हिमाचल में पूर्व फौजियों को सैन्य पेंशन के साथ-साथ प्रदेश सरकार पारिवारिक पेंशन भी
शिमला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । लोकसभा चुनावों की दस्तक के बीच हिमाचल मंत्रिमंडल ने दो बड़े फैसले लिए हैं। पूर्व फौजियों को सैन्य पेंशन के साथ-साथ प्रदेश सरकार पारिवारिक पेंशन भी देगी। यही नहीं, व्यावसायिक वाहनों के टैक्स में प्रस्तावित वृद्धि को भी फिलहाल टाल दिया गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में और भी कई महत्त्वपूर्ण निर्णय हुए। बैठक में मंडी जिला के निहरी, कांगड़ा जिला के खुंडियां तथा शिमला जिला के चायल कोठी में नए राजकीय डिग्री कालेजों को आरंभ करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक कालेज के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बैठक में ऊना में सार्वजनिक निजी भागीदारी से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड तथा हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड इस परियोजना के औद्योगिक भागीदार होंगे। मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए बजट अनुमानों तथा वर्ष 2013-14 के लिए अनुदान के लिए अनुपूरक मांगों को भी स्वीकृति प्रदान की है। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2013 के लिए हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त की 27वीं वार्षिक समेकित रिपोर्ट को विवरणात्मक ज्ञापन सहित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत करने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान वर्ष 2012-13 के लिए नियंत्रक महालेखाकार (कैग) रिपोर्ट को सदन के पटल पर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (उत्पीडऩ निरोधक) अधिनियम 1989 के अंतर्गत उत्पीडि़त, उनके आश्रितों तथा दर्ज मामलों की जांच के दौरान गवाहों को यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, रखरखाव खर्च तथा परिवहन सुविधाएं बस किराए के समान प्रदान करने को स्वीकृति दी है। बैठक में हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, कांगड़ा के पक्ष में राज्य सरकार ब्लॉक गारंटी को 15 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए करने को मंजूरी दी है, ताकि निगम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम से ऋण प्राप्त कर सके। मंत्रिमंडल ने सचिव तथा संयुक्त सचिव के पदों के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय (भर्ती एवं सेवा शर्तों) नियमों, 1974 में संशोधन का निर्णय लिया है। बैठक में मंडी जिला की पद्धर तहसील के पटवार वृत्त टिक्कर को श्रेणी-‘ई’ यानी अति दुर्गम क्षेत्र, में शामिल करने को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने विद्युत अधिनियम-2003 के अनुच्छेद 67 और 68 के अंतर्गत वक्र्स आफ लाइसेंसी (हिमाचल प्रदेश) नियम 2014 को अधिसूचित करने की स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में थरोट (3म1.5 मेगावाट) तथा साल-2 (2म1.0 मेगावाट) लघु जल विद्युत परियोजनाओं के आपरेशन एवं रखरखाव को आरंभिक पांच वर्षों की अवधि के लिए खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आउटसोर्स करने को स्वीकृति प्रदान की है।
व्यावसायिक वाहनों का नहीं बढ़ेगा टैक्स
व्यावसायिक वाहनों पर जो टैक्स बढ़ाने की कवायद थी, मंत्रिमंडल की बैठक में उसे वापस ले लिया गया है। इस मामले पर व्यावसायिक वाहन आपरेटरों ने हड़ताल भी की थी और मांगें न माने जाने को लेकर बेमियादी हड़ताल पर जाने का भी ऐलान किया था।
लोक-लुभावना होगा प्रदेश का बजट
वित्त वर्ष 2014-15 के बजट प्रस्तावों को अनुमोदित करने से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न स्तरों पर किए जाने वाले बजट प्रावधानों व इसके तहत ऐलानों को लेकर भी चर्चा की। सूत्रों का दावा है कि सात फरवरी को जो बजट पेश होगा, वह लोक-लुभावना हो सकता है, जिससे लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस को लाभ भी मिल सकता है। इसके तहत कोई अतिरिक्त कर लोगों पर नहीं थोपा जा सकता है।
50 कथित भ्रष्ट सांसदों की जो सूची में अनुराग ठाकुर भी
