राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के अध्यक्ष शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात की खबर को आधारहीन और शरारतपूर्ण करार दिया है। पवार ने ट्विटर पर शुक्रवार को लिखा, "मोदी के साथ दिल्ली में 17 जनवरी को मेरी मुलाकात की खबर एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई है जो पूरी तरह शरारतपूर्ण, झूठी और आधारहीन है।"
मराठी समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी कि पवार ने मोदी से गुपचुप मुलाकात की है। पवार ने लिखा है, "दिल्ली में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन या फिर राज्य के दौरे पर मैं मोदी से मिला था, इसके अलावा मैं पिछले एक साल से मोदी से कभी नहीं मिला।"साल 1999 से महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा गठबंधन की सरकार है और राकांपा केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की 10 सालों से साझीदार है।