Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

दिल्ली भाजपा ने बिजली दरों में वृद्धि पर प्रदर्शन किया

$
0
0

delhi bjp
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिजली की दरों में वृद्धि को रोकने में दिल्ली सरकार की असफलता की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को प्रदर्शन किया। भजनपुरा में प्रदर्शन के दौरान भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख विजय गोएल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिजली की दरों को कम करने में नाकाम रहे हैं। गोएल ने कहा, "केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने सरकार बनाने से पहले वादा किया था, वे बिजली की कीमत कम कर देंगे। इसके बावजूद बिजली की दरें छह से आठ फीसदी बढ़ गई हैं।"

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) ने बिजली की दरों में आठ फीसदी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ने छह फीसदी और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने सात फीसदी की वृद्धि की है।  राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ने बीएसईएस यमुना द्वारा बकाया न चुकाए जाने पर इसे बिजली की आपूर्ति न करने की धमकी दी है। कंपनी का कहना है कि यह रोजाना 10 घंटे बिजली की कटौती करेगी। 

बीवाईपीएल ने दिल्ली सरकार से कहा कि यह धन की कमी की वजह से विद्युत उत्पादन कंपनी के बकाए को चुकाने में अक्षम है। गोयल ने कहा कि सरकार को बिजली कंपनियों के साथ यह मसला इस तरह से सुलझाना चाहिए कि लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। केजरीवाल ने सात-आठ फीसदी की वृद्धि की निंदा करते हुए कहा था कि बिजली कंपनियों को आडिट का इंतजार करना चाहिए।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>