कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को उत्तरी कर्नाटक के लोगों को क्षेत्र के एकीकृत विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष वित्तीय पैकेज देने का आश्वासन दिया। बेंगलुरू से करीब 650 किलोमीटर दूर यहां आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, "इस क्षेत्र के लोगों की सामाजिक आर्थिक विकास के लिए विशेष वित्तीय पैकेज देने की मांग को मैं केंद्र सरकार के सामने रखूंगी।"
रेल मंत्री और गुलबर्गा के सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय वित्त समिति से आंध्र प्रदेश के तेलंगाना और महाराष्ट्र के विदर्भ की ही तरह अपने क्षेत्र को भी विशेष वित्तीय पैकेज दिए जाने की आवाज उठाई थी। सोनिया ने उसी दिशा में यह आश्वासन दिया। केंद्र सरकार ने हाल ही में इस पिछड़े क्षेत्र के छह जिलों बीदर, बेल्लारी, गुलबर्गा, कोप्पल, रायचूर और यादगिर को एक संवैधानिक संशोधन के जरिए स्थानीय निवासियों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने की व्यवस्था करते हुए विशेष दर्जा प्रदान किया है।
मई 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए क्षेत्र के लोगों की सराहना करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत देते हुए लोगों ने विकास के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की भारतीय जनता पार्टी नीत 'भ्रष्टचार से ओतप्रोत'सरकार के कार्यकाल में लोग विकास से वंचित रहे। सोनिया ने कहा, "हमारी पार्टी में भरोसा जताकर लोगों ने हमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने का मौका दिया है।"