इस कैंप में सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कामगार एवं अन्य स्थानीय व्यक्ति उपस्थित थे । मेगा कैंप द्वारा वहां उपस्थित सभी कामगारों एवं अन्य व्यक्तियों और जन प्रतिनिधियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं खासकर ई श्रम पोर्टल पर निबंधन, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना "2011"बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना "2008"एवं बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित सोलह (16) योजनाओं तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी योजनाओं का बुकलेट पैंफलेट भी सभी को उपलब्ध कराया गया । स्थानीय जनप्रतिनिधि अन्य वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में सैंकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सीएससी के माध्यम से अलग-अलग श्रमिको का लेबर कार्ड अप्रूव्ड किया गया, तथा ई श्रम, लेबर कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए कैंप में ही ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को विभागीय योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया ।
इसी क्रम में आज के इस मेगा कैंप का आयोजन रामपट्टी पंचायत में गोविंद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका, सिमरी पंचायत में हितेश कुमार भार्गव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली, सतघारा पंचायत में प्रेम कुमार साह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर, चिचरी कानून गो पंचायत में अनूप शंकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजनगर, पटवाड़ा दक्षिण पंचायत में संतोष कुमार पोद्दार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा, पटवाड़ा उत्तर पंचायत में चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर, पिलखवार पंचायत में अमित कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अंधराठाढी, करहिया पश्चिमी पंचायत में सिद्धार्थ कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हरलाखी एवं करहिया पूर्वी पंचायत में राजेश कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बाबूबरही के द्वारा करहिआ पूर्वी पंचायत में मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों के सहयोग से मेगा कैंप का आयोजन किया गया। तथा कैंप में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा स्थानीय लोगों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा पैंफलेट, बुकलेट आदि का वितरण किया गया । आज के इस मेगा कैंप में पिलखवार पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी, वार्ड सदस्य के रूप में मोo शाबीर एवं पंचायत समिति के सदस्य मोo अरमान उपस्थित रहें, चिचरी कानून गो पंचायत के मुखिया राम कुमारी देवी, श्रमिक-मधु देवी, हीरा देवी, भोगिंदर सहनी, ममता देवी उपस्थित रहें। सिमरी पंचायत के उप मुखिया छोटू जी तथा निर्माण श्रमिक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें है।