दरभंगा, आज दोपहर डॉ (प्रोफ़ेसर) विनोद कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद की अस्थियों को उनके परिवार द्वारा सिमरिया में गंगा घाट पर प्रवाहित किया गया। विदित हो कि डॉ चौधरी का निधन विगत 16.07.2023 को अचानक दरभंगा में उनके निवास-स्थान पर हो गया था। डॉ चौधरी मिथिला क्षेत्र में विगत 50 वर्षों से छात्र-राजनीति से लेकर प्रदेश-राजनीति तक सक्रिय रहे। पहले कॉंग्रेस और बाद में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता रहे डॉ चौधरी 2008 से 2014 तक दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे। मूलतः शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े रहकर वे डीन, सामाजिक संकाय सह विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पद से 2020 में सेवानिवृत्त हुए। वे विश्वविद्यालय सिंडिकेट में सरकार नामित सदस्य भी थे।
↧