बिहार के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा के शिलान्यास होने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की भी शाखा खुलने की पहल शुरू हो गई है। बिहार सरकार भी चाहती है कि बीएचयू की शाखा बिहार में खुले। भाजपा के विधायक अवनीश सिंह कहते हैं कि वर्ष 2012 में उन्होंने इस मामले को विधानसभा में उठाया था। उनका कहना है कि वे अगले विधानसभा सत्र में भी इस मांग को उठाएंगे। उन्होंने बताया कि उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर बीएचयू पहल करे, तो राज्य सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ाएगी।
बीएचयू प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बिहार में शाखा खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीएचयू के कुलपति डॉ़ लालजी सिंह भी कहते हैं कि अगले महीने वे इस संदर्भ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से बात करेंगे।
उनका कहना है कि बिहार सरकार अगर इस ओर पहल करे तब विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर तुरंत कदम उठाएगा। बिहार के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही कहते हैं, "हम चाहते हैं कि बिहर में बीएचयू अपनी शाखा खोले। बिहार सरकार यहां हर प्रकार की सुविधाएं देगी।"उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एएमयू ने शाखा खोलने का प्रस्ताव बिहार सरकार को दिया था, उसी तरह बीएचयू को प्रस्ताव देना चाहिए।