मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव और बिशन सिंह बेदी ने यहां एक जागरुकता कार्यक्रम में अंगदान करने का वादा किया। शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑफिसर्स क्लब में आयोजित यूसिकॉन 2014 कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ी मौजूद थे। दिल्ली यूरोलॉजिकल सोसाइटी ने अंगदान को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम के नारे 'हर जन को अमर बनाना है'के माध्यम से हर किसी के लिए अनन्त जीवन का संदेश लोगों तक फैलाया गया।
यूरोलॉजी, आरएमएल हॉस्पीटल के सचिव और प्रमुख राजीव सूद ने एक बयान में कहा, "हमारे पास पर्याप्त संख्या में अंगदाता उपलब्ध हैं, लेकिन जागरुकता और संसाधनों की कमी के कारण अब तक इसका फायदा नहीं मिल पाता है। भारत में इस समय अंगदान और अंगप्रत्यारोपण की स्थिति का स्तर शून्य है, जबकि देश में इतने सारे मरीज हैं जिनको अंगदान की आवश्यकता है और दाता का इंतजार करते करते आखिरकार लोग जिंदगी की जंग हार जाते हैं।"