Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (01 फ़रवरी )

$
0
0

हरीश रावत बने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री

harish rawat become CM
देहरादून, 1 फरवरी। सोनिया गांधी के निर्देश के बावजूद बेहद लम्बी चली बैठक के बाद हरीश रावत को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाने पर अंतिम निर्णय लिया गया, जिसकी घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पर्यवेक्षक जनार्दन द्विवेदी व गुलाम नबी आजाद सहित अंमिका सोनी ने की। फिलहाल मंत्रिमण्डल में वही चेहरे रहेंगे, जो बहुगुणा मंत्रिमण्डल में थे। शनिवार प्रातः 11ः30 बजे से शुरू हुई कांग्रेस विधान मण्डल दल की बैठक शाम पांच बजे तक चली। इस बीच बहुगुणा समर्थक विधायकों ने हरीश रावत के नाम का विरोध किया। वहीं सतपाल महाराज खेमे के विधायकों ने भी विधायकों में से किसी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। बैठक में सोनिया गांधी द्वारा सुझाए गए हरीश रावत के नाम पर रजामंदी न होने पर विधान मण्डल दल ने नेता के चुनाव के लिए सोनिया गांधी को अतिकृत किया। जिसके बाद पर्यवेक्षकों ने राज्य विधानमण्डल दल की सिफारिश को दस जनपथ तक पहुंचाया। इसके बाद दस जनपथ से हरीश रावत के नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन द्विवेदी सहित गुलाम नबी आजाद व अंमिका सोनी ने मुख्यमंत्री पद के लिए हरीश रावत के नाम की घोषणा की। हरीश रावत के नाम की घोषणा होते ही उत्तराखण्ड के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए उनके हजारों समर्थकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी व आतिशबाजी की। इतना ही नहीं लोगों ने उत्साह में प्रदेश का पारम्परिक छोलिया नृत्य भी स्थानीय गाजे-बाजों के साथ किया। अब सांय साढे़ छह बजे राजभवन में मुख्यमंत्री सहित समूचे मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। 

रावत को नहीं दिया आशीर्वाद: महाराज

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। कांग्रेस हाईकमान भले मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत को कांग्रेस व जनता के बीच पेश करने का मन बना चुका हो लेकिन गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने एक बार फिर हरीश के सामने बाधा बनने की कोशिश की। उन्होंने साफ कहा कि उनके द्वारा हरीश रावत को अपना आर्शिवाद नही दिया है। दिल्ली दरबार ने हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने की भले कोशिश की लेकिन शनिवार को उनकी इस कोशिश पर उस समय विराम लगता दिखा जब गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने रावत का विरोध कर डाला। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहंुचे गढ़वाल संासद सतपाल महाराज ने जहां मुख्यमंत्री पद पर हरीश रावत का विरोध किया वहीं मीडिया को भी काल्पनिक समाचारों से बचने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि रावत उनसे मिलने जरूर आए थे। लेकिन यह कहना कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने रावत को स्वीकार कर लिया गलत है। उन्होंने रावत को किसी तरह का कोई आर्शिवाद नही दिया है। उन्होंने आज खबर कहा कि विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें मुख्यमंत्री चयन को प्रस्ताव हाईकमान को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और हाईकमान का मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय होगा वह सभी कांग्रेस जनों को स्वीकार्य होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में किसी भी नाम पर औपचारिक मुहर लगने के लिए सभी को इंतजार करना चाहिए। गौरतलब है कि सतपाल महाराज भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल है। जिन्होंने 22 विधायकों के समर्थन की बात आला नेताओं से कही थी। 

