Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (01 फरवरी )

$
0
0
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने हट्टा मवेशी बाजार में मारा छापा
  • ठेकेदार हुआ मौके से फरार, 33 हजार 435 रु. की राशि की गई जप्त

किसानों एवं पशुपालकों से मवेशी बाजार में पशुओं की खरीदी-बिक्री के दौरान बाजार ठेकेदारों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पर म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने सख्त रूख अपना लिया है और छापामार शैली में मेवेशी बाजार का आकस्मिक निरीक्षण करने लगे है। लालबर्रा के मवेशी बाजार का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद उन्होंने  31 जनवरी 2014 को अचानक हट्टा के मवेशी बाजार में धावा बोल दिया। कृषि मंत्री श्री बिसेन को हट्टा के मवेशी बाजार में देखकर लालबर्रा बाजार की तरह यहां का बाजार ठेकेदार बृजेश कुमार बुरडे भी मौके से फरार हो गया। मौके पर चावड़ी(ठेकेदार के बैठने का स्थान) से तीन कटी हुई रसीद बुक और सात बिना कटी हुई रसीद बुक तथा 33 हजार 435 रु. की नगद राशि बरामद हुई। इस दौरान जांच में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2014 की तिथि में कुल 87 रसीदें पशुओं की खरीदी-बिक्री के शुल्क की काटी गई है, जिनकी राशि मात्र 3925 रु. होती है। इस प्रकार बाजार ठेकेदार द्वारा किसानों और पशु मालिकों से 29 हजार 510 रु. की अवैध वसूली किया जाना पाया गया है। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने चावड़ी से जप्त की गई राशि और कटी हुई एवं बिना कटी हुई रसीद बुक दो गवाहों के समक्ष हट्टा के थाना प्रभारी सुदर्शन टोप्पो के सुपुर्द कर दी। इस दौरान उन्होंनें किसानों एवं पशुपालकों से कहा कि वे मवेशी की खरीदी-बिक्री के दौरान शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि न दें। जो कोई भी ठेकेदार किसानों एवं पशुपालकों से अधिक राशि वसूल करेगा उसके खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा। उन्होंने किसानों एवं पशुपालकों से कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने वाले ठेकेदारों की शिकायत क्षेत्र के तहसीलदार, एस.डी.एम. एवं थाना प्रभारी को करें और शिकायत की एक प्रति उन्हें भी दें।  

कृषि मंत्री ने हट्टा के कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण
  • कन्या छात्रावास को 50 सीटर करने की घोषणा

म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 31 जनवरी 2014 की रात्री में हट्टा के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कृषि मंत्री श्री बिसेन को छात्राओं ने बताया कि यह छात्रावास मात्र 20 सीटर है। छात्रावास की क्षमता कम होने के कारण उनकी कुछ सहेलियों को छात्रावास मे प्रवेश नहीं मिला पाया है। छात्राओं ने कहा कि यदि इस छात्रावास को 50 सीटर कर दिया जाये तो अधिक बालिकाओं को इसमें प्रवेश मिल सकेगा और गरीब परिवारों की छात्राओं को शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। मंत्री श्री बिसेन ने छत्राओं की समस्या को सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि अगले शिक्षण सत्र से इस छात्रावास को 20 सीटर से बढ़ाकर 50 सीटर कर दिया जायेगा। इसके लिए शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी। मंत्री श्री बिसेन ने इस दौरान छात्राओं के पढ़ाई का स्तर पता करने के लिए उनसे कुछ सवाल भी पूछे तो छात्राओं ने भी सवालों के सही जवाब देकर बता दिया कि वे भी किसी से कम नहीं है। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका छात्रावास में मौजूद थी। छात्रावास में अंशकालिक दर पर कार्य करने वाली महिला पुष्पा बाई ने बताया कि उसे 4 माह से मानदेय नहीं मिला है। इस पर मंत्री श्री बिसेन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया है कि वे पुष्पा बाई को मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें। 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा का 3 फरवरी को बालाघाट आगमन

म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा का आगामी 03 फरवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। डॉ. शर्मा 03 फरवरी को दोपहर एक बजे रायपुर से बालाघाट पहुंचेंगें तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्री विश्राम बालाघाट में ही करेंगें। डॉ. 04 फरवरी को प्रात: 9 बजे बालाघाट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे रात्री 7.35 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें। 

