पूर्वोत्तर के छात्रों ने न्याय की मांग करते हुए लाजपत नगर बाजार में प्रदर्शन किया। यहां अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। न्याय की मांग और भेदभाव के खिलाफ नारेबाजी करते कई प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए यहां नजर आए।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "यह हैरान कर देने वाली घटना है और यह पहली बार नहीं है। यह सिर्फ पूर्वोत्तर के लोगों की बात नहीं, बल्कि दिल्ली के बाहर से आने वाले लोग भी भेदभाव झेलते हैं।"एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से न्याय की मांग करते हैं।"
पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के एक समूह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हर्षवर्धन से भी मुलाकात की। भाजपा नेता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री इस मामले से जागेंगे।"
अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक के बेटे निदो तानियम (19) के साथ गुरुवार रात दो दुकानदारों ने झगड़े के बाद मारपीट की।
पूर्वोत्तर के कार्यकर्ता और लोगों ने इसे नस्लवादी हमला करार दिया है। जबकि इन राज्यों के सांसदों ने कहा कि वह मामला प्रधानमंत्री के सामने उठाएंगे। घटना भीड़भाड़ वाले लाजपत नजगर-1 बाजार में बुधवार दोपहर हुई थी।