पांचो सीटे जीतेंगी कांग्रेस: टम्टा

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आगामी लोकसभा चुनाव भले चुनौती पूर्ण हो लेकिन उत्तराखण्ड की पांचों सीटो पर कांग्रेस का ही परचम लहराएगा। इसके अलावा हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने को लेकर जिस तरह से कार्यकर्ताओं में उत्साह है उसका लाभ भी कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। यह कहना है अल्मोडा सांसद प्रदीप टम्टा का। मुख्यमंत्री चुनने को लेकर आहुत विधायक दल की बैठक में शिरकत करने पहंुचे प्रदीप टम्टा ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत का नाम सामने आने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। जिसका लाभ पार्टी को आगामी पंचायत व लोकसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने इस बात को माना कि आगामी लोकसभा चुनाव चुनौतियों से भरे हुए है। इसके बावजूद भी कांग्रेस उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटों पर अपनी जीत को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद राहत कार्यो में यदि थोड़ी बहुत कमी रह गयी होगी तो वह उसे मौजूद सरकार के नेतृत्व में दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृष्य को देखते हुए आज खबर से कहा कि आगामी चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है। एक तरफ जहां गांधी नेहरू की विरासत तथा सभी वर्गो को सात लेकर चलने वाली कांग्रेस की विचारधारा है। वहीं दुसरी तरफ विभाजन व सांप्रयायिकता की विचारधारा को लेकर चलने वाले संघ व उसके मुखौटे है। 

रावत-महाराज समर्थक आमने-सामने

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। कांग्रेस के अन्दर किस हद तक गुटवाजी है। वह एक बार फिर उस समय देखने को मिली जब पर्यवेक्षकों के सामने ही हरीश व महाराज समर्थकों ने अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जमकर नारेबाजी की। बाद में परिसर से बाहर करने के बावजूद यह समर्थक अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए। मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत का नाम लगभग तय होने के बावजूद विधायकों की राय जानने के लिए शनिवार को बीजापुर गैस्ट हाउस में विधायक दल की बैठक आहुत की गई थी। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में कांग्रेस के आलानेताओं ने शिरकत की। इस दौरान जब गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने परिसर के अंदर प्रवेश किया तो उनको मुख्यमंत्री बनाने को लेकर समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके जवाब में हरीश समर्थक भी मैदान में उतर आए और उनके द्वारा भी अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी की गई। जोकि पर्यवेक्षकों के पहंुचने के दौरान भी जारी रही। बाद में ंजब समर्थकों को परिसर के बाहर किया गया तो वहां भी कार्यकर्ताओं की ओर से अपने नेता के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई। इन समर्थकों का कहना था कि उनके नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए,क्योंकि उनके द्वारा एक लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की सेवा की जा रही है और वही कांग्रेस को एक जुट रखने के साथ प्रदेश को विकास की दिशा में आगे ले जा सकते हे। 

ढोल की थाप पर जमकर झूमें रावत समर्थक

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत का नाम भले ही विधायक दल की बैठक तक घोषित न हो पाया हो लेकिन उनके समर्थक सुबह से ही बीजापुर गैस्टहाउस में डेरा जमाए हुए थे। जहां ढोल की थाप पर वह जमकर झूमें। उधर परेड मैदान में भी सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगना शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत का नाम सामने आने के बाद से रावत समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। ऐसा कोई प्रदेश में स्थान नही था। जहां रावत समर्थकों द्वारा आतिशबाजी मिठाई वितरण व ढोल नगाड़ों पर न झूमा जा रहा हो। हाईकमान द्वारा औपचारिक रूप में भले विधायक दल की बैठक से पूर्व तक रावत का नाम घोषित न किया गया हो लेकिन उनके समर्थक रावत को अपना मुख्यमंत्री मान चुके थे। शनिवार को सुबह से ही समर्थक व कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजापुर गैस्टहाउस में जुटना शुरू हो गए थे। जहां वह ढोल की थाप पर जमकर झूमते हुए दिखे। उधर परेड मैदान में भी सुबह से ही समर्थकों का तांता लगने लगा था। दोपहर बाद तक हजारों पार्टी कार्यकर्ता परेड मैदान में जमा हो चुके थे। जिन्हे रावत समर्थकों ने संबोधित करना शुरू किया। 

