Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : राजद सोशल जस्टिस से सोशल मीडिया तक

$
0
0
  • तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया मिट में जुटे प्रदेश भर के युवा

tejaswi yadav rjd
राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव अपनी माता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सोशल मीडिया के साथियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 2 फरवरी को की। पूर्व घोषित इस कार्यक्रम में सौ से अधिक फेसबुक से जुड़े साथी सम्मिलित हुए। इस दौरान राजनीतिक उद्देश्यों के लिए फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के उपयोग पर चर्चा हुई। इसमें शामिल हुए साथियों ने सोशल मीडिया की तकनीकी से लेकर प्रक्रिया, प्रभाव और इस्तेमाल पर जमकर चर्चा की। इस दौरान पटना के पत्रकार डॉ फिरोज मंसूरी ने तेजस्वी यादव के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि सोशल मीडिया को लेकर यह पहला प्रयोग हो रहा है। इसमें साथियों की भागीदारी बताती है कि आज के युवा नयी तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी के विविध माध्यमों को लेकर अधिक जागरूक और सजग है।

करीब तीन घंटे तक इस सोशल मीडिया मिट में तेजस्वी यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया एक कारगर हथियार है। इसका सही, तथ्यपरक और तर्क संगत इस्तेमाल कर हमें अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में काफी आसानी होगी। उन्होंने जनता के साथ अपने संवाद की निरंतरता पर बल देते हुए कहा कि हम चौपाल यात्रा करेंगे और गांवों के चौपालों में बैठकर पार्टी की नीति और कार्यक्रमों का प्रचार करेंगे। उन्होंने लालू यादव की संवाद शैली की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतर कम्युनिकेटर हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया की महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि आज पार्टियों के कुल बजट में से 5 से दस फीसदी सोशल मीडिया पर खर्च हो रहा है। हालांकि राजद इस मामले में अभी गरीब है।

इस दौरान राज्य भर से आए साथियों ने कहा कि सोशल मीडिया से जुड़े लोगों में से बड़ा तबका युवाओं का है। वह फेसबुक के माध्यम से अपनी बातों को लोगों के बीच रख रहे हैं और लोगों की प्रतिक्रिया भी उन पर आ रही है। इस आयोजन को लेकर नौकरशाहीडॉटइन के संपादक इर्शादुक हक का मानना है कि यह संवााद का बेहतर माध्यम है। राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया अब इस्तेमाल कर रहे हैं और भविष्य में इस क्षेत्र में विचार व बाजार की व्यापक संभावना है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>