32 ग्राम पंचायतों के लिए 33 प्रेरकों का चयन
  • चयन सूची पर 10 फरवरी तक दावे आपत्ति आमंत्रित

साक्षर भारत योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर संचालित प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र में स्वीकृत दो प्रेरकों के पद पर रिक्त एक-एक प्रेरक की नियुक्ति के लिए विकासखंड लोक शिक्षा समिति बालाघाट द्वारा 32 पंचायतों के लिए 33 प्रेरकों की चयन सूची जारी कर दी है। इस चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे अपने दावे-आपत्ति आगामी 10 फरवरी 2014 तक प्रस्तुत कर सकते है। एक से अधिक ग्राम पंचायतों में जिन आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है उन्हें किसी एक ग्राम पंचायत का चयन करना होगा। जिससे रिक्त पद पर मेरिट सूची के दूसरे क्रम के उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा। प्रेरक के लिए बालाघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत धनसुआ में रामेश्वर पारधी, चमरवाही में कमला उईके व रामेश्वर पारधी, सोनखार में अशोक कुमार उईके, बगदरा में धनवंता उईके, अमेड़ा में बबिता नागेन्द्र, रट्टा में झनकार सिंह मरावी, कुकड़ा में पुष्पा मर्सकोले, सुरवाही में संदीप तरवरे, आमगांव में प्रेमलता मदनकर, सकरी में सरोज बघेले, गुडरू में वंदना मरावी, टिटवा में रानू अर्जुनवार, मौरिया में रानू अर्जुनवार, भटेरा में संध्या सोनबिरसे, टेकाड़ी में सुजित ब्रम्हे, जागपुर में बबिता नागेन्द्र, भमोड़ी में प्रतिमा बोरकर, सेरवी में निर्मला टेकाम, चरेगांव में शिक्षा पाटिल, परासपानी में चितरंजन घरडे, परतापुर में हेमलता उईके, पादरीगंज में मिठ्ठनलाल टेकाम, पचपेढ़ी में मिठ्ठनलाल टेकाम, मोतेगांव में मंजूलता मेश्राम, बटुवा में मंजूलता मेश्राम, घुनाड़ी में राजेश कुमार टेकाम, गोंगलई में दिनेश बोम्बार्डे, देवरी में सरिता खांडेकर, चिचगांव में सुनीता बोम्बार्डे, नेवरगांव में मानसिंग मर्सकोले, लोहारा में मंजूलता मेश्राम तथा ग्राम पंचायत गड़दा में ज्ञानता घरडे का चयन किया गया है। इस चयन सूची पर यदि किसी को आपत्ति हो तो वे आगामी 10 फरवरी 2014 तक दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

21 से 23 फरवरी तक भारत निर्माण जनसूचना अभियान का आयोजन

पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार, भोपाल द्वारा आगामी 21 से 23 फरवरी 2014 तक बालाघाट में भारत निर्माण जन सूचना अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अपने स्टाल लगाकर जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी जनता को देंगें।

आदर्श आवासीय विद्यालय मलाजखंड में प्रवेश के लिए 20 फरवरी तक जमा होंगें आवेदन
शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में सत्र 2014-15  में कक्षा 6 वीं एवं 12 वीं विज्ञान में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2014 है। आवेदन पत्र नि:शुल्क है।