प्राचीन सिद्व मन्दिर मेले का आयोेजन

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। कोटद्वार नगर क्षेत्र में प्राचीन सिद्वपीठ महाकाली मन्दिर मोटाढाक तल्ला स्थित तीन दिवसीय मेले में आज दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। मेले में रस्सी कूद,जलेबी कूद व कुर्सी दौड़ जैसी अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि पदमेन्द्र सिहं बिष्ट (उत्तराखण्ड प्रभारी हंस फाउंडेशन) व अर्जुन सिहं बिष्ट(अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक) रहेें। ग्राम प्रधान अनीता दुतपूडी द्वारा पदमेन्द्र सिहं बिष्ट(उत्तराखण्ड प्रभारी हंस फाउंडेशन) को क्षेत्र की विभिन समस्या से अवगत कराते हुऐ ज्ञापन दिया। जिसमें क्षेत्र में खाली पड़ा रामलीला मैदान में बारात घर बनाने के आर्थिक सहायता की मांग की गई। मेले का सचालन अनीता दुतपूडी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राचीन सिद्वपीठ मन्दिर के पुजारी पण्डित देवी प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।

रसोई गैस की सप्लाई न होने से स्थानीय निवासी त्रस्त

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। राजधानी देहरादून सहित पहाड़ों की रानी मसूरी में रसोई गैस की किल्लत लगातार विकराल रुप ले रही है। मसूरी सहित आसपास के ४० सेक्टरों में रसोई गैस की सप्लाई बिल्कुल ठप्प पड़ हुई है। वहीं मसूरी के आस-पास जौनपुर के कई क्षेत्रों में लाइट बंद पड़ी हुई है। तो वहीं अब रसाई गैस की किल्लत ने लोगों की परेशानी और बढा दी है। मसूरी के सभासद बीना पंवार, अनुज गुप्ता, सुनील पंवार, संदीप अग्रवाल, मनुज अग्रवाल,स्वरुप कंडारी,विजय रमोला,अनिल गोदियाल,नरेंद्र मेलवाल,जयपाल राणा सहित नैनबाग के विरेंद्र रावत,मौ.ताहिर, गंभीर रावत,सरदार सिंह,जोत सिंह, थत्यूड़ के मोहन चमोली, विजय सिंह गुसांई, गुरदयाल सिंह रांगड़, सुनील, धनोल्टी के सुरेश,जयवीर सिंह, धनपाल आदि का कहना है कि विगत एक माह से पूरे क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ती पूरी तरह ठप्प है। जिस कारण गृहणियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जौनपुर के कई क्षेत्रों में राशन की दुकानों में मिट्टी का तेल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। जिससे समस्याएं और विकराल हो गई है। मसूरी में एक मात्र गैस एजेंसी होने के कारण सप्लाई बमुश्किल किसी एक सेंटर पर दो तीन सप्ताह में मिल पा रहा है। मसूरी में लंबे समय से एक नई गैस एजेंसी की मांग की जा रही है लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उधर सप्लाई न हो पाने के कारण मसूरी से कई किमी की दूरी के सेंक्टरों से लोगों को खाली सिलेंडर मसूरी लाना पड़ता है और फिर उन्हें खाली ही वापस ले जाना पड़ता है जिस कारण उन्हें भाड़ा भी दोगुना देना पड़ता है। सप्लाई ठप्प होने से लोग अब इतने आक्रोषित हैं वह आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कर रहे हैं। प्रबंधक इंडियन गैस एजेंसी एचसी गैरोला का कहना है कि हरिद्वार से सप्लाई बंद है लेकिन मुख्य एजेंसी में बात चल रही है और उनका कहना है कि दो या तीन के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा और एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सुधर जाएगी।

