बिहार के कैमूर जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने एक व्यवसायी से नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, भभुआ के प्रसिद्ध व्यवसायी और भभुआ नगर परिषद के अध्यक्ष अमरदेव सिंह के पुत्र बजरंगी पटेल दोपहर भभुअ-मोहनिया मार्ग के किनारे स्थित भारतीय स्टेट बैंक से नौ लाख रुपए निकालकर बैंक से निकल कर पैदल ही जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए दो की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने व्यवसायी के हाथ से रुपयों का भरा थैला लूटकर फरार हो गए।
भभुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।