आई.ए.पी. योजना से पहुंच मार्ग, स्टापडेम निर्माण के 7 कार्यों के लिए 2.96 करोड़ रु. की मंजूर
भारत सरकार द्वारा आई.ए.पी. योजना के अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए उपलब्ध कराई गई राशि से कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने पहुंच मार्ग, स्टापडेम एवं काजवे निर्माण के 7 कार्यों के लिए 2 करोड़ 96 लाख 57 हजार रु. की राशि मंजूर की है। इन कार्यो को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कराया जायेगा। इन कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को एक करोड़ 77 लाख 94 हजार 200 रु. की राशि आबंटित कर दी गई है। आई.ए.पी. योजना से विकासखंड बिरसा की दड़ेकसा पंचायत के ग्राम मुंडा बस्ती में पहुंच मार्ग में काजवे कम स्टापडेम निर्माण के लिए 43 लाख 89 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार चौरिया पंचायत में पहुंच मार्ग पर काजवे कम स्टापडेम निर्माण के लिए 49 लाख 14 हजार रु., चौरिया पहुंच मार्ग में 3 नग पुलिया निर्माण के लिए 48 लाख 71 हजार रु., पी.डब्ल्यू.डी. मेन रोड से कोसमबेहरा पहुंच मार्ग पर 5 नग पुलियों के निर्माण के लिए 42 लाख 19 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। किरनापुर विकासखंड की कोसमारा पंचायत के भक्कूटोला ग्राम में पुरारनाला पर स्टापडेम निर्माण के लिए 47 लाख 55 हजार रु., लांजी विकासखंड की बेलगांव पंचायत में लोड़ामा नाले पर स्टापडेम निर्माण के लिए 37 लाख 9 हजार रु. तथा बीजागढ़ से हर्राडेही रोड पर बाक्स कल्वर्ट निर्माण के लिए 28 लाख रु. की राशि मंजूर की गई है। इन कार्यो को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कराया जायेगा। इन कार्यों के लिए निर्माण ऐजेंसी को प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ 77 लाख 94 हजर 200 रु. की राशि आबंटित की गई है। इन कार्यो को 30 जून 2014 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान करना होगा। 

जाति प्रमाण पत्र की प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने के निर्देश
प्रदेश सरकार की 100 दिवस की कार्ययोजना के अंतर्गत शासकीय शालाओं, छात्रावासों एवं आश्रमों के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र शालाओं के माध्यम से बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने आदिवासी विकास विभाग के संकुल प्राचार्यों, विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों एवं जनशिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे जाति प्रमाण पत्र का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें और प्रतिदिन की रिपोर्टिंग कंट्रोल रूम के दूरभाष नं.-07632-248405 पर करें। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिएआवास सहायता योजना
म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अपने गृह निवास से बाहर रहकर महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवास सहायता योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, जिला मुख्यालय, तहसील एवं विकासखंड मुख्यालय पर मकान किराये पर लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को आवास सहायता राशि प्रदान की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि आवास सहायता योजना में छात्र-छात्रा को अपने मकान मालिक को बैंक एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से करना होगा। इस योजना में आधार कार्ड आधारित बैंक खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना से राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जायेगी। प्रदेश के पांच बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में किराये का मकान लेकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दो हजार रु. प्रति विद्यार्थी, जिला मुख्यालय पर 1250 रु. प्रति विद्यार्थी एवं तहसील व विकासखंड स्तर पर एक हजर रु. प्रति विद्यार्थी की दर से आवास सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। यह योजना कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए लागू की गई है। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निर्धारित आय सीमा तक के पात्र विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट से प्राप्त किये जा सकते है। 

स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने प्रोत्साहन एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन

जिले में विकासखंड स्तर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा प्रोत्साहन एवं जागरूकता शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन कार्यक्रमों में युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शिवदास बैन ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट के कार्यालय परिसर में युवाओं के लिए प्रोत्साहन एवं जागरूकता शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार आगामी 11 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय कटंगी, 13 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय वारासिवनी तथा 25 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय लांजी में युवाओं के लिए प्रोत्साहन एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्वयं का उद्योग लगाने के इच्छुक युवक एवं युवतियों से अपील की गई है कि वे अपने निकटवर्ती स्थान पर लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठायें। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण संचालित करने की इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत विपत्तिग्रस्त महिलाओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण संचालित करने की इच्छुक अशासकीय संस्थाओं से कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा 5 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आर.एस. नाग ने बताया कि आवेदन ऐसी संस्थाएं ही कर सकेंगी जो शासन से मान्यता प्राप्त हो और एन.सी.व्ही.टी. से पंजीकृत हों अर्थात ऐसी प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा जारी डिग्री एवं प्रमाण पत्र शासकीय और अशासकीय सेवाओं में मान्य हों। आवेदन करने वाली संस्थाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटिशियन, कम्प्यूटर डिप्लोमा, शार्टहेण्ड, टायपिंग, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स, डी.एड. एवं बी.एड., आई.टी.आई. पाठयक्रम, हास्पिटालिटी, बैकिंग, होटल एवं इवेंट मैनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक जैसे प्रशिक्षण संचालित करने होंगे। संस्थाओं को प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का अनुबंध भी करना होगा। इच्छुक संस्थाओं को आवेदन के साथ प्रशिक्षण विषय के अनुसार निर्धारित शिक्षण शुल्क तथा हॉस्टल, भोजन आदि अन्य शुल्कों का विवरण भी देना होगा। एक से अधिक विषय में प्रशिक्षण देने की इच्छुक संस्थाओं को अलग-अलग आवेदन देना होगा। इच्छुक संस्थाएं आवेदन का प्रारूप तथा नियमों एंव शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी गौली मोहल्ला, डॉ. हरिनखेड़े के बाजू में बालाघाट से प्राप्त कर सकती हैं। 