शिमला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 50 कथित भ्रष्ट सांसदों की जो सूची जारी की है, उसमें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर को भी शामिल किया गया है। भाजपा से इस सूची में नितिन गडकरी भी शामिल हैं। केजरीवाल ने लोगों से ऐसे कथित भ्रष्टाचारी सांसदों को सहयोग न देने की अपील की है। जाहिर है हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व केजरीवाल का यह विस्फोट प्रदेश कांग्रेस के लिए सुरक्षा कवच बन सकता है। वह भी ऐसे में, जब भाजपा फिर से वक्कामुल्ला चंद्रशेखर व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलों को उठाने की तैयारी कर रही हो। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का अभेद्य गढ़ बन चुका है। अनुराग ठाकुर पिछले छह साल से यहां सांसद हैं। प्रदेश में एचपीसीए के विवादित मामलों के साथ-साथ नौतोड़ भूमि की खरीद को छोडक़र अनुराग ठाकुर पर सीधे-सीधे कोई आरोप कांग्रेस नहीं लगा सकी है। अब केजरीवाल ने जो विस्फोट किया है, उससे भाजपा भले ही आक्रामक रुख अख्तियार कर ले, मगर कांग्रेस के लिए यह मुद्दा भुनाने का अवसर बन सकता है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के एजेंडे में सबसे ऊपर आ चुका है। कांग्रेस हाइकमान ने प्रदेश नेतृत्व को इस लोकसभा हलके को फतह करने के लिए स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं। अब दिल्ली से केजरीवाल ने जो सूची राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय चैनलों के माफर्त जारी की है, उससे आने वाले दिनों में सियासी सरगर्मियां और आरोप-प्रत्यारोपों की जंग तेज हो सकती है। दिलचस्प बात है कि अभी तक शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ही प्रदेश कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं। कैश ऑन कैमरा के मामले में कांग्रेस उन पर आरोप लगाती रही है, मगर अब प्रदेश भाजपा में अनुराग ठाकुर ऐसे दूसरे सांसद होंगे, जिन पर कांग्रेस निशाना साध सकती है। उधर, भाजपा नेताओं ने इसे केजरीवाल का कांग्रेसी प्रेम बताया है, जिसके तहत वह स्वच्छ व ईमानदार छवि के सांसद अनुराग ठाकुर पर चुनावों से ठीक पहले ऐसे आरोप लगा रहे हैं, ताकि किसी न किसी तरह से कांग्रेस को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लाभ मिल सके। भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा का कहना है कि केजरीवाल को पहले अपने घर के मसले सुलझाने चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाना उन्हें महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोग ही नहीं, पूरे प्रदेश की जनता अनुराग ठाकुर की छवि व उनकी मेहनत और लोकहित से अवगत है। ऐसे मनगढ़ंत आरोपों व अपीलों से उनका कुछ भी बिगडऩे वाला नहीं।
हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी छात्र-छात्राओं की यादश्त सहित पढऩे और लिखने की क्षमता बेहद कमजोर
शिमला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी छात्र-छात्राओं की यादश्त सहित पढऩे और लिखने की क्षमता बेहद कमजोर है। यह खुलासा हाल ही में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि एलिमेंटरी एजुकेशन द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 13777 बच्चों का टेस्ट लिया गया था, जिसमें केवल गणित में केवल 16 और अंग्रेजी में 11 बच्चों को ए ग्रेड मिला, जिसकी प्रतिशतता शून्य रही, दो प्रतिशत बच्चों को हिंदी में ए ग्रेड हासिल हुआ है। एक साल पहले हुए इस सर्वे ने शिक्षा विभाग और सरकार के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। हालात ये हैं कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी में ही लिखने-पढऩे और याद करने में कमजोर छात्र आगे चलकर पिट रहे हैं, नतीजा यह कि बड़ी प्रतियोगिताओं में हिमाचल पीछे रह रहा है। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस, साइंस और लेंग्वेज में विद्यार्थी बहुत कमजोर हैं। एसएसए की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अगर तुरंत प्रभाव से इस पर नई योजनाएं बनानी होंगी, ताकि प्राइमरी और अपर प्राइमरी में बच्चों की पढ़ाई में सुधार हो सके तथा उच्च कक्षाओं में विद्यार्थी न पिटें। एलिमेंटरी एजुकेशन द्वारा गत वर्ष लिए गए इस टेस्ट में हिंदी में 80 से 100 नंबर वाले केवल 231 बच्चे थे, जिनको ए ग्रेड मिला, जिसकी प्रतिशतता दो प्रतिशत थी। इसी प्रकार 65 से 79 अंक वाले 888 बच्चे थे, जिनकी प्रतिशतता दो प्रतिशत थी। इसी प्रकार 34 नंबर लेने वाले 53 प्रतिशत बच्चे थे। गणित में भी 80 से 100 नंबर ले ए ग्रेड लेने वाले 24 बच्चे यानी शून्य प्रतिशतता रही है। 65 से 79 अंक वाले 87 छात्र थे, इनकी प्रतिशतता भी शून्य रही, जबकि 50 से 64 नंबर लेने वाले एक प्रतिशत बच्चे थे। गणित में 94 प्रतिशत बच्चे 24 नंबरों वाले हैं, जिनको ई ग्रेड मिला। इसी प्रकार इंग्लिश में ए ग्रेड वाले 21 प्रतिशतता, बी ग्रेड वाले 121 यानी एक प्रतिशत और 89 प्रतिशत 34 नंबर वाले हैं। ईवीएस में भी हाल यही है। यहां पर एक ग्रेड वाले 13, बी ग्रेड वाले 38 और 34 नंबर वाले 96 प्रतिशत बच्चे हैं।
पौंग बांध में आने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या इस बार एक लाख 28 हजार 200
