कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया
- अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शनिवार को शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन कार्यालयों के जिलाधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उन्हें शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने सोमवार को खासकर उन कार्यालयों का निरीक्षण किया जो प्रायवेट भवनों में संचालित हो रहे है। उन्होंने दोपहर 12 बजे राजीवनगर में संचालित जिला जनसम्पर्क कार्यालय, जिला आयुर्वेद, उद्यानिकी, श्रम, उपायुक्त सहकारिता, नगर निवेश और रेशम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और कलेक्टेªट की विभिन्न शाखाओं का का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक श्री आर0सी0सेन, श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी के अलावा 27 कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश उनके द्वारा संबंधितों को दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार भी साथ मौजूद थे।
वीडियो कांफ्रेसिंग तीन को
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा वीडियो कांफ्रसिंग के माध्यम से तीन फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से आहूत की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को समुचित जानकारियों सहित एनआईसी के वीडियो कांफे्रसिंग में नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
जागरूकता रैली का आयोजन आज
मातृृ शिशु के प्रति जनजागृृति लाने के उद्धेश्य से जागरूकता रैली का आयोजन दो फरवरी को जिला मुख्यालय पर किया गया है उक्त साइकिल रैली प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चैराहो पर पहुंचेगी। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने साइकिल रैली के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है उक्त रैली में स्कूली विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगणों के साथ-साथ अधिकारीगण भी शामिल हांेगे।
सचिव निलंबित
जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रूसल्लीसाहू के सचिव श्री बृृजमोहन विश्वकर्मा को आर्थिक अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री बृृजमोहन विश्वकर्मा का मुख्यालय जनपद पंचायत लटेरी नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन
आमजनों की मूलभूत समस्याओं और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभांवित करायें जाने के उद्धेश्य से फरवरी में जिले के सभी खण्ड मुख्यालयो पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है। शिविर नियत तिथि को प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जायेंगे। खण्ड स्तरीय शिविरों के आयोजन का जारी कार्यक्रम अनुसार पांच फरवरी को नटेरन में, छह को लटेरी, सात को ग्यारसपुर में, आठ को विदिशा में 11 को बासौदा में, 12 को कुरवाई में और 13 फरवरी को सिरोंज में आयोजित किए गए है।
माॅनिटरिंग कमेटी का गठन
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के अनुमोदन के उपरांत जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण समिति का गठन कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा किया जा चुका है। जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति के अध्यक्ष कलेक्टर स्वंय होंगे, सदस्य के रूप में स्थानीय सांसद एवं जिले की पांचो विधानसभाओं के विधायक के अलावा पुलिस अधीक्षक, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एल0मेघवाल, जनसम्पर्क अधिकारी श्री बी0डी0अहरवाल, जिला सूचना अधिकारी श्री एम0एल0अहिरवार होंगे वही समिति के सदस्य सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे होंगे।
दुर्घटना के एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी हैं जारी आदेश में उल्लेख है कि भोपाल की काॅलोनी ईदगाह हिल्स निवासी श्रीमती सरिता जैन की मृृत्यु ग्राम मानोरा में सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृृतिका के पति श्री संजीव जैन को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।