मधुबनी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मांग किया है कि सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र खासकर मधुबनी जिला भयंकर सूखा के चपेट मे आ गया है किसान मजदूर त्राहि त्राहि कर रहें है इसलिए अविलंब मधुबनी जिले सहित सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र को सुखा क्षेत्र घोषित कर आवश्यक कदम उठाया जाय। प्रो झा ने कहा है मानसूनी बारिश बहुत ही कम इस वर्ष हुआ है जिससे किसानों का धान के विचरा तक झुलस गया है जो आप स्वयं भी जानते है धान की रोपाई जिले में नही के बराबर हुआ है जो कुछ भी रोपाई लोगों ने पटवन से किया है वह भी झुलस सा गया है यहां हालात इतना भयानक हो गया है की लोगों को पीने का पानी का भी संकट फिर से गहराने लगा है चापाकल पहले से ही पानी देना बन्द कर दिया था थोड़ा वर्षा जो इस महीने के शुरुआत में हुई उसके बाद से वर्षा नही हो सका है जुलाई माह समाप्त होने को है लेकिन वर्षा ऋतु भी समाप्ति की ओर ही अग्रसर प्रतीत होता है यदि एक सप्ताह में घनघोर वर्षा नही हुआ तो लोगो को जीना मुश्किल हो जाएगा सम्पूर्ण जिले के किसान आशा भरी नजर से सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे है मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं उन्हें रोजी रोजगार की घोर कमी महसूस हो रहा है यहां यह भी उल्लेखित करना आवश्यक लगता है की पिछले साल भी काफी कम वर्षा होने से लोगों को धान की फसल नही हो सका था सिर्फ डीजल अनुदान प्रति एकड़ साढ़े सात सौ रुपए से धान की खेती नही की जा सकती है। प्रो झा मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है की स्मपूर्ण मधुबनी जिले को सुखा क्षेत्र घोषित कर किसानों को कम से कम प्रति एकड़ पच्चीस पच्चीस हजार रुपए मुआवजा दे साथ ही वैकल्पिक खेती के लिए बीज एवम उर्वरक उपलब्ध कराई जाय साथ ही मजदूरों को भी काम की गारंटी योजना के तहत काम उपलब्ध कराई जय।
↧