धर्मशाला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । पौंग बांध में आने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले पांच हजार विदेशी परिंदे हिमाचल ज्यादा पहुंचे हैं। इनमें छह प्रजातियां इस बार अधिक हैं। दो दिनों तक चली गणना में इस बार एक लाख 28 हजार 200 विदेशी मेहमानों के आने की गणना वाइल्ड लाइफ विभाग ने की है। 29 जनवरी को शुरू हुई इस गणना में विभाग ने 22 टीमों का गठन किया था। 2010 में पक्षियों का आंकड़ा एक लाख 44 हजार था। पिछले वर्ष यह आंकड़ा एक लाख 23 हजार रहा, जो इस वर्ष बढक़र एक लाख 28 हजार 200 हो गया है। पिछले वर्ष वन्य प्राणी विभाग ने 15 परिंदों में कॉलर आईडी लगाए थे, जिनमें से पांच के करीब पक्षी फिर यहां पहुंचे हैं। कॉलर आईडी के जरिये विभाग पता लगाएगा कि इन पक्षियों ने कहां-कहां विचरण किया है और कितने किलोमीटर की दूरी तय की है। पौंग में विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों को बांबे नेचुरल हिस्ट्री की मदद से वन्य प्राणी विभाग ने बीते साल कॉलर आईडी और ट्रांसमीटर लगाए थे। ट्रांसमीटर लगे प्रवासी पक्षियों का कोई रिकॉर्ड विभाग को नहीं मिला है कि ये पक्षी किस दिशा और किस देश में विचर रहे हैं, लेकिन कॉलर आईडी वाले प्रवासी पक्षी दोबारा झील में जरूर पहुंचे हैं। वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के डीएफओ सुभाष पराशर का कहना है कि ट्रांसमीटर लगे प्रवासी पक्षियों का कोई रिकार्ड नहीं है, लेकिन इस बार पौंग झील में कॉलर आईडी वाले मेहमान जरूर देखे गए हैं। मुख्य अरण्यपाल पीसीसीएफ डा. ललित मोहन व डीएफओ वाइल्ड लाइफ सुभाष पराशर ने बताया कि गणना की टीमों ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 22 टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने 30 जनवरी तक इस गणना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक इस बार हेडिड गूज 43000, नोर्थन पीनेटल 21500, कॉमन टील 13800, कॉमन पोचार्ड 10,000, कॉमन कूटस 9,000, टयूटीप पीनटेल 6100, ग्रेड कोरमोनेंट 5500, रूडी शेलडक 2100, यूरोशिन विगून 1730, कॉमन शेलडेक छह, सारस क्रेंस आठ, ओसप्रे छह, इंडियन स्कीमर एक, लिटल गुल एक, यूरेशियन स्काईयार्क 340 के अतिरिक्त ग्रेट क्रेस्टेड, ग्रीस, ग्रेयलग गूज, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, फरुगिनस पोचार्ड, कॉमन मेरजंसर, ग्रेटर व्हाइट फ्रंटल गूज, वाटर पिपटस आदि पक्षी पाए गए हैं
शांता कुमार ने खुद चुनाव लडऩे की हामी भर दी
धर्मशाला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा-चंबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अटकलों का दौर उस समय थम गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने खुद चुनाव लडऩे की हामी भर दी। पालमपुर के कन्वेंशन हाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने शांता कुमार ने ऐलान कर दिया कि वह चुनाव लडऩे के लिए बिलकुल तैयार हैं। ‘एक नोट कमल को वोट’ कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व शांता कुमार संगठनात्मक जिला भाजपा पालमपुर के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। शांता कुमार ने कहा कि मैंने पहले चुनाव लडऩे के लिए मना किया था, लेकिन कार्यकर्ताओं की इच्छा तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रामदेव के आग्रह को नहीं टाल सका। शांता कुमार ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए चुनाव लडऩा मकसद नहीं है, बल्कि देश की जनता को भ्रष्टाचार व महंगाई से बचाने का सवाल है। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शांता कुमार ने कहा कि चुनाव में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है और सभी कार्यकर्ता अपने परिवार की शक्ति को भी जोड़ें, जो भाजपा कार्यकर्ता किसी छोटे-मोटे कारणों के चलते रूठे हैं, उन्हें जरूर मनाने की कोशिश करें। कांग्रेस के अंदर हलचल मची है, सहयोगी दल छोडक़र भाग रहे हैं। शांता कुमार ने कहा कि 47 वर्ष पूर्व उन्होंने पहला चुनाव लड़ा था तथा अब चंबा-कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मंडी मॉडल से मिले सार्थक परिणाम : डीसी
धर्मशाला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । फल एवं सब्जियों के मूल्यों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा जिला में लागू किये गये मंडी मॉडल के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। जनवरी माह के पहले सप्ताहंात में लागू मंडी मॉडल से सभी प्रकार के फलों, शीघ्र विनाशवान एवं देर तक ताजा रहने वाली सब्जियों के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका सीधा लाभ जिला के लाखों उपभोक्ताओं को पहुंचा है। यह जानकारी देते हुये उपायुक्त सी पालरासू ने बताया कि जिला प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी रोकथाम आदेश, 1977 के तहत लागू आदेशों से उपभोक्ताओं को सीधे राहत पहुंचाई है। यह योजना पहले मंडी जिला