प्रस्फुटन ग्राम बोलेगांव में किया गया नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

balaghat news
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोलेगांव के तत्वाधान में गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम बोलेगांव में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री प्रभु तिडके अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोलेगांव ने उपस्थित अतिथि एवं ग्रामीण जनों को कार्यक्रम का उद्देश्य बताया की कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में नशा से होने वाले दुष्परिणों से अवगत कराना तथा ग्राम को पूर्ण रूप से नशा मुक्त ग्राम बनाने एवं अपने ग्राम को पूर्ण रूप से समग्र ग्राम विकास के क्षेत्र में लाने हेतु रखा गया है ।उन्होने बताया कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कि विगत 3 वर्षो से मुख्यमंत्री जी के आओं बनाये अपना म.प्र. अभियान अन्तर्गत निर्धारित 09 बिन्दु सबके लिए शिक्षा, सबके लिए स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण, कुपोषण, हरियाली एवं पर्यावरण, परिवार नियोजन, कृषि को लाभ का धंधा बनाना आदि विषयों में कार्य कर रहीं है । उन्ही में से एक बिन्दु नशा मुक्ति भी है। कार्यक्रम में उपस्थित कुलदीप सिंह ठाकुर जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद ने अपने उदबोधन में बताया नशा से होने वाले दुष्परिणों के विषय में विस्तारपूर्वक ग्रामीणों को बताया एवं बताया कि आपको अपने ग्राम को नशा मुक्त करने से पहले अपने घरों से इस प्रकार की समस्या को दूर करना होगा, ताकि ग्राम में प्रचार-प्रसार के दौरान कोई आप पर उंगली न उठा सकें। यदि आपने अपने घर को उक्त विसंगती में लिप्त होने से बचा लिया तो आपका ग्राम स्वयं ही नशा से मुक्त हो जावेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री राकेश भटेरे ने अपने उद्बोधन में कहा की हमने अपने ग्राम को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है और इस क्षेत्र महिला नशा मुक्ति समिति बोलेगांव एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सतत कार्य कर रहीं है जिससे की ग्राम में शांति का माहौल बना है एवं ग्राम में अवेैध रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध भी है। जो कि हमारे भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है। हमे इस ओर सतत कार्य करते रहना है। श्री राकेश महोबिया विकासखंड समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद लांजी से नशा मुक्ति एवं जन अभियान परिषद के विभिन्न विषयों पर भी कार्य सतत कार्य करने हेतु कहा। श्री अमोल आसटकर जीवनदान सेवा समिति लाजी ने कार्यक्रम उर्जा संरक्षण विषय पर जोर डालते हुये ग्राम को सी.एफ.एल.युक्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश बापूरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री युवराज भटेरे, किलोर चंद बापूरे, टोपलाल धनोले, डॉ. रामप्रसाद ऐडे, अरविंद उके, मनीष उके, संतोष कालबेले, महेन्द्र लिल्हारे, श्रीमती मीराबाई चिले, सीता बाघमारे, प्रतीभा गनवीर, इमला मेहरकर, सायत्रा बावने, बायनाबाई रामटेके, श्री किशोर मेहरकर, ऐशुलाल बल्हारखेडे एवं ग्राम सुरक्षा समिति से श्री मुरली बडगैया, करूणा निधी महेश्वरे, रफीक खान, रिखीराम वघाडे, सत्येन्द्र सावरीया तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>