दो फरवरी से बसंतोत्सव 2014 का होगा शुभारम्भ

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति 2014 द्वारा आयोजित बसंतोत्सव के अवसर पर 2 फरवरी से सात फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ स्व. श्री रामबाबू गोयल के स्मृति में आयोजित साइकिल दौड़ से होगा। जिसका शुभारम्भ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मणिकांन्त मिश्रा हरी झण्डी दिखाकर करेंगें। उक्त जानकारी देते हुए बसंतोत्सव समिति के अध्यक्ष दीप शर्मा व संयेाजक हर्षवर्धन शर्मा ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ लोक निर्माण के निरीक्षण भवन से होगा जो कि लांयस क्लब के सहयोग से आयोजित होंगे, इसी के साथ भरत मन्दिर इन्टर कालेज रोटरी क्लब के सहयोग से छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा किया जायेगा। इसी के साथ स्व. प्रदीप शर्मा स्मृति बालिबाल प्रतियोगिता का उदघाटन नगर पालिका में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल तथा शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमंे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक परिषद इलाहाबाद पंजाब हरियाणा उ. प्र., के कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। तीन फरवरी को विद्यालयी छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम भरत मन्दिर झण्डा चौक पर प्रातः से सांय तक आयोजित होगें । जिसका उदघाटन सीजेएम राकेश खरे करेंगें तथा इसी दिन भरत मन्दिर झण्डा चौक पर ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा स्व. प्रदीप शर्मा स्मृति बालीबाल प्रतियोगिता का समापन राज्य के मंत्री प्रीतम सिंह करेंगें। चार फरवरी को विख्यात हृषिकेश नारायण श्री भरत जी महाराज की नगर में भव्यशोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा शाम को बेबी शो का आयोजन होगा। जिसका उदघाटन एम्स की डीम्ड डा. लतिका मोहन करेंगी। पांच फरवरी को स्व. कमल नारायण मिश्रा की स्मृति मंे नगर पालिका प्रांगण मे दोपहर में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसका शुभारम्भ एडीजे राम सिंह मीणा करेंगे तथा शाम को भरत  मन्दिर झण्डा चौकी पर दिल्ली की श्री राम भारतीय कला केन्द्र द्वारा कृष्ण लीला आयोजित की जायेगी जिसका शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निंशक व विधायक विजया बड़थ्वाल करेगें । छः फरवरी को दंगल प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल उपस्थित रहेगें तथा शाम को कर्ण चरित्र पर आधारित लीला आयोजित की जायेगी। सात फरवरी को लक्की ड्रा निकाले जायेगें तथा उत्तराखण्ड सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान उषा रावत, विनय उनियाल, चन्द्रशेखर शर्मा, विनय मनमीत, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र सेठी, प्यारेलाल जुगरान आदि उपस्थित थे।

नगर विकास मंच ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर नगर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया। नगर विकास मंच के संयोजक राजेन्द्र सिंह रक्खा के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता तहसील पहुंचे, जहां उन्होने जोरदार नारेबाजी कर ऋषिकेश को जिला बनाए जाने के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व की दृष्टि से ऋषिकेश अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। साथ ही प्रत्येक 6 वर्ष में पड़ने वाले अर्द्धकुम्भ व 12 वर्ष में पड़ने वाले पूर्ण कुम्भ के अवसर पर ऋषिकेश नगर सहित आस-पास के जिला क्षेत्रांे को शामिल कर कुम्भ मेला क्षेत्र हेतु अस्थाई जिले का निर्माण किया जाता है। जिसमंे कि टिहरी पौडी देहरादून व हरिद्वार सहित चार जिले सम्मिलित होते हैं। जिसकी सरल प्रक्रिया बनाने के लिए ऋषिकेश को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है। जिसके बनने से क्षेत्रवासियों को इसका लाभ भी मिल सकेगा। ज्ञापन देने वालों में चेतन शर्मा, इन्द्रकुमार गोदवानी, ईश कुमार , देव रस्तोगी, हर्षमणी कुलियाल, मोबिन अली, विकास रक्खा, वेद प्रकाश ढींगरा ओमप्रकाश पन्त, माधव प्रसाद नौटियाल आदि थे। 