में लागू की गई थी और इसकी सफलता को देखते हुये इसे कांगड़ा जिला में आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार के फलों पर कोई भी थोक व्यापारी अधिकतम 6 प्रतिशत लाभ ले सकता है, जिसमें एक प्रतिशत का बाजार शुल्क भी शामिल है। परचून विक्रेता अधिकतम 24 प्रतिशत लाभ के पात्र हैं, जिसमें लाने ले जाने के खर्चे, चढ़ान-उतरान, अपव्यय और अन्य सभी प्रकार के आकस्मिक व्यय भी शामिल हैं। इसी तरह देर तक टिकी रहने वाली सब्जियों, जिनमें आलू, प्याज, लहसुन, अदरक एवं अरबी आदि शामिल हैं, में भी थोक व्यापारी एक प्रतिशत बाजार शुल्क सहित 6 प्रतिशत लाभांश के हकदार होंगे। इसी तरह परचून के विक्रेता अधिकतम 24 प्रतिशत लाभ कमा सकते हैं, इसमें फलों की तरह ही 6 प्रतिशत तक सभी प्रकार के अन्य व्यय शामिल हैं। जिलाधीश ने बताया कि शीघ्र नष्ट होने वाली सब्जियों में थोक विक्रेता तो एक प्रतिशत बाजार शुल्क सहित केवल 6 प्रतिशत लाभ के ही हकदार हैं, परन्तु परचून विक्रेता अन्य सभी खर्चों सहित 39 प्रतिशत तक लाभ कमा सकते हैं। परन्तु अब कोई भी सब्जी विक्रेता निर्धारित लाभांश दरों से अधिक मुनाफा नहीं कमा सकता है और सब्जी मंडी के हर आढ़ती या थोक विक्रेता को सभी किसानों या सब्जी उत्पादकों से फल या सब्जी खरीदते समय आर प्रपत्र देना अनिवार्य है, जिसकी एक प्रति उन्हें अपने पास रखनी होगी। इसी तरह उन्हें हर परचून सब्जी विक्रेता को फार्म क्यू देना अनिवार्य है, जिसमें उन्हें बेची गई सभी सब्जियों और फलों के दरों का उल्लेख करना लाजिमी होगा। सी पालरासू ने बताया कि सभी परचून विक्रेताओं को अपने पास उपलब्ध सभी फलों एवं सब्जियों की रेट-लिस्ट अपने व्यवसायिक परिसर में ऐसे स्थान पर प्रदर्शित करनी अनिवार्य है, जिसे सभी ग्राहक आसानी से देख सकें। उन्होंने बताया कि थोक लेन-देन की मात्रा सब्जियों एवं फलों के लिये 20 किलोग्राम से कम नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम, डीएसपी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक इस प्रक्रिया पर कडी नजर रख रहे हैं। एपीएमसी के सचिव सभी थोक एवं परचून विक्रेताओं को फार्म आर एवं क्यू की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिये उत्तरदायी हैं। जिलाधीश ने बताया कि विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन सब्जी एवं फलों की दरों की सूची को प्रदर्शित एवं अपडेट किया जा रहा है। इस मॉडल को लागू किये जाने के बाद विभिन्न स्थानों पर लगभग 30 चालान काटे गये हैं। उन्होंने सभी सब्जी व्यापारियों से जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।
केन्द्र ने पहुंचाई उपभोक्ताओं को राहत
धर्मशाला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नगर नियोजन एवं शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा तथा श्री केवल सिंह पठानिया ने हाल ही में यूपीए सरकार के मंत्रीमंडल द्वारा एलपीजी गैस के उपभोक्ताओं के लिए पूर्व निर्धारित रियायती सिलेंडरों की संख्या को 9 से बढ़ाकर 12 किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा है कि इस फैसले से समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार का यह निर्णय लोगों को मंहगाई से राहत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाने हेतु केन्द्र सरकार के समक्ष जिस जोरदार ढंग से यह मुद्दा उठाया था, उसी के चलते उपभोक्ताओं को यह राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को चालू वित्त वर्ष के प्रथम अप्रैल से 12 रियायती सिलेंडर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के शरद प्रवास से जिला को काफी लाभ हुआ और मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। मुख्य मंत्री ने कई विधान सभा क्षेत्रों में लोगों की मांग पर विभिन्न विद्यालयों को अपग्रेड किया एवं कई स्थानों पर निजी महाविद्यालयों का सरकारीकरण किया गया और नये महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही निचले क्षेत्रों में शरद प्रवास की प्रथा आरंभ की थी।
भाजपा केवल सपने दिखाने तक सीमित रहती है
हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भाजपा केवल सपने दिखाने तक सीमित रहती है जबकि कांग्रेस सरकार हमेशा जनहित में फैसले लेती है। यह बात कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत कर्नल ध्रमेंद्र पटियाल ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रीमंडल में लिए गए फैसलों में सरकार ने पूर्व सैनिकों को सैन्य पैंशन के साथ परिवारिक पैंशन देने का एक और तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा ये पहला तोहफा नहीं है। हाल ही में सीएसडी कैंटीन में भी 10.3 प्रतिशत का वैट घटाया है। अब प्रदेश में सैनिकों व पूर्व सैनिकों को कैंटीन में सामान लेने के लिए केवल दो प्रतिशत ही वैट अदा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व सैनिकों के हित में लिए गए निर्णय पर पूर्व सैनिक मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है तथा आने वाले समय में पूरा सहयोग देने का वादा करते है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई। इससे साबित होता है कि वर्तमान में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के सम्मान की बात करना भाजपा का महज ड्रामा ही है। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में भाजपा ने एक बार भी पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का कोई कार्यक्रम आयोजित किया जबकि अब वे पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह भी आयोजित करने लगी है। उन्होंने कहा कि सैनिको व पूर्व सैनिकों का वास्तविक सम्मान प्रदेश सरकार ने उनके निजी जीवन में सुविधाऐं देकर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पहले अपना दामन कथित भ्रष्टाचारों से धो लें फिर पूर्व सैनिकों के सम्मान की बात करें।
कांग्रेस ने हमीरपुर में भरा युवाओं में जोश
- - राहुल गांधी की सोच को घर घर पहुंचाने का लिया सकंल्प
हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने हमीरपुर में युवाओं में जोश भर कर राहुल गांधी की सोच को घर -घर पहुंचानें का संकल्प लिया है। शनिवार को हमीरपुर जिला के दोसडक़ा में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकत्ताओं ने कट्टर सोच नहीं युवा जोश बैनर को प्रचारित कर इस अभियान की शुरूआत की। राज्य खेल परिषद के निदेशक एवं काग्रेंस नेता अरूण ठाकुर ने इस कार्यक्रम में कहा कि विक्रमादित्या ङ्क्षसह के नेतृत्व में राहुल गांधी की सोच को जन-जन तक पहुंचाएगें। उन्होनें कहा कि भाजपा का भ्रष्टाचार में लिपटा असली चेहरा सबके सामने आ चुका है। अब तो हमीरपुर के सांसद का नाम दिल्ली में भ्रष्टाचारियों की लिस्ट में शामिल होने से हमीरपुर के लोग शर्मिन्दा हैं लेकिन सांसद इस बारे में एक शब्द अब तक न बोल पाए हैं। उन्होनें कहा कि ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले अनुराग ठाकुर स्वंय भ्रष्टाचारियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। उन्होनें मांग की सांसद अनुराग ठाकुर तुरन्त इस्तीफा देकर जनता की अदालत में आने का साहस करें । अरूण ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्या सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर में युवाओं में जोश है जिससे राहुल गांधी की सोच को सकार किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में इस बार प्रदेश की चारों सीटों पर काग्रेंस की जीत निश्चित है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुक्रांत भाटिया, यूथ एंड स्पोर्टस बोर्ड के निदेशक सुमित शर्मा,हमीरपुर संसदीय क्षेत्र युवा कांग्रेस के महासचिव प्रीतपाल सिंह बेदी, कर्ण राणा, अश्वनी जम्बाल,अमित शर्मा मौजूद रहे।
लोक गीत एवं नृत्य पुरातन संस्कृति के संवाहक: बलवान चंद
हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । लोक गीत एवं नृत्य पुरातन संस्कृति के संवाहक हैं जिनके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत की जीवंतता बरकरार रहती है। किसी भी समाज, राज्य और देश का प्रगति पथ उसकी सदृढ़ भाषा, संस्कृति के साथ-साथ परिधान पर भी निर्भर करता है। समाज को संगठित एवं एक सूत्र में पिराए रखने और भाई-चारे में प्रगाढ़ता एवं अखण्डता लाने में क्षेत्रीय एवं स्थानीय भाषा तथा मूल संस्कृति एक विशेष धूरी है। यह उद्गार उपमण्डलाधिकारी बलवान चंद ने आज भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से लदरौर में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता / उत्सव के आयोजन पर एकत्रित दलों को संबोधित करते हुए प्रकट किये । एसडीएम ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में क्षेत्रीय बोलियों, संस्कृति को संजोए रखने का दायित्व हमारी युवा पीढ़ी पर है ताकि अपनी भावी पीढ़ी को विरासत के रूप में सुसंस्कायुक्त संस्कृति को युगांतर पहचान बनी रहे। उन्होंने कहा कि अपनी क्षेत्र विशेष संस्कृति में पाश्चात्य सभ्यता का विलय स्वयं और समाज के लिये घातक होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखने के लिए ग्रामीण तथा जिला और राज्य स्तर के मेलों, उत्सवों में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती रहती है। उन्होंने कहा कि पौराणिक संस्कृति परम्पराओं को कायम रखने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिताएं सराहनीय हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलता है वहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से उत्कृष्ट प्रतिभाओं को राज्य, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय समारोहों में अपनी स्थानीय संस्कृति को प्रस्तुत करने का भी अवसर मिलता है। इससे पहले जिला भाषा अधिकारी कर्नल नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 10 दलों के करीब 150 कलाकारों द्वारा अपनी गायन शैली एवं नृत्य कला के जौहर दिखाएंगे और श्रेष्ठ स्थान पाने वालों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत, भौंखर अनीता, संतोषी माता मन्दिर समिति के प्रधान बलदेव सिंह ठाकुर, उप प्रधान कैप्टन रणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग के अलावा ग्रामीण दर्शक दीर्घा उपस्थित थी।
