिसर में लगभग एक सौ पौधों का रोपण भी किया गया। गंगा एक्शन परिवार ने कुल 251 पौधे रोपनेे की व्यवस्था की है, शेष वृक्षारोपण बुधवार को किया जायेगा। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय आज दोपहर गवर्नमेन्ट पी.जी.कालेज पहुँचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के साथ कालेज परिसर में बायोडायजेस्टर टायलेट काम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ओबेराय ने तीर्थनगरी ऋषिकेश से अपने सम्बन्धों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आत्मा से ऋषिकेश का नागरिक हूँ। ऋषिकेश को ऋषियों की नगरी की संज्ञा देते हुए उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि युवा शक्ति जिस दिशा में चल पड़ती है, उस दिशा में परिवर्तन की नई-नई राहें बनती चली जाती हैं। उन्होंने ऋषिकेश कालेज को साफ-सुथरा और हरीतिमा से भरापूरा महाविद्यालय बनाने का आह्वान विद्यार्थियों से किया और इसका संकल्प भी दिलाया। हजारों छात्र-छात्राओं ने दोनों हाथ उठाकर इसका संकल्प लिया। ओबेराय ने वृन्दावन में उनके द्वारा तीन हजार छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने के कार्यक्रम की भी चर्चा इस मौके पर की। उन्होंने लड़कियों के लिए पर्याप्त शौचालय सुविधा देश के हर शिक्षा संस्थान में किए जाने की अपील की। ओबेराय ने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की कि भारत के कई क्षेत्रों में 45 प्रतिशत छात्रायें शौचालयों के अभाव में पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देती हैं। उन्होंने कालेज परिसर में सीता अशोक का पौधा भी रोपा। चिदानन्द सरस्वती ने राजकीय पी.जी. कालेज के छात्र संघ द्वारा छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण में उल्लेखनीय रुचि लेने की सराहना की और कहा कि रक्षाबन्धन करने वाले इस देश में बहिनों द्वारा भाईयों को राखी बाँधने पर उन्हें उपहार देने की प्रथा है। भाईयों द्वारा बहिनों को उपहार में शौचालय प्रदान करने के आज के उदाहरण को उन्होंने अनूठा बताया। छात्र-छात्राओं द्वारा ‘क्लीन कालेज-ग्रीन कालेज’ का संकल्प लेने को उन्होंने सराहा और कहा कि इस कार्य में गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पूरन सिंह मखलोगा, प्रोफेसर आर. के. गुप्ता, डा. बी. पी. श्रीवास्तव सहित सभी प्रोफेसर्स एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ के अध्यक्ष गौरव राणा, कोषाध्यक्ष सुश्री दामिनी विष्ट, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रान्तीय महासचिव जयन्त रमोला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमित त्यागी, विवेक शर्मा, अमित गाँधी, इण्डिया प्लस चैनल के सीईओ उमेश कुमार, आर्किन क्रिएशंस के प्रबन्ध निदेशक मनोज झा, गंगा एक्शन परिवार के विनीत कुमार, नन्दिनी त्रिपाठी, नरेन्द्र विष्ट, मोहन सिंह, आचार्य संदीप शास्त्री, परमार्थ युवा परिषद के अध्यक्ष अमित निरंजन आदि मौजूद थे।
आबकारी विभाग ने जंगल में बन रही अवैध शराब पकड़ी
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आबकारी विभाग ने छिद्दरवाला क्षेत्र में छापेमारी करते हुए शराब की दो भट्टी तोड़ी और भारी मात्रा मंे लाहन नष्ट किया। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई लीटर कच्ची शराब बरामद की है। कार्यवाही से धंधेबाजांे में हडंकप की स्थिति रही। छिद्दरवाला में कच्ची शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक आर.एस. चौहान के नेतृत्व में टीम ने छापे की कार्यवाही कर आबादी से सटे जंगल मंे धडल्ले से अलग-अलग भट्टी पर शराब बना रहे चार लोगों को धर दबोचा । विभागीय टीम ने भट्टी तोड़ दी और शराब बनाने में प्रयुक्त लाहन को नष्ट कर दिया। छापेमारी से अवैध धंधे से जुड़े लोग टीम के पहुंचने से पहले फरार हो गए। 30 लीटर कच्ची और 20 देसी शराब के पव्वे के साथ हत्थे चढे़ आरोपियों की पहचान पार्वती, राधा, फूलमाया और राजू थापा के रूप में कराई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा मंे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम मंे नंनद सिंह रावत, देवानंद वेदवाल, मदन सिंह चोहान, नरेन्द्र शर्मा शामिल थे।
महिला सम्मेलन का आयोजन गुरूवार को
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड महिला मोर्चा की महिला सम्मान यात्रा समापन के अवसर पर दिनांक 30 जनवरी 2014 को 12ः30 बजे, गीतांजलि वेडिंग प्वाइंट, नियर आई.एस.बी.टी. देहरादून में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में महिला मोर्चा उत्तराखण्ड प्रभारी सिम्मी जैन एवं सह प्रभारी कमल महेश्वरी, टिहरी लोकसभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह व प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी सहित प्रदेश महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगी।