Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 फ़रवरी )

$
0
0
भेड़ प्रजनन कैम्प 8 फरवरी को

धर्मशाला, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्र्तगत भेड़ पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों को नवीनतम व्यावसायिक प्रोद्यौगिकी के अतिरिक्त सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से 8 फरवरी को पशु औषधालय, गंगथ में भेड़ प्रजनन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन विजय कुमार ने बताया कि इस कैम्प में भेड़ पालन से जुड़े 500 से अधिक लोगों को भेड़ प्रजनन सम्बन्धी बारीकियों की जानकारी प्रदान की जायेगी । उन्होंने बताया कि वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कैम्प बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

पौंग बांध में बढ़ी विदेशी मेहमानों की संख्या

धर्मशाला, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । पौंग डैम में इस वर्ष मेहमान परिंदों की संख्या में गत वर्ष की अपेक्षा अब तक 5 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विदेशी मेहमानों की खास पसंद बन चुके इस बांध में इस साल जनवरी माह में की गई गणना के अनुसार 119 विभिन्न प्रजातियों के एक लाख 28 हजार विदेशी परिंदों की आमद देखी गई है। पिछले साल यह संख्या 1$23 लाख थी। यह जानकारी देते हुये सहायक वन अरण्यपाल देवेन्द्र सिंह डढवाल ने बताया कि इस गणना के लिये झील को 22 भागों में विभाजित कर वन विभाग के वाईल्ड लाईफ विंग द्वारा बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाईटी एवं वाईल्ड लाईफ इन्सटीटयूट ऑव इण्डिया तथा जूलोजिकल सर्वे ऑव इण्डिया के सौजन्य से इस कार्य को अंजाम दिया गया। दो दिनों तक चली इस गणना में नई प्रजातियों को खोजने एवं उनकी सही गणना के कार्य को पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि 1974 में बने इस 42 किलोमीटर लम्बे एवं 19 किलोमीटर चौड़े सरोवर में अब तक लगभग 418 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देखे जा चुके हैं। इस वर्ष की गणना में अब तक तकरीबन 43000 बार हैडेड गूज, 21500 नार्दन पिनटेल, 13,800 कॉमन टील, 10 हजार कॉमन पोर्च, 9 हजार कॉमन कूटस, 6100 टफड पोचार्ड, 5500 ग्रेट कारमोरांट, 2100 रूडी शेलडक तथा 1750 यूरेशियन विजन प्रजातियों के पक्षी देखे गये हैं। सर्दियों के मौसम में सरोवर के पानी में कमी होने तथा इनके मूल स्थानों की अपेक्षा इस स्थान पर अपेक्षाकृत इन पक्षियों के लिये अनुकूल मौसम होने के कारण इन्हें पनपने के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस दौरान पौंग बांध में कम पानी होने के कारण इन पक्षियों को अपने आहार के लिये जलजन्तु भी बहुतायत में उपलब्ध होते हैं। डढवाल ने बताया कि वर्ष 2010 में इस स्थान पर करीब 1 लाख 44 हजार, 2011 में 1 लाख 32 हजार तथा 2012 में 1 लाख 19 हजार विदेशी मेहमानों की आवक दर्ज की गई थी।  उन्होंने बताया कि फरवरी माह के अंत तक इन पक्षियों की संख्या में वृद्वि हो सकती है। इसके बाद मौसम में परिवर्तन होने पर यह विदेशी मेहमान अपने घरों की और कूच करना आरंभ कर देते हैं। 

लक्ष्य प्राप्ति के लिये अनुशासन का पालन आवश्यक : प्रेम कौशल

himachal news
हमीरपुर,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रारम्भिक शिक्षा बच्चों का आधार है। इस दौरान बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई, अनुशासन और समय का अनुपालन करना सीखते हैं तथा भविष्य में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं। यह उद्गार मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशल ने आज राजकीय माडल प्राथमिक पाठशाला डेरा परोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किये।  उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त करने के  लिये अपने गुरूजनों का सम्मान करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पद्र्धा का युग है प्रत्येक विद्यार्थी को हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कि खेलों से बौद्धिक  विकास के साथ स्वस्थ शारीरिक विकास होता है। उन्होंने अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को बाल्य काल में ही अच्छे संस्कार देकर उन्हें सुमार्ग पर चलने की शिक्षा पर बल दें।      इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये मण्डी समिति अध्यक्ष ने 5100 रूपये दिये। इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के मुख्याध्यापक कुसम कपूर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों को ब्यौरा प्रस्तुत किया ।  इस मौके पर कांगड़ा केन्द्रिय सहकारी भूमि विकास बैंक के निदेशक रोशन लाल, अशोक कुमार बीडीसी सदस्य ,  ब्लाक कांग्रेस उपाध्याक्ष श्याम लाल भाटिया, ईंटक जिला उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर, उपप्रधान ग्राम पंचायत बलोह गजराज सिंह, प्रधान कैंहरवीं तिलक राज, महिला कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष ऊषा बनियाल, युवा कांग्रेस सचिव सुरजीत , जगदीश रागड़ा सेवादल के किशोरी लाल, सीएचटी किशोरी लाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
    
उत्कृष्ठ कार्यों के पुरस्कार लिये 7 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित 

हमीरपुर,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 के तहत उत्कृष्ठ कार्यों के लिये प्रदेश के मूल व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। आवेदन कर्ता अपने अपने आवेदन- पत्र 7 फरवरी तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय जमा करवा सकते हैं।  यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, कंठ चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिये कार्य कर रहे प्रदेश के मूल व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 लागू की गई है। उन्होंने जिला के उन व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं जिन्होंने गत पांच वर्षों में स्वास्थ्य शिक्षा , खेल , सामाजिक सेवा तथा कला व संस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं।  उन्होंने आवेदकों से आग्रह किया है कि वे अपने आवेदन पत्र पूर्ण विवरण सहित निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये निदेशक, महिला एवं बाल विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

रोजगार मेले में 549 बेरोजगार युवाओं का चयन  
  • 24 कंपनियों ने लिए साक्षात्कार, 2166 युवाओं ने करवाया पंजीकरण
  • युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास : सुखविंद्र

himachal news
हमीरपुर,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नादौन में श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 549 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। इसमें करीब 2166 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया गया। मेले में 24 विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। रोजगार मेले का शुभारंभ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने किया गया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है, इस के लिए रोजगार मेलों का आयोजन नियमित तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  किसी भी राष्ट्र के विकास में युवा शक्ति की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि युवा शक्ति का सकारात्मक उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के अतिरिक्त उन्हें स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए भी हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि मेहनत का कोई भी विकल्प नहीं है तथा किसी भी कंपनी या क्षेत्र में काम मिलने पर मेहनत के साथ डटे रहें तभी उनका कैरियर आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि नादौन क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला भी लगाया जाएगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगा इससे गरीब तथा निर्धन लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नादौन में मिनी सचिवालय का निर्माण करना प्रस्तावित है इसमें एक ही छत में सभी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे ताकि लोगों को सरकारी कार्य करवाने में आसानी हो सके।उन्होंने कहा कि नादौन शहर के लिए पेयजल योजना के लिए औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं ताकि नादौन शहर में पेयजल की बेहतर सुविधा लोगों को मिल सके। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि नादौन के बूहनी तथा मझयार स्कूलों को भी स्तरोन्नत किया गया है। अंब से नादौन तथा धर्मशाला के लिए रेलवे लाइन के सर्वे के लिए मंजूरी मिल चुकी है।   इस अवसर पर महासचिव सुनील बिट्टू ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए नादौन में रोजगार मेला आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।   इस अवसर पर एससीएसटी सेल के समन्वयक सुरेश कुमार, जिलाध्यक्ष नरेश लखनपाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम चंद पठानिया, ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष रीना देवी, एसटीए के निदेशक भरत भूषण, एपीएमसी के सदस्य सुनील बिट्टू, उपप्रधान सुशील शीलू, गुज्जर कल्याण बोर्ड के सदस्य अमीन चौहान, कृषक सलाहाकार समिति के बलबीर संधू, पवन शर्मा, पार्षद मोती जोशी, बलदेव चौधरी, युकां अध्यक्ष डिंपल कटोच सहित तहसीलदार वीरेंद्र शर्मा, श्रम एवं रोजगार विभाग में प्लेसमेंट काआर्डिनेटर केके शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कुल्लू में लगभग 3200 युवाओं को मंजूर हुआ कौशल विकास भत्ता
  • 16 से 35 वर्ष तक के युवा भत्ते के लिए कर सकते हैं आवेदन
  • जिला में इस वित वर्ष के लिए किया गया है चार करोड़ का प्रावधान

कुल्लू  ,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर और अन्य क्षेत्रों की मांग तथा बदलती परिस्थितियों के अनुसार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। ऐसी परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए युवाओं का प्रशिक्षित व हुनरमंद होना जरूरी है। प्रशिक्षित युवाओं के लिए जहां, उद्योग व अन्य क्षेत्रों में रोजगार के भरपूर अवसर मौजूद हैं, वहीं इनके हुनरमंद हाथ स्वरोजगार का जरिया भी बन सकते हैं। इसीलिए प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास पर जोर दे रही है। इसके लिए बड़े पैमाने पर व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास भत्ता देने का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया है, ताकि प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद पाकर बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्गों के युवाओं तक पहुंचाने के लिए कई पारंपरिक व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्यों को भी इस योजना में शामिल किया है। बढ़ई, मिस्त्री, लोहार व कई अन्य पारंपरिक व्यवसायों के प्रशिक्षण के लिए भी कौशल विकास भत्ता मिल सकता है। कौशल विकास भत्ता योजना से युवाओं को दो साल तक आर्थिक मदद तो मिलेगी ही, साथ ही वे व्यावसायिक रूप से दक्ष भी होंगे। प्रदेश भर में लाखों युवा इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।   जिला रोजगार अधिकारी हरि राम ने बताया कि इस वित वर्ष में कुल्लू जिला के युवाओं के लिए कौशल विकास भत्ता योजना के तहत चार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। जिला में अभी तक लगभग 3200 युवाओं को कौशल विकास भत्ता मंजूर हो चुका है। इनमें से अधिकांश युवाओं के बैंक खातों में धनराशि का हस्तांतरण शुरू कर दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि किसी मान्यता प्राप्त प्राशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 16 से 35 वर्ष तक के युवा कौशल विकास भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं। कौशल विकास भत्ते के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है, लेकिन पारंपरिक व्यवसायों जैसे बढ़ई, लोहार, मिस्त्री इत्यादि के लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गई है। आवेदक बेरोजगार होना चाहिए तथा उसके परिवार की सालाना आय दो लाख रूपये से कम होनी चाहिए। इस योजना के तहत पात्र युवाओं को दो वर्षों तक प्रतिमाह 1000 रूपये का भत्ता मिलेगा। चालीस प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले युवाओं के लिए यह भत्ता प्रतिमाह 1500 रूपये निर्धारित किया गया है।  इस प्रकार प्रदेश सरकार की कौशल विकास भत्ता योजना बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। इस योजना की मदद से वे अपने कौशल का विकास करके रोजगार व स्वरोजगार की बेहतर संभावनाएं तलाश सकते हैं। 

उपमंडल कार्यालयों में करें बिजली बिल की शिकायत: एसई

कुल्लू  ,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कुल्लू जिला के कुछ भागों में बिजली के भारी भरकम बिलों को लेकर आ रहीं शिकायतों का हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने कड़ा नोटिस लिया है। बिजली बोर्ड लिमिटेड वृत्त कुल्लू के अधीक्षण अभियंता प्रवेश ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर उन्हें बिल को लेकर कोई शिकायत है तो वे संबंधित विद्युत उपमंडल कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। प्रवेश ठाकुर ने बताया कि बिल बनाने व बांटने का कार्य निजी संस्थाओं से करवाया जा रहा है। इसलिए बिलों में गलती की आशंका बनी रहती है। उपमंडल कार्यालयों में उपभोक्ताओं की लिखित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। ठाकुर ने बताया कि लिखित शिकायतों पर बिल गलत पाए जाने के बाद उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सरचार्ज नहीं लिया जाएगा। 

बागवानी के गुर सीखने 45 किसान भ्रमण पर रवाना

himachal news
ऊना, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  ऊना जिला के उप निदेशक बागवानी डा0 मोहिन्दर राणा ने आज यहां बताया कि ऊना जिला से 45 किसानों का एक दल पांच दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण हेतु भेजा गया है जिसमें जिला की 21 महिलाएं एवं 24 पुरूष षामिल हैं ।  यह दल हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय-हिसार, राष्ट्रीय डेयरी संस्थान करनाल, बागवानी अनुसंधान केन्द्र उच्चानी एव घरौंदा हरियाणा के प्रगतिशील किसानों व बागवानों से संपर्क करके आधुनिक सब्जी उत्पादन फ ल एवं फू ल उत्पादन आदि का अध्ययन करेंगे । इस अध्ययन भ्रमण के दौरान किसानों को विभिन्न बागवानी संबन्धी जानकारियों प्रदान की जाएगी तथा चंडीगढ़ में रोज गार्डन, पिन्जौर गार्डन तथा यादवेन्दर नर्सरी का भ्रमण भी करवाया जायेगा । इस अध्ययन भ्रमण पर उधान विभाग 600/-रूपये प्रति किसान प्रति दिन के हिसाब सुविधा प्रदान कर रहा है तथा कुल 1.20 लाख रूपये व्यय बागवानी मिशन से किया जाएगा । इस दल का नेतृत्व श्री अश्वनी कुमार एवं श्री धर्मसिंह उद्यान प्रसार अधिकारी ऊना कर रहे हैं । 

जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 6 फरवरी से बाथू में 

ऊना, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला स्तरीय 25वीं हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 6 व 7 फरवरी को इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू में करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संघ के प्रधान एवं जिला परिषद् सदस्य अमनदीप मोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ओंकार शर्मा, सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश एग्रो पैकेजिंग निगम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 17 टीमें तथा महिला वर्ग में 10 टीमें भाग लेंगी। जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिटटू ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे एवं विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने प्रतिभागी टीमों से आह्वान किया है कि 5 फरवरी उनके आवेदन निर्धारित प्रारूप पर संघ के महासचिव मुनीश राणा के पास जमा हो जाने चाहिए ताकि टूर्नामेंट के मुकाबलों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सके। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>