छात्र-छात्राओं को स्कूली बर्दिया प्रदान
हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकी जबाला में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्कूली बर्दिया प्रदान की गई। इस अवसर पर मु यातिथी एसएमसी कमेटी के प्रधान किशोरी लाल ने बच्चों को ये बर्दियां प्रदान की। जिसमें छात्रों के अभिवाभकों को 80 बर्दियां प्रदान की गई। मु याध्यापिका मीना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक-एक छात्र को दो-दो बर्दियां प्रदान की गई हैं। इस समारोह में छात्रों व उनके अभिभावकों सहित अध्यापिका सुजिन्द्रा कुमारी भी उपस्थित रही।
स्वच्छता कार्य शैल्फ के अनुसार ही किये जाएंग : हरि चंद अत्री
हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये मनरेगा के साथ स्वच्छता के कार्य पंचायातों में प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाएंगे। यह बात परियोजना अर्थ शास्त्री हरि चंद अत्री ने पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों के साथ विकास खण्ड कार्यालय, बमसन के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर छ: पंचायतों गवारडू, कंज्याण, चमनेड़, दाड़ी, टिक्कर बूहला, व सराहकड में पहले ठोस कचरा व तरल प्रबन्धन के कार्य किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ठोस कचरा व तरल प्रबन्धन के कार्यों के लिये धनराशी स्वीकृत हो चुकी है और जल्दी ही इन पंचायातों में कार्य आरम्भ कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य शुरू करने की भी स्वीकृति जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता कार्य शैल्फ के अनुसार ही किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन पंचायातों में ग्राम सभा पुरी नहीं हुई हैं वह अगामी ग्राम सभा में सभी स्वच्छता के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करें।
कार्याशाला का संचाल जिला समन्वयक गोबिंद राणा व खण्ड समन्वयक अनिल पटियाल ने किया ।
बैठक में प्रधान अश्वनी कुमार- सराहकड़, कंज्याण- पवन कुमार, दाड़ी -मनोज कुमार, गसोता -सुरेन्द्र कुमार , काले अम्ब -संजीव कुमार, लम्ब्लू -स्नेहलता, दख्यार-कमला देवी, उप प्रधान- विक्रम सिंह-दख्यार, युद्धवीर सिंह-कंज्याण, वार्ड सदस् प्रताप सिंह, ऊषा देवी, सुषमा देवी, गुड्डो देवी, ओम प्रकाश, रमेश चंद, निशा शर्मा, नीतू देवी, बिमला देवी, केसरी देवी, दलेर सिंह, पिंकी देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी, जीवना, किण कुमारी, पंचायत सचिव संदीप कुमार, पवन कुमार, रजनी देवी, अजय कुमार, प्यार चंद, पुरूषोत्तम राम, अश्वनी कुमार, सहित खण्ड के अन्य कर्मचारी वर्ग शामिल था।
विनोद लखनपाल की याद में श्रद्धांजलि समारोह 2 फरवरी को
ऊना,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रसिद्ध साहित्यकार एवं सूचना एवं जन विभाग से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक विनोद लखनपाल की याद में रविवार 2 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे बचत भवन ऊना में हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जन कल्याण परिषद् व समाज धर्म संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलव है कि विनोद लखनपाल का निधन गत 12 जनवरी को हृदय गति रूक जाने से हो गया था।
पत्रकार सतीश चंदन को भ्राता शोक
ऊना,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रैस क्लब ऊना के वरिष्ठ पदाधिकारी व पत्रकार सतीश चंदन के बड़े भाई राकेश चंदन का शनिवार को अचानक निधन हो गया। राकेश चंदन की उनके निवास स्थान संतोषगढ़ में तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें बीबीएमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दिल का दौरा पडऩे की बात कही और नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया। पीजीआई ले जाते समय राकेश चंदन का रास्ते में ही निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 2 फरवरी को संतोषगढ़ में किया जाएगा। राकेश चंदन के निधन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद अनुराग ठाकुर, उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, पीसीसी