Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

प्ैथ् ने निकाला आक्रोश मार्च, हमलावरों पर सक्त कार्रवाई करने की किया मांग

$
0
0
  •  6 फरवरी को काॅलेज प्रशासन करेगी कार्रवाई, मुकमल कार्रवाई नहीं किये जाने पर तीव्र होगा आंदोलन


aisf logo
आज ।प्ैथ् के  पटना जिला इकाई ने पिछले दिनों जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज के अध्याक्षा  हीना रहमान, आदिला रहमान और मोनिका कुमारी के नेतृत्व में ए॰आई॰एस॰एफ के शांतिपूर्ण धरना पर किया गया जान लेवा हमले के खिलाफ आक्रोष मार्च निकाला मार्च चिडि़या घर मुख्य द्वार के सामने से निकाला गया जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राऐं शामिल हुए छात्रों ने काॅलेज प्रषासन मुर्दाबाद, काॅलेज प्राचार्या होष में आओं हमलावरो ष्पर शक्त कार्रवाई करों, काॅलेज में अवेध वासूली बंद करों आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस जब काॅलेज गेट पर पहुँचा तो उसे रोक दिया गया और स्वतः पहल लेते हुए काॅलेज प्रषासन ने प्रदर्षनकारियों से आकर बात किया जिसमें पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्राचार्या से जाकर बात किया प्राचार्या ने उक्त घटना पर काफी खेद व्यक्त करते हुए 6 फरवरी तक कार्रवाई करने की आवष्वान दिया राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहा कि काॅलेज प्रषासन यदि हमलावरों पर सक्त कार्रवाई नहीं की तो आगे में और उग्र से उग्र आंदोलन किया जायेगा। साथ-ही साथ इन तमाम घटनाओं से राजभवन, राज्य महिला आयोग एवं मगध  विष्वविद्यालय प्रषासन को अवगत कर जायेगा। प्रदर्षन में पटना जिला अध्यक्ष अभिषेक आनंद, राज्य परिषद सदस्य मो॰ हदीष, राजेष कुमार, प्रभात कुमार, महेष कुमार, दीपा चैधरी, कृति मंजरी, स्वेता कुमारी, चंचल कुमारी, खूषबू कुमारी, अजय कुमार , कुमारी नेहा, अर्चना, मनीष झा,  दिवाकर झा, अखिल गौरव, गौविद सहित दर्जनों छात्र-छात्राऐं शामिल हुए। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>