क्षेत्रीय विधायक ने की 6 लाख रू. की लागत से बनने वाली सड़कों की घोषणा

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। नगर के विकास कार्यों को लेकर वार्ड सं. 1 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी ऋषिकेश से भाजपा विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि शिव कुमार गौतम थे। कार्यक्रम का संचालन सभासद प्रमिता देवी ने किया कार्यक्रम में विधायक ने कहा विकास कार्यों को लेकर मेरी सोच हमेशा सकारात्मक रही है, मैने कभी भी यह नहीं देखा कि कौन किस दल का है व किस समुदाय का बीजेपी की सोच हमेशा सबको साथ लेकर चलने की रही है। विधायक ने बताया कि नगर के चैयरमैन का व्यवहार सभासदों के प्रति ठीक नहीं है। विधायक  वार्ड न0.-1 मंे एक कक्ष अम्बेडकर द्वार व अम्बेडकर जी के उपर छतरी लगाने की घोषणा की यह घोषणा लगभग पांच लाख रूपये की है । विधायक ने आश्वासन दिया कि मेरी कभी भी आवश्यकता होगी तो में हमेशा समाज के लिए तैयार हूं। सभासद शिव कुमार गौतम ने कहा कि विधायक की सोच हमेशा विकास की रही है। पालिकाध्यक्ष द्वैष भाव से कार्य कर रहे हैं, सभासद प्रमिता देवी ने कहा कि विधायक ने हम सब सभासदांे का सम्मान रखा है व मैं विधायक जी का धन्यवाद देती हूं ।जिनके विकास कार्यों की घोषणा से हम सभी समाज के लोग विधायक जी के आभारी रहेगें। 
वहीं दूसरी और विधायक ने वार्ड नं. 14 मे छः लाख रू की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण की घोषणा की है। कार्यक्रम में मनीष शर्मा, देवेन्द्र प्रजापति, विकास तेवतिया, राजु कन्नोजिया, विकास जाटव, मुकेश जाटव, उषा जाटव, रेखा जाटव, चन्द्रा जाटव, कमला पोखरियला, गुडडी कलूडा, अनिता पंवार, संध्या बसंल, ज्योति गुरेजा सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।,

राजाजी नेशनल पार्क में रह रहे लोगों में हाथियों का आतंक

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जनपद पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गाश्रम क्षेत्र मंे हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार रिहायशी इलाको मंे गजराज की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं, मगर राजाजी नेशलन पार्क प्रशासन गश्त तो दूर शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। लगातार दूसरे दिन हाथियों का जोड़ा स्वर्गाश्रम स्थित प्रेमवर्णी आश्रम क्षेत्र में आ धमका। देर रात हाथी ने आश्रम के गेट और चहार दीवारी क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद उसने मोहन लाल के घर की ओर रूख किया। हाथी ने उनकी क्यारियंा रौंद डाली, गूलर का पेड उखाड फेंका। हाथी ने उनके घर के पीछे की ओर लगा गेट सूंड से मोड दिया। इसके बाद हाथी यहां से जंगल की ओर चला गया। स्थानीय निवासी गौतम कृष्ण, कुकेश दीपिका, बंशीलाल नौटियाल आदि ने बताया कि पार्क प्रशासन हाथियों को रिहायशी इलाके में घुसने से रोकने का उपाय नहीं कर रहा। बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हाथियांे की आमद की सूचना पर भी विभाग संज्ञान नहीं लेता जिससे लोगांे मे भय व्याप्त है।

डाक टिकट के आकार के ऐसे चाबी के छल्ले

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। डाक विभाग ने अब डाक टिकट के आकार के ऐसे चाबी के छल्ले भी उतार दिए हैं, जिन पर नाम और जन्म राशि उकेरी हुई है। इन्हें प्रदर्शन और खरीदारी के लिए डाक विभाग की तरफ से जाखन स्थित एक माल में प्रदर्शनी में रखा गया है। जीपीओ की यह दो दिवसीय फिलाटेलिक प्रदर्शनी शुक्रवार से शुरू हुई थी। शनिवार की शाम इसका समापन हो गया। प्रदर्शनी में अलग-अलग विषयों पर डाक टिकट संग्रहों को प्रदर्शित किया गया। इन पर पर्यावरण से लेकर भारतीय सिनेमा के इतिहास तक पर टिकट मौजूद थे। इंटरनेशनल यूनियन कंजरवेशन आफ नेचर, यूनाइटेट नेचर फ्रेमवर्क आफ क्लाइमेट चेंज, एंडमिक स्पीसीज आफ इंडियन बायोडायवर्सिटी हाट स्पाट्स, बर्ड सेंचुरी भरतपुर इन डेंजर्ड बर्ड्स आफ इंडिया पिजन एंड स्पैरो, वाइल्ड फ्लावर्स आफ इंडिया संग्रह खूब सराहे गए। 100 इयर्स आफ इंडियन सिनेमा को भी सराहना मिली। प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग ने माई स्टैंप की सुविधा भी मुहैया कराई। स्टाल पर सबसे ज्यादा आवाजाही इसी सुविधा का फायदा उठाने वाले लोगों की थी। जीवनकाल के दौरान केवल दो ही लोगों पर डाक विभाग ने मिनिएचर जारी किया। एक थीं मदर टेरेसा, दूसरे सचिन। सचिन पर जारी मिनिएचर विभाग ने प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रखा भी। मिनिएचर सचिन के 200वें टेस्ट खेलने के ऐतिहासिक अवसर पर जारी किया गया था। प्रदर्शनी में श्रीमद्भागवत गीता, रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथों के अलावा मास्क यानी मुखौटों पर जारी डाक टिकट भी लोगों को खूब भाए। इसके अलावा मधुबनी पेंटिंग, भारत के त्योहार, खजुराहो, क्राफ्ट म्यूजियम, इंडियन डांस पर आधारित संग्रह भी आकर्षण रहे। प्रदर्शनी के लिए बजट बेहद कम था, लिहाजा स्टाल भी लोगों से दूर हुआ। कई लोग ऐसे थे, जिन्हें पता नहीं था कि माल में किस जगह यह प्रदर्शनी लगी है, लिहाजा वह पूछताछ कर लौटते रहे। एपीएम (बिजनेस डेवलपमेंट) के अनुसार माल वालों ने सूचना का बोर्ड लगाने नहीं दिया, इस वजह से दिक्कत हुई।

