राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सीहोर और बैरागढ का मुकाबला आज
- मोहनिश की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत बीएसआई फाइनल में
सीहोर। विस्फोटक बल्लेबाज मोहनिश त्रिवेदी की धुआंधार 73 रनों की आतिशी अर्द्ध शतकीय पारी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में बीएसआई क्रिकेट टीम ने शिक्षक इलेवन क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार देते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। वही एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में बैरागढ़ आरसीसी क्रिकेट टीम ने उज्जैन क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी में बीएसआई क्रिकेट टीम के कप्तान कमलेश परोचे ने टास जीतकर मौसम के मिजाज को देखते हुए पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिक्षक इलेवन क्रिकेट टीम की शुरूआत खराब रही और अताउल्ला खान 43 रन और फिरोज 15 रन ही बना सके, पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई। बीएसआई क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मयंक जैन ने 2 और अतुल त्रिवेदी ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसआई क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मोहनिश त्रिवेदी ने 73 रन और मदन कुशवाह ने 25 रनों की शानदार पारी खेलते हुए विजयी लक्ष्य मात्र 11 ओवर में ही प्राप्त करते हुए एक तरफा मुकाबले में शिक्षक इलेवन क्रिकेट टीम को करारी हार देते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इधर दूसरे मैच में उज्जैन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश 13 रन, अजय 24 रन, पलाश 26 रन और शैलेश साहनी ने 23 रनों के योगदान से 146 रन बनाए। बैरागढ टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरीश-विक्की 2-2 विकेट और राहुल ने 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैरागढ़ के जय ने 51 रन और लखन ने 50 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को पांच विकेट से शानदार जीत दिलाई।
प्रतियोगिता में आज के मैच
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि फाइनल मैच बैरागढ़ आरसीसी क्रिकेट टीम और बीएसआई क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता के फाइनल की तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार को नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के मु य अतिथि सहकारिता के आधार स्तंभ रमेश सक्सेना के द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता वीरेन्द्र वर्मा, अमित कटारिया, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, पवन सोनी, अरविन्द आदि शामिल रहेंगे।
भा गई नन्हें बच्चों की अदाकारी, फैंसी ड्रेस में बच्चों ने दिया संदेश
सीहोर। जिले के पहले आडियो विजुअल ब्ल्यू बर्ड स्कूल में तीन दिवसीय नन्हें कदम बढ़ते कदम का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह पर अपनी छाप छोड़ी। नन्हें बच्चों ने जहां अपने रोल से समाज को संदेश दिया वहीं नन्हें मुन्नों बच्चों ने पत्रिका का भी रोल किया। बल्यू बर्ड स्कूल में नन्हें कदम बढ़ते कदम 2014 का तीन दिवसीय आयोजन किया गया पहले दिन केजी टू, दूसरे दिन केजी फर्स्ट तथा तीसरे दिन नर्सरी के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस, नृत्य तथा मिमक्री का प्रदर्शन किया। बच्चों ने विभिन्न पात्रों का जीवंत अभिनय कर अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही समाज को बेटी बचाओ का संदेश ाी दिया। बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह तथा सुभाष चन्द्र बोस बनकर भी अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। पूरे देश में भष्ट्राचार के विरुद्ध अलख जगा कर दिल्ली के मु यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल कका रोल करते हुए लोगों से आव्हान किया कि वे भी भष्ट्राचार के विरुद्ध उठ खडे़ हो। कार्यक्रम के दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर देकर भी उपस्थित समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्कूल के चेयरमेन बसंत दासवानी ने देते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।