इनकी सात मांगें निम्न हैं :-
1). जयनगर शहर के बीच में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूर्व की तरह से संचालित किया जाय तथा जयनगर क्षेत्र के सभी पंचायतों में अवस्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र को नियमित चालू किया जाय
2). अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जयनगर अनुमंडल के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा संबंधी सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जाय
3). प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयनगर में 24 आवर (चौबीसों घण्टे) सेवा बहाल किया जाय
4). आशा कार्यकर्ताओं के सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सम्माजनक वार्ता की जाय
5). जयनगर के अन्दर अवैध तरीके से संचालित निजी किलनिक,अस्पताल, नर्सिंग होम, लैब, अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी को त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद कराया जाय
6). सभी सरकारी अस्पतालों में समुचित दवा की पूर्ण व्यवस्था किया जाय
7). सदर अस्पताल मधुबनी में वर्षों से कुंडली मार कर बैठे हुए प्रधान लिपिक वकील पूर्वे के चल एवं अचल संपत्ति की जांच कराई जाय।
इस मौके पर धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीपीएम के पूर्व जिला मंत्री सह किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य सह बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, कॉमरेड शिव कुमार यादव,देवधा ब्रांच के ब्रांच सचिव कॉमरेड अली हसन कॉमरेड श्याम प्रसाद गुप्ता, कॉमरेड उमा शंकर प्रसाद, कॉमरेड कृष्ण देव यादव, कॉमरेड मंजू देवी,कॉमरेड मंजूर आलम,मोहम्मद शकील, मोहम्मद ईसा अंसारी, मोहमद ईसा डीवाईएफआई के अतीश कुमार यादव, शंकर कुमार यादव ,श्री नारायण यादव के अलावे अन्य साथियों ने सम्बोधित किया।