कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के एक 19 वर्षीय छात्र की मारपीट के बाद हुई मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। राहुल ने छात्रों के एक समूह से कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को इस संबंध में चिट्ठी लिखेंगे।अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जे. टी. तागम ने बताया, "हमने राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपा, तथा उन्होंने गृह मंत्री तक इस मामले को ले जाने का आश्वासन दिया।"
अरुणाचल प्रदेश के एक कांग्रेसी विधायक नीदो पवित्रा के बेटे निडो तानिया की दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में निडो की पोशाक को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद कथित तौर पर दो दुकानदारों द्वारा बुरी तरह पिटाई किए जाने से 30 जनवरी को मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता बिनालक्ष्मी नेपराम ने भी छात्रों के साथ राहुल गांधी से मुलाकात की।
छात्रों ने जहां मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर कई नेताओं से मुलाकात की, वहीं निडो के लिए न्याय की मांग करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया। जीसस एंड मैरी कॉलेज में पहले वर्ष के छात्र मोहन मुखुटी ने कहा, "जो कुछ हुआ बहुत ही दुखद है। दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई संतोषजनक नहीं है।"