पर्यटन को बढावा देने व पर्यटक स्थलो को विकसित करने हेतु निर्देश 

हल्द्वानी/देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कैम्प कार्यालय हल्न्द्वानी में बैठक लेते हुये नैनीताल में पर्यटन को बढावा देने व पर्यटक स्थलो को विकसित करने हेतु निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नैनीताल में सभी पार्कों की लाईटिंग व्यवस्था, फव्वारों की मरम्मत करना नगर पालिका सुनिश्चिित करे। उन्होने कहा कि स्नेाव्यू का सौन्दर्यीकरण लैन्डस्केपिग के साथ ही व्यू प्वाइन्ट का भी सौन्दर्यीकरण भी किया जायेगा। इस हेतु पर्यटन विभाग, वनविभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण कर शीघ्र रिर्पोट प्रस्तुत करें, ताकि कार्यो हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जा सके। उन्होने सचिव झील विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि वे माल रोड पर उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से सम्बन्धित और चित्र लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल को निर्देश दिये कि वे झील विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित व हस्तगत 11 शौचालयों की मरम्मत व रंगरोबन पर्यटक सीजन से पूर्व कराने के निर्देश दिये।उन्होने विद्युुत विभाग व पर्यटन विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि नैनीताल शहर में भूमिगत विद्युत लाईन विछाने के प्रस्ताव की अद्यतन जानकारी मांगी। जिस पर विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्ताव शासन स्तर पर लम्बित है। फांसी गधेरे में लोनिवि के गैराज व आवासीय भवन  को हटाकर बहुमंजिली पार्किग बनाने का प्रस्ताव की जानकारी मांगने पर पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि तिमंजिली भवन में नीचे पार्किग दोमंजिले में गैस्ट हाउस व तिमंजिले में आवासीय भवन प्रस्तावित है जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को स्नोव्यू - किलबरी -पंगोट सडक पर पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुये टैंकिग मार्ग विकसित करने के साथ ही यात्री सैड व रैस्टोरैंट आदि विकसित करने हेतु वनविभाग के साथ भूमि तलाशने के निर्देश भी दिये।  नैनीताल को जोडने वाली 23 बाहरी व भीतरी सडको की मरम्मत के प्रस्ताव की जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने लोनिवि को पर्यटन सीजन से पूर्व सभी सडक मार्गो के मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होने सूखाताल, नकूचियाताल के सौन्दर्यीकरण, राजभवन पेयजल पंपिग योजना सूखाताल में जलनिकासी योजना आदि की भी अद्यतन जानकारी ली। बैठक में सचिव झील विकास प्राधिकरण विनोद गिरी गोस्वामी, नोडल अधिकारी/अधीशासी अभियन्ता लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल रोहिताश शर्मा, पर्यटन अधिकारी बीसी त्रिवेद्वी,अधिशासी अभियन्ता जलनिगम सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>