मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत विवाह समारोह आज
- नीमच में 15 जोडे परिणय सूत्र में बंधेगें
नीमच, 03 फरवरी 2014.मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत आज 4 फरवरी 2014 को नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 परिसर में सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के मार्गदर्षन में आयोजित इस विवाह सम्मेलन में 15 निर्धन कन्याएं नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेष करेगीं। जनपद पंचायत नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.सिसौदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एक जनवरी 2014 से सामुहिक विवाह एंव निकाह करने वाली कन्याआंे को गृहस्थी स्थापना के लिए 16 हजार रूपये, कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुषहाली के लिए पाॅच वर्ष तक के लिए सावधि जमा 6 हजार रूपये तथा सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजक को 3 हजार रूपये की राषि प्रदान की जाएगी। सम्मेलन में जन प्रतिनिधिगण एवं प्रषासनिक अधिकारी भी वर-वधुओं को आर्षिवाद प्रदान करेंगे। कलेक्टर श्री नरवाल ने आयोजकों को सम्मेलन में सभी आष्यक प्रबंध सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए है।
सम्भागायुक्त श्री पाण्डेय 5 व 6 फरवरी को नीमच में
- विकास एंव निर्माण कार्यो का करेगें निरीक्षण
नीमच, 03 फरवरी 2014.सम्भागायुक्त उज्जैन,सम्भाग उज्जैन श्री अरूण पाण्डेय 5 फरवरी 2014 को दोपहर 12 बजे नीमच आयेगें और 12.30 बजे से नगरीय क्षेत्र में निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेगें। श्री पाण्डेय दोपहर 2.45 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में जनप्रतिनिधियों और आमजनों से भेंट करने के बाद अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट में 100 दिवसीय कार्य योजना संबंधी बैठक लेगें। वे कलेक्ट्रेट में शाम 5 बजे पत्रकारवार्ता करने के बाद 5.30 बजे से विभिन्न जिला कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेगें। सम्भागायुक्त श्री पाण्डेय 6 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे भादवामाता में निर्माण कार्यो का निरीक्षण, 11.30 बजे से 1.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के पष्चात् मंदसौर के लिए प्रस्थान करेगें। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने सभी जिला अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ 5 फरवरी 2014 को अपरान्ह 3 बजे 100 दिवसीय कार्य योजना की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए है।