सदस्य सतपाल रायजादा, पूर्व विधायक ओपी रत्न, पंडित राम नाथ शर्मा, प्रदेश भाजपा सहमीडिय़ा प्रभारी हरि ओम भनोट, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, विजय डोगरा, अविनाश कपिला, डा. केआर आर्य, जिलाधीश अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह, ऊना जनहित मोर्चा के प्रवक्ता राजीव भनोट, प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, डीपीआरओ गुरमीत बेदी, महामंत्री जितेंद्र कंवर, सलाहकार राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष सरोज मोदगिल, ओपी धीमान, रविंद्र तेजपाल, राजेश शर्मा बोबी, चंचल बाली, शभुप्रकाश, विजय शर्मा, राजन चब्बा, मुनीद्र अरोड़ा, अशोक चोपड़ा, राजन पुरी, राकेश मल्ली, अमित शर्मा, संदीप खड़वाल, विनोद कुमार, सोमनाथ मिंटू, लखवीर लक्खी, राजेश डढ़वाल, विशाल स्याल, विशाल शर्मा, विवेक, चंद्रमोहन, रविंद्र, मुकेश, सुधीर, विकास कौंडल, मनोहर लाल, मुकेश जसवाल, सत्यदेव शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार से गहरी संवेदनाए व्यक्त की है।
हरोली हलके के युवाओं के लिए जल्द आयोजित होगा रोजगार मेला: उद्योग मंत्री
- भाजपा ने हमेशा धर्म, जाति व क्षेत्रवाद की राजनीति करके लोगों को छला
ऊना,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि हरोली हलके में आने वाले दिनों में एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा जिसमें नामी गिरामी कंपनियां नगडोली से बाथड़ी तक के युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेंगी। रोजगार मेले में कानून व व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। ऐसे ही रोजगार मेले प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जायेंगे जिनमें उस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा। आज हरोली में युवा कांग्रेस मेलन में उमड़े हजारोंस युवाओं को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा युवाओं के कल्याण के लिए वीरभद्र सरकार प्रतिबद्ध है और युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास भत्ता सहित अनेक योजनाएं पूरी मुस्तैदी से क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पांच साल के शासन में हरोली के लिए क्या किया और कांग्रेस सरकार ने इस एक साल में हरोली हलके में क्या किया व अगले चार सालों में क्या करने जा रहे हैं, यह एजेंड़ा युवाओं के सामने रखने के लिए आज युवाओं का यह मेलन आयोजितस किया गया है। आगामी 2 मार्च को भी हरोली मेलन का आयोजन किया जायेगा।में ऐसे ही एक यूथ स मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि उन्होंने अपने तीनों चुनावों में कभी भी मतदाताओं से जाति, धर्म व इलाकावाद के नाम पर वोट नहीं मांगे जबकि भाजपा ने तीनों चुनावों में जाति, वर्ग और इलाकावाद के नाम पर लोगों को बांटने की कुचालें चलीं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा उन्होंने हर चुनाव में विकास व जनकल्याण के नाम पर वोट मांगे हैं और जनता ने उन्हें हर बार भरपूर समर्थन दिया है व भाजपा को लगातार जमीन सुंघाई है। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि धूमल शासन में हरोली हलके में नगडोली से बाथड़ी तक न कोई स्कूल अपग्रेड हुआ , न कोई नया टयूवबैल लगा। हरोली हलके में तब अराजकता , गुंडागर्दी का बोलवाला रहा। कानून व्यवस्था का जनाजा उठा रहा। हरोली हलके ने पांच साल सौतेलापन झेला लेकिन अब वीरभद्र सरकार में हरोली पर इनायतें बरसनी शुरू हुई हैं। मंत्री वीरभद्रमुकेश अग्रिहोत्री ने कहा मु सिंह इसी माह हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके सलोह में 122 करोड़ की ट्रिपल आईटी, सिंगा गांव में 200 करोड़ के फूड पार्क और पंडोगा में 112 करोड़ की लागत से नए औद्योगिक क्षेत्र सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सलोह में ट्रिपल आईटी के आने से इस गांव की तस्वीर बदल जायेगी और यह गांव एक खूबसूरत विकसित कस्बे में तब्दील हो जायेगा। हरोली विधानसभा क्षेत्र में जितने विकास के प्रोजेक्ट मंजूर करवाए गए हैं, उनके सबके दस्तावेज व स्वीकृति पत्र उनके पास मौजूद हैं और ये प्रोजेक्ट हरोली हलके की तस्वीर बदल डालेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कल ही हरोली में सचिवालय के निर्माण के लिए सरकार द्वारा 13 करोड़ 28 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं जिससे तमाम बड़े कार्यालय एक ही छत्त के नीचे आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में लुधियाणा के जमालपुर से बीबीएमबी की बिजली लाईंन लाई जा रही है जिससे हरोली हलके में हमेशा के लिए बिजली की दिक्कत दूर हो जायेगी। हरोली हलके में एक नई आईटीआई जल्दी ही खोली जायेगी। एक आईटीआई पहले ही पूबोवाल में