Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

बैरागढ़ टीम ने इमानुअल को किया पराजित 

सीहोर. बैरागढ़ क्रिकेट टीम के विकास 32 रन और राहुल वर्मा की 35 रनों की संघर्षपूर्ण पारियों की बदौलत एक तरफा मुकाबले में आरसीसी बैरागढ़ ने इमानुअल क्रिकेट टीम को 47 रनों के विशाल अंतर से हराकर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी में शुक्रवार को पहले मैच में आरसीसी क्रिकेट टीम बैरागढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें विकास 32 रन और राहुल वर्मा ने 35 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इमानुअल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बैरागढ़ की तेज गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गए और पूरी टीम 95 रन ही बना सकी। इस प्रकार बैरागढ़ क्रिकेट टीम ने 47 रनों के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। वही एक अन्य मैच में उज्जैन क्रिकेट टीम ने आष्टा 47 रनों से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उज्जैन क्रिकेट टीम ने पलाश की शानदार अर्द्धशतकीय पारी 60 रन, देवेन्द्र 51 रन और शैलेश साहनी 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे उज्जैन क्रिकेट टीम ने 207 रनों को आष्टा क्रिकेट टीम के आगे रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आष्टा क्रिकेट टीम 160 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह उज्जैन क्रिकेट टीम ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में धमाकेदार इंट्री की। 

प्रतियोगिता में आज के मैच 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शनिवार को नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय कृष्णा ट्राफी में पहला मैच बीएसआई क्रिकेट टीम और शिक्षक इलेवन क्रिकेट टीम एवं दूसरा मैच उज्जैन क्रिकेट टीम और बैरागढ़ आरसीसी क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। 

अब महिलाएं बनेगी झांसी की रानी 

सीहोर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वीरांगना योजना के तहत बालिकाओ एवं महिलाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिये नगर के चर्च मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में तीन फरवरी से 15 फरवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी आनंद स्वामी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मनोज कन्नौजिया, लखन ठाकुर, राजेन्द्र सेन, भारत वारिया आदि शामिल हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा बताया कि वीरांगना योजना के प्रशिक्षण शिविर मे न्यूनतम उम्र 10 वर्षीय बालिका से लेकर अधिकतम उम्र की महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी। शारीरिक रूप से अक्षम बालिकाए महिलाए भी प्रशिक्षण मे भाग ले सकती है। प्रशिक्षण मे कम से कम 500 बालिका व महिलाओ को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमे कोई पोषाक विशेष निर्धारित नही है। दैनिक जीवन के उपयोग के सामान्य पोषाक धारण किये जा सकते है। बालिकाओ एवं महिलाओ का यह प्रशिक्षण नि:शुल्क रहेगा। वीरांगना योजना के प्रशिक्षण मे शारीरिक मानसिक भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास किये जायेगें। आत्मरक्षा के प्रशिक्षण मे मार्शल आर्ट, जूडो कराते, ताईक्वाडों और कुश्ती आदि खेलो में उपयोग की जाने वाली तकनीको को समाहित कर प्रारूप तैयार किया गया है ताकि विषय परिस्थितियो मे बालिकाए या महिलाए साहस का परिचय देकर अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सके। 

बालिकाओं को बनाया जाएगा अब झांसी की रानी 
श्री दीक्षित ने बताया कि आगामी 3 फरवरी से नगर के चर्च मैदान पर वीरांगना योजना के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण मे मार्शल आर्ट, जूडो कराते, ताईक्वाडों और कुश्ती आदि खेलो के कोचों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

राय का किया विदाई समारोह में सम्मान

म.प्र.वि.म.में कार्यरत करणसिंह राय (विमल राय पत्रकार) के पिताजी को शुक्रवार को उनका कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर समस्त स्टाॅफ के लोगो ने कल्याण केन्द्र में एक सादा विदाई समारोह कर श्री राय का सम्मान किया और विदाई दी ,इस अवसर पर सारे वरिष्ट अधिकारी और कर्मचारी मोजूद थे । श्री डी.डी.लवंशी कार्यपालन यंत्री ने राय को हार पहनाकर श्रीफल और एक प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया और अपने उधवोदन में कहां कि राय ने अपना पूरा कार्यकाल एक बेहतर व्यक्ति कि तरह अपने कार्य के प्रति समिर्पित किया है में इनके बाकी के जीवन के लिये मंगल कामना करता हूं और इनकी लम्बी उम्र कि प्रार्थना करता हूंॅं ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>