ळनुमान जी ने एस पी से नमस्कार किया
विदिषा के श्री रामलीला मेले में लंका दहन की लीला का मंचन किया जा रहा था जिसमें ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा हनुमानजी के पात्र के रूप में काम कर रहे थे। जब कलेक्टर एवं एसपी रामलीला देखने पहुचे तो श्री छत्रपाल शर्मा श्री हनुमानजी का रोल भूल गये ओर एसपी साहब को नमस्कार करने लगे जिससे उपस्थित जनसमुदाय ने खूब ठहाके लगाये।। श्रीरामलीला मेले में लंका दहन का बहुत ही सजीव मंचन किया गया, जिसकी कलेक्टर एवं एसपी ने एवं उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा भूरी-भूरी प्रषंसा की गई।
आप ने की मासूम के साथ हुये दुराचार के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
विदिषा। चार वर्ष की मासूम के साथ विगत दिनों हुये कुकर्म ओर पीढि़त बच्ची को जान से मारने की नीयत से रेलवे पटरी पर रखकर छोड़ दिया लेकिन ईष्वर की मर्जी ही कहंे कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मौजूद लोग पहुचे और बच्ची को बचाकर उनके परिजनों तक पहुचाया। इसी संदर्भ मे आम आदमी पार्टी की जिला संयोजक श्रीमती पार्वती भगवतसिह राजपूत के नेतृत्व मंे एक प्रतिनिधिमंडल ने पीढि़त परिवार से मिलकर तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर पीढि़ता को आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग के साथ ही आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही चेतावनी दी कि यदि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो सड़कांे पर उतरकर आप उग्र आंदोलन करने विवष होगी जिसकी जिम्मेदारी षासन प्रषासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में भगवतसिह राजपूत, मनीष शर्मा, जगदीष शर्मा, परसराम, रणधीरसिंह, सनमानसिंह आदि मौजूद थे।