खोली गई है। बहुत जल्दी बीटन कालेज में साईंस सहित सभी विषयों में कक्षाएं शुरू होंगी। कालेज के लिए नए पद स्वीकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कॉमनवैल्थ खेलों के दौरान जिस शैली के रैन शैल्टर बने थे, उसी तरह के रैन शैल्टर टाहलीवाल में बनाये जायेंगे। टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन 1 मार्च तक पहुंच जायेगी जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। अभी तक बद्दी - बरोटीवाला सहित प्रदेश की कोई भी औद्योगिक नगरी गैस पाईप लाईन से नहीं जुड़ी है और टाहलीवाल को सबसे पहले यह गौरव हासिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में चार एंबूलैँस निजी क्षेत्र से प्रदान की गई हैं और जल्दी ही हीरां गुरूद्वारा में भी निजी क्षेत्र से एंबूलैंस दी जायेगी। संतोषगढ़ मेंं भी खूबसूरत चौक बनेगा और डिवाईडर लगेगा। कांगढ़ में जलाशय का सौंदर्यकरण करके ट्रैक बनाया गया है और अब पूबोवाल जलाशय के सौंदर्यकरण के साथ उसके इर्द गिर्द भी ट्रैक बनाया जायेगा। हरोली में 11 करोड़ से भव्य अस्पताल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हरोली हलके में टूरिज्म के विकास के लिए 65 लाख मंजूर किए गए हैं। कांगढ़ में खूबसूरत टूरिस्ट रिसैप्शन सैंटर बनेगा। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि गांव व गरीब य एजेंडा है और इस एजेंडे को पूरी ताकत से अमलीजामाकी सेवा उनका मु पहनाया जा रहा है। गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इस अवसर पर उद्योग मी अग्रिहोत्री, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्षमंत्री की धर्मपत्नी प्रो. सि ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , जिला परिषद सदस्य अमनदीप मोनी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह, हथकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष शिव कुमार सैणी, खादी बोर्ड के निदेशक व गोंदपुर बुला के प्रधान सतीश बिट्टू, हरोली युवा कांग्रेस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, महासचिव राजन जसवाल, उपाध्यक्ष सुरेश अत्री, हरोली युवा कांग्रेस के ईंचार्ज संदीप अग्रिहोत्री, युवा बोर्ड के सदस्य दिनेश शर्मा , जिला युवा कांग्रेस सचिव सच ठाकुर, स ुमित शर्मा, बलराम पुरी , प्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कै. शक्ति, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जिला कुल्लू के सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस का आयोजन
कुल्लू ,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कुल्लू के सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्राम स्तर पर विकास कार्यों में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। यह जानकारी आज उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में दी। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला कुल्लू में स्वयं सहायता समूहों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से चालू वित वर्ष में 4 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत जिला में 133 स्वयं सहायता समूहों को 7 प्रतिशत ब्याज की सुविधा पर स्वरोजगारों को ऋण दिया जाएगा। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को स्वरोजगार प्राप्त करने वाले समूहों को उचित मार्ग दर्शन करके ऋण उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जिला के पांच विकास खण्डों में विकास कार्यों पर 27 करोड़ 74 लाख रूपये जनवरी माह के अंत तक खर्च किए गए हैं। मनरेगा के अंतर्गत जिला में 3392 विकास कार्य प्रगति पर है, जबकि 3059 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। मनरेगा के अंतर्गत अब तक 14 लाख 46 हजार कार्य दिवस अर्जित करवाए गए हैं तथा 905 परिवारों ने 100 दिन का रोजगार पूर्ण किया है। उपायुक्त ने खण्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को मनरेगा के अंतर्गत अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए प्रेरित करने को कहा और इस योजना में किसी प्रकार की धन की कमी नहीं है। उपायुक्त ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत जिला के 39 ग्राम पंचायतों को अब तक निर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया है तथा 48 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राईमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में शौचालय का निर्माण अब स्कूल प्रबन्धन कमेटी के माध्यम से किया जाएगा, ताकि स्कूलों को शीघ्र शौचालय सुविधा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त दण्डाधिकारी कुल्लू विनय सिंह ठाकुर, पीओ डीआरडीए संजीव धीमान, खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।