Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 80439

मधुबनी : स्वास्थ्य संस्थानों में सुधार सहित पांच सूत्री मांग को लेकर भाकपा-माले ने दिया धरना

$
0
0

  • बंद सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों को चालू करने, 
  • प्राथमिक स्वास्थ्य और अनुमंडल अस्पताल में डाक्टरों का उपस्थिति
  • निजी क्लीनिकों का सेवा शुल्क एवं जाँच शुल्क निर्धारित करने
  • वर्षों से कुंडली मारकर बैठे डॉ. रवि भूषण प्रसाद एवं डॉ. कुमार रौनित को स्थानांतरण करने की मांग है शामिल

Cpi-ml-protest-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर में भाकपा माले, जयनगर प्रखंड कमिटी के द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े पांच सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर के समक्ष धरना दिया गया। सभा स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा है कि सरकार के द्वारा जनहित में स्वास्थ्य सुविधाएँ आम जनता को मुहैय्या कराने और निजी स्वास्थ्य संस्थानों के द्वारा आम जनता को किए जा रहे शोषण पर नियंत्रण के लिए लाखों रुपया खर्च किया जाता है, तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडल अस्पताल जयनगर में कई वर्षो से कुंडली मारकर बैठे डाक्टर रवि भूषण प्रसाद एवं डाक्टर कुमार रौनित स्वास्थ्य पदाधिकारियों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था अनियंत्रित और बहुत खराब हो चूका है। जिसके कारण आम लोगों को परेशानी और शोषण का शिकार होना पड़ता है, और सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी से पता चला कि ग्रामीण क्षेत्रों के कोरहिया और कमलाबाड़ी स्वास्थ्य उप केंद्र को छोड़ कर सभी उप स्वास्थ्य केंद्र बंद है, लेकिन कार्यरत कर्मियों से निजी स्वार्थ के कारण कागज पर ही चालू दिखा कर लाखों रुपये अवैध निकासी किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडल अस्पताल में दर्जनों कार्यरत डाक्टरों व कर्मियों से कुमार रोनित के द्वारा स्वार्थ सिद्ध कर अस्पताल में डाक्टरों का उपस्थिति कागज पर ही दर्शाया जाता है, तो दुसरी और निजी क्लीनिकों को संचालित कर रहे डाक्टरों के द्वारा सेवा शुल्क ₹600 समय सीमा 15  दिन के लिए लिया जाता है, जिस में अधिकांश डाक्टरों विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत हैं, जिसका हमारी पार्टी भाकपा-माले तीब्र निंदा करती है और सरकारी एवं गैर-सरकारी स्वास्थ्य  व्यवस्था में सुधार तथा व्यवस्थित करने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर के समक्ष धरना के माध्यम से पांच सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन मधुबनी के नाम द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समर्पित किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर से संचालित होने वाली जयनगर क्षेत्रों  के अंतर्गत वर्षो से बंद पड़े सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को चालू करें और सभी कर्मियों का नियमित उपस्थिति और जरूत के सभी प्रकार के दवाओं का व्यवस्था करने, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर एवं अनुमंडल अस्पताल में डाक्टरों और सभी कर्मियों का नियमित उपस्थिति और जरूत के सभी दवाओं का व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर एवं अनुमंडल अस्पताल में तीन वर्ष से उपर डॉ. कुमार रोनित और डॉ. रवि भूषण प्रसाद सहित सभी डाक्टरों और कर्मियों का स्थानंतरण करने, निजी क्लीनिकों को संचालित कर रहे डाक्टरों का सेवा शुल्क ₹200 समय एक महिना के लिए निर्धारत करने और अवैध स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने सहित एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जाँच सरकार के नियमानुसार शुल्क निर्धारित करने कि मांग है शामिल। यदि उपरोक्त मांगें पुरा नही होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आयोजित सभा को मुस्तफा तस्लीम, महेश्वर पासवान, फूलो देवी, रशीद अंसारी, यूनुस, शिवो देवी, भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर, शहर मंत्री श्रवण साह, मनोज सिंह, हसलेन, रवि कामत, रघु राम, रामदेव राम, पहाड़ी सदाय, देबू पासवान, दुर्गा देवी, रानी देवी, दाना देवी, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साह, समाजसेवी मनिष झा, दुल्लीपट्टी मुखिया प्रतिनिधि बिरेन्द्र यादव, मनोज यादव, गरभू सदाय, मंगल साह सहित अन्य साथियों ने संबोधित किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 80439

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>